Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)
“बिंदु रूप की प्रैक्टिस”
मीठे-मीठे बच्चे किसके सामने बैठे हो? और क्या होकर बैठे हो? बाप तो तुम बच्चों को बिन्दी रूप बनाने आये हैं । मैं आत्मा बिन्दु रूप हूँ । बिन्दी कितनी छोटी होती है और बाप भी कितना छोटा है । इतनी छोटी सी बात भी तुम बच्चों की बुद्धि में नहीं आती है? बाप तो बच्चों के सामने ही है । दूर नहीं । दूर हुई चीज को भूल जाते हो । जो चीज सामने ही रहती है उस चीज को भूलना यह तुम बच्चों को तो शोभा नहीं देता है । अगर बच्चे बिन्दी को ही भूल जायेंगे तो बोलो किस आधार पर चलेंगे? आत्मा के ही तो आधार से शरीर भी चलता है । मैं आत्मा हूँ यह नशा होना चाहिये कि मैं बिन्दु-बिन्दु की ही संतान हूँ । संतान कहने से ही स्नेह में आ जाते हैं । तो आज तुम बच्चों को बिन्दु रूप में स्थित होने की प्रैक्टिस करायें? मैं आत्मा हूँ, इसमें तो भूलने की ही आवश्यकता नहीं रहती है । जैसे मुझ बाप को भूलने की जरूरत पड़ती है? हाँ परिचय देने के लिये तो जरुर बोलना पड़ता है कि मेरा नाम रूप, गुण, कर्तव्य क्या है । और मैं फिर कब आता हूँ? किस तन में आता हूँ? तुम बच्चों को ही अपना परिचय देता हूँ । तो क्या बाप अपने परिचय को भूल जाते हैं? बच्चे उस स्थिति में एक सेकेण्ड भी नहीं रह सकते हैं? तो क्या अपने नाम रूप देश को भी भूल जाते हैं? यह पहली-पहली बात है जो कि तुम सभी को बताते हो कि मैं आत्मा हूँ ना कि शरीर । जब आत्मा होकर बिठाते हो तभी उनको फिर शरीर भी भूलता है । अगर आत्मा होकर नहीं बिठाते हो तो क्या फिर देह सहित देह के सभी सम्बन्ध भूल जाते । जब उनको भुलाते हो तो क्या अपने शरीर से न्यारा होकर, जो न्यारा बाप है, उनकी याद में नहीं बैठ सकते हो?
अब सब बच्चे अपने को आत्मा समझ कर बैठो, सामने किसको देखें? आत्माओं के बाप को । इस स्थिति में रहने से व्यक्त से न्यारे होकर अव्यक्त स्थिति में रह सकेंगे । मैं आत्मा बिन्दु रूप हूँ, क्या यह याद नहीं आता है? बिन्दी रूप होकर बैठना नहीं आता? ऐसे ही अभ्यास को बढ़ाते जाओगे तो एक सेकेण्ड तो क्या कितने ही घंटों इसी अवस्था में स्थित होकर इस अवस्था का रस ले सकते हो । इसी अवस्था में स्थित रहने से फिर बोलने की जरूरत ही नहीं रहेगी । बिन्दु होकर बैठना कोई जड़ अवस्था नहीं है । जैसे बीज में सारा पेड़ समाया हुआ है वैसे ही मुझ आत्मा में बाप की याद समाई हुई है? ऐसे होकर बैठने से सब रसनायें आयेंगी । और साथ ही यह भी नशा होगा कि हम किसके सामने बैठे हैं! बाप हमको भी अपने साथ कहाँ ले जा रहे हैं! बाप तुम बच्चों को अकेला नहीं छोड़ता है । जो बाप का और तुम बच्चों का घर है, वहाँ पर साथ में ही लेकर जायेंगे । सब इकट्ठा चलने ही है । आत्मा समझकर फिर शरीर में आकर कर्म भी करना है । परन्तु कर्म करते हुये भी न्यारा और प्यारा होकर रहना है । बाप भी तुम बच्चों को देखते हैं । देखते हुए भी तो बाप न्यारा और प्यारा है ना ।
बिंदु रूप की प्रैक्टिस
प्रश्न 1: मीठे बच्चे, किसके सामने बैठे हो और क्या होकर बैठे हो? उत्तर: हम बाप के सामने आत्मा बनकर बैठे हैं।
प्रश्न 2: बाप तुम बच्चों को क्या बनाने आए हैं? उत्तर: बाप हमें बिंदु रूप में स्थित होने का अभ्यास कराने आए हैं।
प्रश्न 3: बिंदु कितनी छोटी होती है, और बाप का स्वरूप कैसा है? उत्तर: बिंदु बहुत छोटी होती है, और बाप भी उतना ही छोटा है।
प्रश्न 4: बिंदु को भूलने से क्या स्थिति होती है? उत्तर: बिंदु को भूलने से आत्मा की स्थिति कमजोर हो जाती है, और जीवन में स्थिरता नहीं रहती।
प्रश्न 5: आत्मा और बाप का संबंध क्या है? उत्तर: आत्मा बिंदु रूप है और बाप भी बिंदु स्वरूप है। हम बिंदु के ही बच्चे हैं।
प्रश्न 6: बिंदु रूप में स्थित होने से क्या अनुभव होता है? उत्तर: बिंदु रूप में स्थित होने से अव्यक्त स्थिति का अनुभव होता है, और बाप की याद से शक्ति और आनंद मिलता है।
प्रश्न 7: बिंदु रूप में रहने का अभ्यास कैसे बढ़ेगा? उत्तर: नियमित अभ्यास से बिंदु रूप में कई घंटों तक स्थित होकर रस लिया जा सकता है।
प्रश्न 8: कर्म करते हुए आत्मा को कैसी स्थिति में रहना चाहिए? उत्तर: कर्म करते हुए आत्मा को न्यारा और प्यारा रहना चाहिए, जैसे बाप की स्थिति है।
प्रश्न 9: बाप बच्चों को कहां लेकर जाते हैं? उत्तर: बाप सभी बच्चों को साथ में अपने घर ले जाते हैं।
प्रश्न 10: बिंदु रूप में बैठने का नशा क्या है? उत्तर: बिंदु रूप में बैठने का नशा है कि हम आत्मा बाप के सामने हैं और बाप हमें साथ ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बिंदु रूप, आत्मा का स्वरूप, बापदादा, बिंदु प्रैक्टिस, आत्मा का अनुभव, अव्यक्त स्थिति, आत्मा-बाप का संबंध, आध्यात्मिक अभ्यास, दिव्य याद, बिंदु रूप साधना, आत्मिक स्थिति, आत्मा और शरीर, न्यारा और प्यारा, बाप का ज्ञान, आध्यात्मिक परिवर्तन, बिंदु ध्यान, आत्मा का घर, बापदादा का संदेश, दिव्य अनुभव, कर्म और न्यारा रहना, आत्मा की पहचान, आत्मिक यात्रा, बिंदु स्वरूप ध्यान, दिव्य नशा.
Point form, form of the soul, BapDada, point practice, experience of the soul, Avyakt stage, relationship between the soul and the Father, spiritual practice, divine remembrance, point form sadhana, soullike stage, soul and body, detached and loved, knowledge of the Father, spiritual transformation, point meditation, home of the soul, message of BapDada, divine experience, karma and remaining detached, recognition of the soul, spiritual journey, point form meditation, divine intoxication.