Avyakta Murli”04-12-1972

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player

महावीर आत्माओं की रूहानी ड्रिल

इस समय सभी कहां बैठे हो? साकारी दुनिया में बैठे हो वा आकारी दुनिया में बैठे हो? आकारी दुनिया में, इस साकार दुनिया के आकर्षण से परे अपने को अनुभव करते हो वा आकारी रूप में स्थित होते साकारी दुनिया की कोई भी आकर्षण अपनी तरफ आकर्षित नहीं करती है? साकारी दुनिया के भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षण से एक सेकेण्ड में अपने को न्यारा और बाप का प्यारा बना सकते हो? कर्म करते हुये कर्मबंधनों से परे, बंधनयुक्त से बंधनमुक्त स्थिति अनुभव करते हो? अभी-अभी आप रूहानी महावीर महावीरनियों को डायरेक्शन मिले कि शरीर से परे अशरीरी, आत्म- अभिमानी, बंधनमुक्त, योगयुक्त बन जाओ; तो एक सेकेण्ड में स्थित हो सकते हो? जैसे हठयोगी अपने श्वास को जितना समय चाहें उतना समय रोक सकते हैं। आप सहज योगी, स्वत: योगी, सदा योगी, कर्म योगी, श्रेष्ठ योगी अपने संकल्प को, श्वास को प्राणेश्वर बाप के ज्ञान के आधार पर जो संकल्प, जैसा संकल्प जितना समय करना चाहो उतना समय उसी संकल्प में स्थित हो सकते हो? अभी-अभी शुद्ध संकल्प में रमण करना, अभी-अभी एक संकल्प में स्थित होना – यह प्रैक्टिस सहज कर सकते हो? जैसे स्थूल में चलते-चलते अपने को जहां चाहें रोक सकते हो। अचल, अडोल स्थिति का जो गायन है वह किन्हों का है? तुम महावीर-महावीरनियां श्रीमत पर चलने वाले श्रेष्ठ आत्मायें हो ना। श्रीमत के सिवायय् और सभी मतें समाप्त हो गई ना। कोई और मत वार तो नहीं करती? मनमत भी वार न करे। शास्त्रवादियों की मतें, गुरूओं की मत, कलियुगी संबंधियों की मत – यह तो समाप्त हो ही गई। लेकिन मनमत अर्थात् अपनी अल्पज्ञ आत्मा के संस्कारों के अनुसार संकल्प उत्पन्न होता है और उस संकल्प को वाणी वा कर्म तक भी लाते हैं; तो उसको क्या कहेंगे? इसको श्रीमत कहेंगे? वा व्यर्थ संकल्पों की उत्पत्ति को श्रीमत कहेंगे? तो श्रीमत पर चलने वाले एक संकल्प भी मनमत वा आत्माओं के मत अर्थात् परमत पर नहीं कर सकते। स्थिति की स्पीड तेज न होने कारण कुछ न कुछ श्रीमत में मनमत वा परमत मिक्स होती है। जैसे स्थूल कार चलाते हो, पैट्रोल के अंदर अगर ज़रा भी कुछ किचड़ा मिक्स हो जाता, रिफाइन नहीं होता है तो स्पीड नहीं पकड़ेगी। ऐसे ही यहां भी स्पीड नहीं बढ़ती। चेक करो वा कराओ कि कहीं मिक्स तो नहीं है? यह मिक्स, फिक्स होने नहीं देती, डगमग होती रहती है। श्रेष्ठ आत्माएं, पद्मापद्म भाग्यशाली आत्माएं एक कदम भी पद्मों की कमाई के बिना नहीं गंवाते हैं। रूहानी ड्रिल आती है ना। अभी-अभी निराकारी, अभी-अभी आकारी, अभी-अभी साकारी कर्मयोगी। देरी नहीं लगनी चाहिए। जैसे साकार रूप अपना है वैसे ही निराकारी, आकारी रूप भी अपना ही है ना। अपनी चीज़ को अपनाना, उसमें देरी क्या? पराई चीज़ को अपनाने में कुछ समय लगेगा, सोच चलेगा लेकिन यह तो अपना ही असली स्वरूप है। जैसे स्थूल चोले को कर्त्तव्य के प्रमाण धारण करते हो और उतार देते हो, वैसे ही इस साकार देह रूपी चोले को कर्त्तव्य के प्रमाण धारण किया और न्यारा हुआ। लेकिन जैसे स्थूल वस्त्र भी अगर टाइट होते हैं तो सहज उतरते नहीं हैं, ऐसे ही अगर आत्मा का यह देह रूपी वस्त्र देह के, दुनिया के, माया के आकर्षण में टाइट अर्थात् खिंचा हुआ है तो सरल उतरेगा नहीं अर्थात् सहज न्यारा नहीं हो सकेंगे। समय लग जाता है। थकावट होती है। कोई भी कार्य जब सम्भव नहीं होता है तो थकावट वा परेशानी हो ही जाती है। परेशानी कभी एक ठिकाने टिकने नहीं देती। तो यह भक्ति का भटकना क्यों शुरू हुआ? जब आत्मा इस शरीर रूपी चोले को धारण करने और न्यारे होने में असमर्थ हो गई। यह देह का भान अपने तरफ खैंच गया तब परेशान होकर भटकना शुरू किया। लेकिन अब आप सभी श्रेष्ठ आत्माएं इस शरीर के आकर्षण से परे एक सेकेण्ड में हो सकते हो, ऐसी प्रैक्टिस है? प्रैक्टिस की परीक्षा का समय कौन-सा होता है? जब कर्मभोग का जोर होता है। कर्मेन्द्रियां बिल्कुल कर्मभोग के वश अपने तरफ आकर्षण करें, जिसको कहा जाता है बहुत दर्द है। कहते हैं ना – बहुत दर्द है, इसलिये थोड़ा भूल गई। लेकिन यह तो टग ऑफ वार ( Tug of War; रस्सा-कशी) का समय है, ऐसे समय कर्मभोग को कर्मयोग मे परिवर्तन करने वाले, साक्षी हो कर्मेन्द्रियों को भोगवाने वाले जो होते हैं, उनको ही अष्ट रत्न कहा जाता है, जो ऐसे समय विजयी बन दिखाते हैं। क्योंकि अष्ट रत्नों में सदैव अष्ट शक्तियां कायम रहती हैं। ऐसे अष्ट ही भक्तों को अल्पकाल की शक्तियों का वरदान देने वाले इष्ट बनते हैं।

ऐसे अष्ट भुजाधारी अर्थात् अष्ट शक्ति सम्पन्न, शक्ति रूप महावीर- महावीरनियां, एक सेकेण्ड में संकल्प को कंट्रोल करने में सर्वश्रेष्ठ आत्माएं, सर्व आत्माओं को बाप का परिचय दिलाने वाली आत्माएं, बिछुड़ी हुई आत्माओं को बाप से मिलाने वाली आत्माएं, प्यासी आत्माओं को सदाकाल के लिये तृत्प करने वाली आत्माएं, बंधनमुक्त, योगयुक्त, युक्तियुक्त, जीवनमुक्त आत्माओं को याद-प्यार और नमस्ते।

मेला अर्थात् मिलन। यहां अंतिम मेला कौन-सा होगा? संगम की बात सुनाओ। कर्मातीत अवस्था भी तब होगी जब पहले मेला होगा। बाप के संस्कार, बाप के गुण, बाप के कर्त्तव्य की स्पीड और बाप के अव्यक्त निराकारी स्थिति की स्टेज – सभी में समानता का मेला लगेगा। जब आत्माएं बाप की समानता के मेले को मनावेंगी तब जय-जयकार होगी, विनाश के समीप आवेंगे। बाप की समानता ही विनाश को समीप लावेगी। मेला लगने के बाद क्या होता है? अति शांति। तो आत्माएं भी मेला मनावेंगी, फिर वानप्रस्थ में चली जावेंगी। वानप्रस्थ कहो अथवा कर्मातीत कहो, लेकिन पहले यह मेला होगा।

महावीर आत्माओं की रूहानी ड्रिल – प्रश्नोत्तर

1. सभी आत्माएं इस समय कहाँ स्थित हैं?

  • आकारी दुनिया में, साकारी दुनिया के आकर्षण से परे।

2. महावीर आत्माओं की विशेषता क्या है?

  • वे एक सेकंड में बंधनयुक्त से बंधनमुक्त स्थिति में जा सकते हैं।

3. श्रीमत पर चलने का सही अर्थ क्या है?

  • मनमत और परमत को छोड़कर केवल बाप की मत को अपनाना।

4. आत्मा की स्थिति की स्पीड तेज क्यों नहीं होती?

  • जब श्रीमत में मनमत या परमत मिल जाती है तो स्पीड धीमी हो जाती है।

5. महावीर आत्माओं को अपनी स्थिति की कैसी ड्रिल करनी चाहिए?

  • अभी-अभी निराकारी, अभी-अभी आकारी, अभी-अभी साकारी कर्मयोगी बनना।

6. शरीर के आकर्षण से परे जाने में देरी क्यों होती है?

  • जब आत्मा देह, दुनिया और माया के आकर्षण में बंधी होती है, तो वह सहज न्यारी नहीं हो पाती।

7. रूहानी प्रैक्टिस की परीक्षा कब होती है?

  • जब कर्मभोग का ज़ोर होता है और कर्मेन्द्रियाँ आकर्षण पैदा करती हैं।

8. अष्ट रत्न किसे कहा जाता है?

  • वे आत्माएँ जो कठिन समय में भी संकल्पों को नियंत्रित कर कर्मयोगी स्थिति में रहती हैं।

9. अंतिम मेला क्या होगा?

  • जब आत्माएँ बाप के समान बनेंगी, तब विनाश समीप आएगा।

10. बाप की समानता का क्या प्रभाव पड़ेगा?

  • इससे दुनिया में परिवर्तन आएगा और आत्माएँ वानप्रस्थ (कर्मातीत) स्थिति में चली जाएँगी।

यह प्रश्नोत्तर अभ्यास आत्मा की रूहानी ड्रिल को सशक्त बनाने और महावीर आत्माओं की विशेषताओं को समझने में सहायक होगा।

महावीर आत्मा, रूहानी ड्रिल, आत्म-अभिमान, अशरीरी स्थिति, योगयुक्त जीवन, बंधनमुक्त आत्मा, सहज योग, कर्म योग, श्रीमत, मनमत परमत, आत्मा की स्पीड, रूहानी प्रैक्टिस, संकल्प शक्ति, कर्मातीत अवस्था, अष्ट रत्न, शक्ति सम्पन्न आत्माएं, बाप समान बनना, आत्मा का असली स्वरूप, योगबल, आत्मिक स्थिति, संगमयुग, बापदादा का मिलन, अडोल स्थिति, अति शांति, रूहानी मेला, आत्मिक अनुभूति, आध्यात्मिक जागृति, देह से न्यारा, भक्ति से शक्ति, आत्मा का सत्य स्वरू

Mahavir soul, spiritual drill, self-respect, bodiless state, yogic life, bondage-free soul, Sahaja Yoga, Karma Yoga, Shrimat, Manmat Paramat, speed of the soul, spiritual practice, power of thought, karmateet state, eight gems, powerful souls, becoming equal to the Father, true form of the soul, power of yoga, spiritual state, Confluence Age, meeting with BapDada, unshakeable state, extreme peace, spiritual fair, spiritual experience, spiritual Awakening, detachment from the body, power through devotion, true form of soul.