Avyakta Murli”23-01-1969

YouTube player

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

“अस्थियाँ हैं – स्थिति की स्मृति दिलाने वाली”

आज मैं आप सभी बच्चों से अव्यक्त रूप में मिलने आया हूँ । जो मेरे बच्चे अव्यक्त रूप में स्थित होंगे वही इसको समझ सकेंगे । आप सभी बच्चे अव्यक्त रूप में स्थित हो किसको देख रहे हो? व्यक्त रूप में या अव्यक्त रूप में? आप व्यक्त हो या अव्यक्त? अगर व्यक्त में देखेंगे तो बाप को नहीं देख सकेंगे । आज अव्यक्त वतन से मुलाकात करने आया हूँ । अव्यक्त वतन में आवाज नहीं परन्तु यहाँ आवाज में आया हूँ । आप सभी बच्चों के अन्दर में कौन-सा संकल्प चल रहा है? अभी यह अव्यक्त मुलाकात है । जैसे कल्प पहले मिसल बच्चों से रूहरूहान चल रही है । रूह-रूहान करने मीठे-मीठे बाबा ने आप सभी बच्चों से मिलने भेजा है । जो थे वह अब भी हैं । दो तीन दिन पहले मीठे-मीठे बाबा से रूह-रूहान चल रही थी । रूह-रूहान क्या है, मालूम है? बाबा ने बोला, वतन का अनुभव करने के लिए तैयार हो? क्या जवाब दिया होगा? यही कहा कि जो बाप की आज्ञा । जैसे चलायेंगे, जहाँ बिठायेंगे जिस रूप में बिठायेंगे । बच्चों के अन्दर यही संकल्प होगा कि बापदादा ने छुट्टी क्यों नहीं ली? बाबा को भी यह कहा । बाबा ने कहा अगर सभी बच्चों को बिठाकर छुट्टी दिलाऊँ तो छुट्टी देंगे? आप भी बच्चों को देख, सर्विस को देख बच्चों के स्नेह में आ जायेंगे । इसलिए जो बाप ने कराया वही ड्रामा की भावी कहेंगे । व्यक्त रूप में नहीं, तो अव्यक्त रूप से मुलाकात कर ही रहे हैं । सर्विस की वृद्धि वैसे ही है, बच्चों की याद वैसे ही है लेकिन अन्तर यह है कि वह व्यक्त में अव्यक्त था और यह अव्यक्त ही है । जो नयनों की मुलाकात जानते होंगे वह नयनों से इस थोड़ी सी मुलाकात में अपने प्रति शिक्षा डायरेक्शन ले लेंगे । आप सभी को वतन में तो आना ही है । बच्चों से मुला- कात करने के लिए हर वक्त, हर समय तैयार ही रहते हैं । अब जहाँ तक बच्चों की जितनी बुद्धि क्लीयर होगी, उसी अनुसार ही अव्यक्त मिलन का अनुभव कर सकेंगे । शक्ति स्वरूप में स्थित हैं? (दीदी से) जैसे साथ थे वैसे ही हैं । अलग नहीं । अभी शक्ति स्वरूप का पार्ट प्रत्यक्ष में दिखाना है । जो बाप की शिक्षा मिली है, वह प्रैक्टिकल में करके दिखाना है । शक्ति सेना बहुत है, अभी पूरा शक्ति स्वरूप बन जाना । अभी तक बच्चे और बाप के स्नेह में चलते रहे । अब फिर बाप से जो शक्ति मिली है उस शक्ति से औरों को ऐसा शक्तिवान् बनाना है । वही बाप के स्नेही बाप के साथ अन्त तक रहेंगे । अभी मीठे-मीठे बाबा दृश्य दिखला रहे हैं – आप सभी बच्चों का । आप अस्थियाँ उठा रहे थे । अस्थियों को नहीं देखना स्थिति को देखना । यह अस्थियाँ स्थिति स्वरूप हैं । एक एक रग में स्थिति थी । तो बाहर से वह अस्थियों को रखा है । परन्तु इसका अर्थ भक्ति मार्ग का नहीं उठाना । इन अस्थियों में जो स्थिति भरी हुई है, हमेशा उसको देखना है । साधारण मनुष्यों को यह बातें इतना समझ में नहीं आयेगी । बच्चों का स्नेह है और सदा रहेगा, 21 जन्म तक रहेगा । आप सभी सतयुगी दुनिया में साथ नहीं चलेंगे? राज्य साथ नहीं पायेंगे? साथ ही हैं, साथ ही रहेंगे-जन्म जन्मान्तर तक। अभी भी ऐसा नहीं समझना, बाप है दादा नहीं या दादा है तो बाप नहीं । हम दोनों एक दो से एक पल भी अलग नहीं हो सकते । ऐसे ही आप अपने को त्रिमूर्ति ही समझो । इसीलिए कहते हैं त्रिमूर्ति का बैज हमेशा साथ रखो । जब ब्रह्मा, विष्णु और शंकर तीन को देखते हो तो आपके भी त्रिमूर्ति की याद अर्थात् अपना स्वरूप और बापदादा की याद, त्रिमूर्ति की स्थिति मशहूर है । इसमें ही आप सभी बच्चों का कल्याण है । कल्याणकारी बाप जो कहते हैं, जो कराते हैं, उसमें ही कल्याण है । इसमें एक एक महावाक्य में, एक-एक नजर में बहुत कल्याण है । लेकिन स्थूल को परखने वाले कोई कोई अनन्य और महारथी बच्चे हैं । अब आप भी इतना ही शीघ्र कर्मातीत स्थिति में स्थित रहने का पुरुषार्थ करो । जैसे यहाँ हर समय बापदादा के साथ व्यतीत करते थे वैसे ही हर कर्म में, हर समय अपने को साथ ही रखा करो । बच्चे, यही शिक्षा याद रखना, कभी नहीं भूलना । सम्बन्ध, स्नेह, स्मृति स्वरूप, साथ-साथ सरलता स्वरूप, समर्पण और एक दो के सहयोगी बन सफलता को पाते रहना । सफलता आप सभी बच्चों के मस्तक के बीच चमक रही है । अब बहुत समय हुआ है और कुछ कहना है? सूक्ष्मवतन में बैठे भी हर बच्चे की दिनचर्या, हर बच्चे का चार्ट सामने रहता है । व्यक्त रूप से अभी तो और ही स्पष्ट रूप से देखते हैं । इसलिए सभी की रिजल्ट देखते रहते हैं ।

