Avyakta Murli”29-10-1970

YouTube player

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

दीपमाला का सच्चा रहस्य” 

आज बापदादा दीपमाला देख रहे हैं । यह दीपों की माला है ना । लोग दीपमाला मनाते हैं, बापदादा दीपमाला देख रहे हैं । दीपक कौन से अच्छे लगते हैं? जो दीप अखण्ड और अटल होता है, जिसका घृत कभी खुटता नहीं, वही अखण्ड जलता है । अपने को ऐसा दीपक समझते हो? ऐसे दीपकों की यादगार माला है । अपने को माला के बीच चमकता हुआ दीपक समझते हो? ऐसे समझते हो कि हमारा यादगार आज मना रहे हैं । दीपमाला के दिन दो बातें विशेष ध्यान पर रखनी होती है । दीपमाला पर किन बातों का ध्यान रखते हैं? (सफाई रखते हैं, नया चोपड़ा बनाते हैं) परन्तु लक्ष्य क्या रखते हैं? कमाई का । उस लक्ष्य को लेकर सफाई भी करते हैं । तो सफाई भी सभी प्रकार से करना है और कमाई का लक्ष्य भी बुद्धि में रखना है । यह सफाई और कमाई का दोनों कार्य आप सभी ने किया है? अपने आप से संतुष्ट हो? जब कमाई है तो सफाई तो ज़रूर होगी ना । इन दोनों बातों में संतुष्टता होना आवश्यक है । लेकिन यह संतुष्टता आएगी उनको जो सदैव दिव्यगुणों का आह्वान करते रहेंगे । जितना जो आह्वान करेंगे उतना इन दोनों में सदा सन्तुष्ट रहेंगे । जितना-जितना दिव्यगुणों का आह्वान करते जायेंगे उतना अवगुण आहुति रूप में ख़त्म होते जायेंगे । फिर क्या होगा? नए संस्कारों के नए वस्त्र धारण करेंगे । अभी आत्मा ने नए संस्कारों रूपी नए वस्त्र धारण किये हैं कि कभी-कभी पुराने वस्त्रों से प्रीत होने के कारण वह भी धारण करते हैं । जब मरजीवा बने, नया जन्म, नए संस्कारों को भी धारण किया फिर पुराने संस्कार रूपी वस्त्रों को कभी क्यों धारण कर लेते? क्या पुराने वस्त्र अति प्रिय लगते हैं? जो चीज़ बाप को प्रिय नहीं वह बच्चों को प्रिय क्यों? आज तक जो कमज़ोरी, कमियाँ, निर्बलता, कोमलता रही हुई है वह सभी पुराने खाते आज से समाप्त करना, यही दीपमाला मनाना है । अल्पकाल के लिए नहीं, लेकिन सदाकाल के लिए और सर्व रूपों से समाप्त करना, यह है दीपावली मनाना । दीपावली को ताजपोशी का दिवस कहते हैं । आज आप सभी के कौन सी ताजपोशी मनाई है? ताजपोशी के दिन क्या किया जाता है? राज सिंहासन का समारोह कब देखा है? स्मृति आती है । कितनी बार देखा होगा? अनेक बार । दिन प्रतिदिन ऐसे अनुभव करेंगे जैसे इस जन्म में प्रत्यक्ष देखी हुई बातें स्पष्ट रूप में इमर्ज रहती है । वैसे भविष्य राजाई के संस्कार जो आत्मा में समाये हुए हैं वह जैसे कल की देखी बात है । ऐसा अनुभव करते रहेंगे । ऐसे प्रत्यक्ष रूप में अनुभव करेंगे । इससे समझना अब हम अपने सम्पूर्ण स्थिति और अपने राज्य के समीप पहुँच गए हैं । सतयुगी संस्कार सोचने वा स्मृति में लाने से नहीं, लेकिन स्वतः ही और स्पष्ट रीति जीवन में आते रहेंगे । इस दुनिया में रहते हुए भी नयनों में सतयुगी नज़ारे दिखाई देंगे न सिर्फ इतना लेकिन अपना भविष्य स्वरुप जो धारण करना है वह भी आँखों के आगे बार-बार स्पष्ट दिखाई देगा । बस अभी –अभी यह छोड़ा, वह सजा-सजाया चोला धारण करना है ऐसे अनुभव करते रहेंगे । इस संगमयुग पर ही सतयुगी स्वरुप का अनुभव करेंगे । पुरुषार्थ और प्रालब्ध दोनों रूपों से हरेक को प्रत्यक्ष देखेंगे । तो आज दीपावली के दिन दिव्यगुणों का आव्हान करना है । अभी फिर भी मुख से निकलता है कि हाँ कल्प पहले यह किया होगा । लेकिन पीछे यह शब्द बदल जायेंगे । इस कल्प की बात हो जाएगी । 5000 वर्ष की बात इतनी स्पष्ट स्मृति में आएगी जैसे कल की । जैसे साइंस के साधन से दूर की चीज़ भी समीप और स्पष्ट दिखाई पड़ती है । जिसको दूरबीन कहते हैं । तो आप का तीसरा नेत्र कल्प पहले की बातें समीप और स्पष्ट देखेगा वा अनुभव करेगा । तो पुराने संस्कारों की चौपडियों को फिर से भूल से भी नहीं देखना । पुराने संस्कारों का चोला फिर-फिर धारण नहीं करना, नवीनता को धारण करना । यही आज के दिन का मन्त्र है । रत्नजड़ित चोला छोड़ जड़जड़ीभूत चोले से प्रीत नहीं लगाना । सदैव बुद्धि में बापदादा की स्मृति व निशाना और आनेवाले राज्य के नज़ारें, नयनों में और मुख में सदैव बापदादा का नाम हो । इसको कहते हैं बापदादा के अति स्नेही और समीप रत्न । सभी ने श्रेष्ठ और समीप रत्न बनने का दांव लगाया है या जो भी मिले वह अच्छा? अगर इस बात में संतुष्ट रहे तो सम्पूर्ण नहीं बन सकेंगे । इसलिए सदैव यह दांव लगाओ कि हम विजयी और सम्पूर्ण बनकर ही दिखायेंगे । कमज़ोरी के शब्द समाप्त । करेंगे, हो ही जायेगा, पुरुषार्थ कर रहे हैं, यह शब्द भी न निकले । करके ही दिखायेंगे, बनकर ही दिखायेंगे । यह है निश्चयबुद्धि विजयी रत्नों के बोल । और वह है कमानधारी बच्चों का बोल । बनना है स्वदर्शनचक्रधारी लेकिन बन जाते हैं कमानधारी । कई सोचते हैं कोई तो वह भी बनेंगे ना । इस बात में दयालू न बनो । कोई तो बनेंगे इसलिए हम ही बन जाएँ । ऐसे बनने वाले बहुत हैं ।

दीपमाला का सच्चा रहस्य

प्रश्न 1: दीपमाला किसका प्रतीक है?
उत्तर: दीपमाला आत्माओं की अखंड और अटल स्थिति का प्रतीक है।

प्रश्न 2: दीपक को अखंड जलाने के लिए क्या आवश्यक है?
उत्तर: घृत (तेल) कभी समाप्त न हो, अर्थात् आत्मा में दिव्यगुणों की निरंतरता बनी रहे।

प्रश्न 3: दीपावली के दिन किन दो बातों पर विशेष ध्यान दिया जाता है?
उत्तर: सफाई और कमाई—अर्थात् आत्मा को शुद्ध करना और दिव्य गुणों को धारण करना।

प्रश्न 4: दिव्य गुणों का आह्वान करने से क्या लाभ होता है?
उत्तर: अवगुणों की आहुति होती है और आत्मा नए संस्कारों रूपी नए वस्त्र धारण करती है।

प्रश्न 5: आत्मा को पुराने संस्कार क्यों नहीं धारण करने चाहिए?
उत्तर: क्योंकि जो चीज बाप को प्रिय नहीं, वह बच्चों को भी प्रिय नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न 6: दीपावली को ताजपोशी का दिवस क्यों कहा जाता है?
उत्तर: क्योंकि यह आत्मा के राजसिंहासन पर बैठने की यादगार है, अर्थात् आत्मसत्ता की स्थिति को प्राप्त करने का दिवस।

प्रश्न 7: सत्य युग के संस्कार जीवन में कब स्पष्ट होंगे?
उत्तर: जब आत्मा संगमयुग में अपने श्रेष्ठ स्वरूप को अनुभव करेगी और सतयुगी गुणों को धारण करेगी।

प्रश्न 8: संकल्प और वाणी में कौन से शब्द नहीं आने चाहिए?
उत्तर: “करेंगे,” “हो ही जाएगा,” “पुरुषार्थ कर रहे हैं”—इसके स्थान पर दृढ़ संकल्प होना चाहिए कि “करके ही दिखाएँगे।”

प्रश्न 9: दीपावली का सच्चा रहस्य क्या है?
उत्तर: पुरानी चौपड़ी (संस्कार) को पूरी तरह मिटाकर दिव्यता और श्रेष्ठता को धारण करना।

प्रश्न 10: आत्मा को सदा कौन सी तीन बातें स्मृति में रखनी चाहिए?
उत्तर: बापदादा की याद, आत्मा का दिव्य स्वरूप, और भविष्य के राज्य की स्पष्ट अनुभूति।

दीपमाला, दीपावली, आध्यात्मिक दीपमाला, बापदादा, आत्मा का प्रकाश, दिव्य गुण, अखंड ज्योति, आत्मा की सफाई, आत्मा की कमाई, नए संस्कार, स्वदर्शन चक्र, दिव्यता, सतयुगी संस्कार, ताजपोशी, आध्यात्मिक परिवर्तन, विजयी आत्मा, संगमयुग, बाप की याद, दिव्य अनुभूति, स्वराज्य, आत्मा का उत्थान, श्रेष्ठ आत्मा, योग और पुरुषार्थ, आध्यात्मिक जागरण, आत्मा का सच्चा दीपक, दिव्यता का अनुभव

Sign of a fool, Flawless soul, Master knowledgeful, Spiritual power, Spiritual awakening, Teachings of Bapdada, Perfection of the soul, Spiritual intoxication, Power of the soul, Spirituality, Spiritual limits, Purushaarth, Soul’s upliftment, Facing problems, Spiritual condition, Soul’s light, Power and bravery, Protection from carelessness, Power of silence, Joyful soul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *