Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)
कमजोरियों का समाप्ति समारोह करने वाले ही तीव्र पुरुषार्थी है
अपने को एवररेडी समझते हो? जो एवररेडी होंगे, उन्हों का प्रैक्टिकल स्वरूप एवर हैप्पी होगा। कोई भी परिस्थिति रूपी पेपर वा प्राकृतिक आपदा द्वारा आया हुआ पेपर वा कोई भी शारीरिक कर्म भोग रूपी पेपर आवे, तो भी सभी प्रकार के पेपर्स में फुल पास वा अच्छी मार्क्स में पास होंगे – ऐसे अपने को एवररेडी समझते हो? अथवा एवररेडी की निशानी जो एवर हैप्पी है, वह अनुभव करते हो? अपना इन्तजाम ऐसा किया है जो किस घड़ी में भी कोई पेपर हो जाये तो तैयारी हो? ऐसे एवररेडी हो? आप श्रेष्ठ आत्माओं के लिए, आप लोगों द्वारा जो अन्य आत्माएं नंबरवार वर्सा पाने वाली हैं उन्हों के लिए बाकी थोड़ा-सा समय रहा हुआ है। समय की रफ्तार तेज है। जैसे समय किसके लिए भी रूकावट में रूकता नहीं, चलता ही रहता है। वैसे ही अपने आपसे पूछो कि स्वयं भी कोई माया के रूकावट में रूकते तो नहीं हो? कोई भी माया के सूक्ष्म वा स्थूल विघ्न आते हैं वा माया का वार होता है तो एक सेकेण्ड में अपनी श्रेष्ठ शान में स्थित होंगे तो माया दुश्मन पर निशाना भी ठीक रहेगा, अगर श्रेष्ठ शान नहीं तो निशाना ना लगने के कारण परेशान हो जावेंगे। अभी परेशानी होती है? अगर अब तक किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो अन्य आत्माओं की परेशानी को कैसे मिटावेंगे? परेशानियों को मिटाने वाले हो वा स्वयं भी परेशान होने वाले हो? जैसे जो भी भट्ठी करते हो तो उसका समाप्ति-समारोह वा परिवर्तन-समारोह मनाते हो। तो यह जो बेहद की भट्ठी चल रही है उसमें कमजोरियों की समाप्ति का समारोह वा परिवर्तन-समारोह कब मनावेंगे? इसकी कोई फिक्स डेट है? ड्रामा करावेगा? ड्रामा तो सर्व आत्माओं का पुरानी दुनिया से समाप्ति-समारोह करावेगा लेकिन आप तीव्र पुरुषार्थी श्रेष्ठ आत्माओं को तो पहले ही कमजो- रियों के समाप्ति समारोह को मनाना है ना। कि आप भी अन्य आत्माओं के साथ अन्त में करेंगे? जैसे और सेमीनार आदि करते हो, उसकी डेट फिक्स करते हो, उसी प्रमाण तैयारी करते हो और उस कार्य को सफल कर सम्पन्न करते हो। ऐसे यह कमियों को मिटाने की सेमीनार की डेट फिक्स नहीं हो सकती? यह सेमीनार होना सम्भव है? जैसे कोई यज्ञ रचते हैं तो बीच-बीच में आहुति तो डालते ही रहते हैं। लेकिन अन्त में सभी मिल कर सम्पूर्ण आहुति डालते हैं तो क्या ऐसे सभी आपस में मिल कर सम्पूर्ण आहुति डाल सकते हैं? सर्व कमजोरियों को स्वाहा नहीं कर सकते हो? जब तक सभी मिलकर के सम्पूर्ण आहुति नहीं डालेंगे तो सारे विश्व का वायुमण्डल वा सर्व आत्माओं की वृतियां वा वायब्रेशन परिवर्तन में कैसे आवेंगे? और जो आप सभी ने जिम्मेवारी ली है विश्व-परिवर्तन की वा विश्व नव निर्माण की, वह कैसे होगी? तो अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए वा अपने कार्य को पूरा सम्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण आहुति ही डालनी पड़ेगी। इसके लिए अपने को एवररेडी बनाने के लिए कौन-सी युक्ति अपनाओ जो सहज ही कमजोरियों से मुक्ति हो जाये? युक्तियां तो बहुत मिली हैं, फिर भी आज और युक्ति बता रहे हैं। सबसे ज्यादा यादगार किसके बनते हैं? और अनेक प्रकार के यादगार किसके बनते हैं? बाप के वा बच्चों के? बाप की यादगार का एक ही रूप बनता है लेकिन आप लोगों के अर्थात् श्रेष्ठ आत्माओं के अनेक रूप और रीति-रस्म के अनुसार बने हुये हैं। आप श्रेष्ठ आत्माओं के भिन्न-भिन्न कर्म का भी यादगार बना हुआ है। तो जबकि बाप से भी ज्यादा अनेक प्रकार के यादगार बने हुए हैं, वह कैसे? आपके प्रैक्टिकल श्रेष्ठ कर्म के, श्रेष्ठ स्थिति के ही यादगार बने हैं ना। तो जो भी संकल्प वा कर्म करते हो वा वचन बोलते हो, उस हर वचन और कर्म को चेक करो कि वह वचन वा बोल ऐसा है जो हमारी यादगार बने? यादगार वह कर्म वा बोल होते हैं जो याद में रह कर के करते हो। जैसे कोई चीज़ गाड़ी जाती है, जैसे झण्डे को गाड़ते हो ना अर्थात् फाउंडेशन डालते हो। कहते हैं – इस चीज़ को अच्छी तरह से गाड़ लेना। ऐसे ही याद से किये हुये कर्म सदा के लिये यादगार बन जाता है। जैसे कोई चीज़ दुनिया के आगे रखनी होती है तो कितनी सुन्दर और स्पष्ट बनाई जाती है! साधारण चीज़ को किसी के आगे नहीं रखेंगे। कोई विशेषता होती है तब किसी के आगे रखी जाती है। तुम्हारे यह अभी के हर कर्म वा हर बोल विश्व के आगे यादगार के रूप में आने वाले हैं। ऐसा अटेन्शन रखते हुये व ऐसी स्मृति रखते हुये हर कर्म वा बोल बोलो जो कि यादगार बनने के योग्य हो। अगर यादगार बनने के योग्य नहीं है तो वह कर्म नहीं करो – यह स्मृति सदा रखो। जो व्यर्थ संकल्प वा व्यर्थ बोल वा साधारण कर्म होते हैं, उनका यादगार बनेगा क्या? यादगार बनने के लिये याद में रह कर कर्म करो। जैसे बाप को देखो कि याद में रहते हुये कर्म करने से ही कर्म आज आप सभी के दिल में यादगार बन गया है ना। ऐसे ही अपने कर्मों को भी विश्व के सामने यादगार रूप बनाओ। यह तो सहज है ना। जबकि निश्चय है कि यह सभी अनेक प्रकार के यादगार हमारे ही हैं; तो किये हुये अनेक बार के श्रेष्ठ कर्म वा यादगार स्वरूप अब फिर से रिपीट करने में मुश्किल होती है क्या? कल्प-कल्प के किये हुये को सिर्फ रिपीट करना है। तो मास्टर त्रिकालदर्शा बन अपने कल्प पहले के यादगार को सामने रख फिर से सिर्फ रिपीट करो। इस स्मृति के पुरूषार्थ में सदा रहते आये हो। तो अब क्या मुश्किल है? माया अब तक भी इस स्मृति में ताला लगाती है क्या? जब ताला लग जाता है तो क्या बना देती है? बेताला। सभी के ताले खोलने वाले भी बेताले बन जाते हैं। यह स्मृति को ताला क्यों लगता है? अपने लक्क को भूल जाते हो तो लॉक लग जाता है। अगर लक्क को देखो तो कब भी लॉक नहीं लग सकता है। तो लॉक की चाबी कौनसी है? अपने आपको लक्की समझो। लवली भी हो और लक्की भी हो। अगर लक्क को भूलकर के सिर्फ लवली बनते हो, तो भी अधूरे रह जाते हो। लवली भी हूँ और लक्की भी हूँ – यह दोनों ही स्मृति में रहने से कब माया का लॉक नहीं लग सकता। इसलिये अपने कल्प पहले के यादगारों को फिर से याद में रह कर रिपीट करें। अब भी देखो अगर कोई यादगार युक्तियुक्त नहीं बनाते हैं तो ऐसे यादगार को देख कर संकल्प आवेगा कि यह युक्तियुक्त नहीं बना हुआ है। कोई देवियों वा शक्तियों का चित्र युक्तियुक्त नहीं बनाते हैं तो देखते हुए सभी को संकल्प आता है कि यह ठीक नहीं है। ऐसे ही, अपने कर्मों को देखो, अपने हर समय के रूप वा रूहाब को देखो कि इस समय के मेरे रूप और रूहाब का यादगार क्या बनेगा? क्या युक्तियुक्त यादगार बनेगा? जब युक्तियुक्त यादगार चित्र होता है तो उस चित्र की भी कितनी वैल्यु होती है। तो ऐसे देखो हमारे हर समय के हर चरित्र की वैल्यु है? अगर नहीं तो यादगार चित्र भी वैल्युएबल भले नहीं बन सकता। समझा? तो ऐसा समय समीप आ गया है जो आपके हर संकल्प के चरित्र रूप में यादगार बनेंगे, आपके एक-एक बोल सर्व आत्माओं के मुख से गायन होंगे। तो अपने को ऐसे पूजनीय और गायन योग्य समझ कर हर कर्म करें। अच्छा।
हर कर्म याद में रह सदा यादगार बनाने वाले लवली और लक्की सितारों को बाप-दादा का यादप्यार और नमस्ते।
कमजोरियों का समाप्ति समारोह करने वाले ही तीव्र पुरुषार्थी हैं
प्रश्न 1: एवररेडी आत्मा की पहचान क्या है?
उत्तर: एवररेडी आत्मा हर परिस्थिति में एवर हैप्पी रहती है और हर प्रकार के पेपर में पास होती है।
प्रश्न 2: समय की गति से हमें क्या सीखना चाहिए?
उत्तर: जैसे समय रुकता नहीं, वैसे ही हमें भी माया की रुकावटों में नहीं रुकना चाहिए।
प्रश्न 3: माया पर विजय पाने के लिए क्या करना आवश्यक है?
उत्तर: श्रेष्ठ शान में स्थित रहना आवश्यक है, ताकि माया पर सही निशाना लगाया जा सके।
प्रश्न 4: क्या कमजोरियों की समाप्ति का कोई निश्चित समय है?
उत्तर: तीव्र पुरुषार्थियों को स्वयं अपनी कमजोरियों का समाप्ति समारोह पहले मनाना चाहिए, न कि अंतिम समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
प्रश्न 5: संकल्पों और कर्मों को कैसे श्रेष्ठ बनाया जा सकता है?
उत्तर: हर संकल्प, बोल और कर्म को ऐसा बनाएं जो यादगार बन सके, क्योंकि याद में किए गए कर्म ही स्थायी रहते हैं।
प्रश्न 6: विश्व परिवर्तन के लिए हमारी क्या जिम्मेदारी है?
उत्तर: सभी आत्माओं के वायुमंडल और वाइब्रेशन को परिवर्तित करने के लिए हमें अपनी कमजोरियों को समाप्त करके पूर्ण आहुति डालनी होगी।
प्रश्न 7: क्या हम अपनी स्मृति में सदा लवली और लक्की रह सकते हैं?
उत्तर: हाँ, जब हम स्वयं को लवली और लक्की समझते हैं, तो माया का लॉक हम पर नहीं लग सकता।
प्रश्न 8: हमारे कर्मों की वैल्यु कैसे सुनिश्चित करें?
उत्तर: हर कर्म को सोच-समझकर करें कि वह विश्व के लिए एक श्रेष्ठ यादगार बने।
प्रश्न 9: माया हमें बेताला कब बनाती है?
उत्तर: जब हम अपनी लक्क (भाग्य) को भूल जाते हैं, तब माया हमें बेताला बना देती है।
प्रश्न 10: मास्टर त्रिकालदर्शी बनने का लाभ क्या है?
उत्तर: हम कल्प-कल्प के श्रेष्ठ कर्मों को रिपीट कर सकते हैं और सहज रूप से पुरुषार्थ कर सकते हैं।
प्रश्न 11: कमजोरियों को समाप्त करने की सहज युक्ति क्या है?
उत्तर: स्वयं को विश्व परिवर्तन के लिए उत्तरदायी मानते हुए, याद और श्रेष्ठ कर्मों को प्राथमिकता देना।
प्रश्न 12: क्या साधारण कर्म भी यादगार बन सकते हैं?
उत्तर: नहीं, केवल याद में किए गए श्रेष्ठ कर्म ही पूजनीय और यादगार बनते हैं।
प्रश्न 13: यदि कोई आत्मा परेशान है तो उसे क्या करना चाहिए?
उत्तर: पहले स्वयं की परेशानियों को समाप्त करें, तभी दूसरों की परेशानी मिटाने की शक्ति प्राप्त होगी।
प्रश्न 14: क्या हमें अपने बोलों पर भी ध्यान देना चाहिए?
उत्तर: हाँ, क्योंकि हमारे बोले हुए वचन भविष्य में विश्व के लिए यादगार बन सकते हैं।
प्रश्न 15: कमजोरियों की समाप्ति के लिए संकल्प कब लें?
उत्तर: अभी, क्योंकि विलंब करने से माया हमें और अधिक जकड़ सकती है।
ये प्रश्न और उत्तर आत्ममंथन में सहायक होंगे तथा हमें तीव्र पुरुषार्थ के मार्ग पर आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे।
कमजोरी समाप्ति, तीव्र पुरुषार्थ, एवररेडी आत्मा, एवर हैप्पी, आत्मिक शक्ति, माया पर जीत, संकल्प शक्ति, श्रीमत पालन, विश्व परिवर्तन, आत्मा का उत्थान, यादगार कर्म, श्रेष्ठ कर्म, बाप समान आत्मा, दिव्य स्मृति, भट्ठी समारोह, संकल्प परिवर्तन, आत्मिक जागृति, आध्यात्मिक पुरुषार्थ, आत्मा की स्थिति, रूहानी शक्ति, आध्यात्मिक संगम, आत्म उन्नति, आत्मा का तेज, विश्व कल्याण, श्रेष्ठ आत्मा, दिव्यता और पवित्रता, आत्मिक स्मृति, मास्टर त्रिकालदर्शी, आत्मिक जागृति, सकारात्मक संकल्प
End of weaknesses, intense effort, ever-ready soul, ever happy, spiritual power, victory over Maya, power of resolve, following shrimat, world transformation, upliftment of soul, memorable action, elevated action, soul like the Father, divine memory, bhatthi ceremony, transformation of resolve, spiritual awakening, spiritual effort, condition of soul, spiritual power, spiritual confluence, self progress, brilliance of soul, world welfare, elevated soul, divinity and purity, spiritual memory, master trikaldarshi, spiritual awakening, positive resolve