जितना अव्यक्त स्थिति में स्थित होंगे उतना उस अव्यक्त स्थिति से कर्मेन्द्रियों द्वारा कर्म ऐसा होगा जैसे श्रीमत राय दे रही है । यह अनुभव बच्चे पायेंगे । अब अपनी अव्यक्त स्थिति के आधार से ऐसा काम करना, जैसे श्रीमत के आधार से हर काम होता रहा है । जिस चीज के साथ बाप का स्नेह है उससे उतना स्नेह रखना ही अपने को सौभाग्यशाली बनाना है । रग-रग में किस के साथ स्नेह था? 5 तत्वों से नहीं । स्नेह गुणों से ही होता है । स्नेह था, नहीं । है और रहेगा । जब तक भविष्य नई दुनिया न बनी है तब तक यह अटूट स्नेह रहेगा । स्नेह आत्मा के साथ और कर्तव्य के साथ ही है तो फिर शरीर क्या! अन्त तक साथी रहेंगे । जिसका बाप के साथ स्नेह है वही अन्त तक स्थापना के कार्य में मददगार रहेंगे । इसलिए स्नेही होने की कोशिश करो । कैसी भी माया आवे, मायाजीत बनना । जैसे बैज लगाते हो वैसे मस्तक पर यह विजय का बैज लगाओ ।

मधुबन का नक्शा सारे वर्ल्ड के सामने म्युजियम के रूप में होना चाहिए । अविनाशी भण्डारा है इसका और भी ज्यादा शो करना है। जैसे सभी बच्चे पत्र लिखते थे वैसे ही लिखते रहना । जैसे डायरेक्शन लेते थे वैसे ही लेना । शरीर की बात दूसरी है । सर्विस वही है । इसलिए जो भी बात हो मधुबन में लिखते रहना । अपना पूरा कनेक्शन रखना । दूसरों को भी अपनी अवस्था का सबूत देना । आपको देख और भी ऐसे करेंगे ।

(विदाई के समय)

यह तो आप बच्चे जानते हो कि जो भी ड्रामा का पार्ट है इसमें कोई गुप्त रहस्य भरा हुआ है । क्या रहस्य भरा हुआ है वह समय प्रति समय सुनाते जायेंगे । अब तो आपका वही यादगार जो आकाश में है, दुनिया वाले इन आँखों से देखेंगे कि यह धरती के सितारे किसकी श्रीमत से चल रहे हैं । बाबा ने कहा है – ज्यादा समय वहाँ नहीं बैठना ।

अस्थियाँ हैं – स्थिति की स्मृति दिलाने वाली

1. अव्यक्त स्थिति का क्या महत्व है?
उत्तर: अव्यक्त स्थिति में स्थित होने से आत्मा श्रीमत के अनुसार कर्म कर सकती है और बापदादा की उपस्थिति का अनुभव कर सकती है।

2. अस्थियों का क्या अर्थ है?
उत्तर: अस्थियाँ स्थिति की स्मृति दिलाती हैं। इनमें वह स्थिति भरी होती है जो बापदादा की शिक्षा और शक्तियों का प्रतीक है।

3. बापदादा के स्नेह का क्या स्वरूप है?
उत्तर: बापदादा का स्नेह आत्मा और गुणों से होता है, न कि शरीर या पाँच तत्वों से। यह स्नेह आत्मा के कल्याण और कर्तव्य के साथ जुड़ा है।

4. कैसे कर्म करना चाहिए?
उत्तर: कर्म इस प्रकार करना चाहिए कि वह श्रीमत के अनुसार हो और अव्यक्त स्थिति का अनुभव हो।

5. अव्यक्त वतन से मुलाकात का क्या अर्थ है?
उत्तर: अव्यक्त वतन से मुलाकात का अर्थ है आत्मा की स्थूल से ऊपर उठकर बापदादा के साथ सूक्ष्म अनुभव में रहना।

6. त्रिमूर्ति का स्मरण क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर: त्रिमूर्ति का स्मरण आत्मा को अपना स्वरूप और बापदादा की शक्ति का एहसास कराता है। यह कल्याणकारी स्थिति में स्थिर रहने में सहायक है।

7. अस्थियों में स्थिति देखने का क्या महत्व है?
उत्तर: अस्थियों में स्थिति देखने का अर्थ है उसमें भरी हुई दिव्यता और स्नेह को महसूस करना, न कि भक्ति मार्ग की रीति से उसे देखना।

8. शक्ति स्वरूप में स्थित होने का क्या लाभ है?
उत्तर: शक्ति स्वरूप में स्थित होकर आत्मा अपने गुणों को प्रकट कर सकती है और दूसरों को भी शक्तिवान बना सकती है।

9. स्नेही आत्मा का क्या लक्षण है?
उत्तर: स्नेही आत्मा वह है जो बापदादा के साथ स्थिर स्नेह में रहती है और माया को जीतकर स्थापना कार्य में मददगार होती है।

10. मधुबन का महत्व क्या है?
उत्तर: मधुबन अविनाशी भण्डारा है और इसे वर्ल्ड म्युजियम के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि यह सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र बन सके।

अव्यक्त स्थिति, अस्थियाँ, स्थिति स्मृति, बाबा की शिक्षा, सूक्ष्म वतन, अव्यक्त मिलन, त्रिमूर्ति, श्रीमत राय, आत्मिक स्थिति, साधना, कर्मातीत स्थिति, स्नेह और समर्पण, भक्ति मार्ग, शक्ति स्वरूप, कर्मेंद्रिय, मधुबन, अविनाशी भंडारा, महारथी बच्चे, स्थूल और सूक्ष्म, माया जीत, सफलता, नई दुनिया, सेवा और समर्पण, बच्चों का स्नेह, स्वर्णिम युग, अध्यात्मिक यात्रा, बाप-दादा, आत्मिक कल्याण.

Avyakt stage, bones, stage consciousness, Baba’s teachings, subtle world, Avyakt meeting, Trimurti, Shrimat Rai, soul conscious stage, sadhana, karmateet stage, love and surrender, path of devotion, form of power, karmendriyas, Madhuban, imperishable storehouse, maharathi children, gross and subtle, victory over Maya, success, new world, service and surrender, children’s love, golden age, spiritual journey, BapDada, spiritual benefit.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *