Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)
अब शक्ति सेना नाम को सार्थक बनाओ
प्रस्थावना
निर्बल आत्मा को शक्ति देने वाले शक्तिदाता, चढ़ती कला की ओर ले जाने वाले रूहानी पण्डे और सब आधारों से निराधार बनाने वाले निराकार शिव बाबा शक्तियों के संगठन को संबोधित करते हुए बोले:-
शक्ति सेना की यथारथता
क्या आप अपने को शक्ति सेना की वारियर (योद्धा) समझती हो? जैसे आपके संगठन का नाम है- शक्ति सेना, क्या वैसी आप अपने को शक्ति समझती हो? यह नाम तो आपका परिचय देता है, क्योंकि यह कर्त्तव्य के आधार पर है। शक्ति सेना का अर्थ है — सर्व-शक्तियों से समपन्न आत्माओं का संगठन।
सर्व-शक्ति सम्पन्न बनने की युक्तियां
बाबा बोले-’’सदा यह स्मृति में रखो कि बाप का नाम क्या है और बाप की महिमा क्या है? फिर उसके बाद यह विचार करो, कि जो बाप का काम है, क्या वही मेरा भी काम है?
निराधार होकर पुरूषार्थ
शक्ति-सेना को अब निराधार होकर पुरूषार्थ करना चाहिए। यह याद रखो कि हर वक्त भट्ठी में रहना है। जैसा अपना नाम वैसा काम करने वाले, बाप का नाम बाला करने वाले, एक सेकंड में ऑर्डर मिलने पर तैयार हो जाने वाले रूहानी सैनानियों को बापदादा का याद-प्यार और नमस्ते।
अब शक्ति सेना नाम को सार्थक बनाओ
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
शक्ति सेना की यथार्थता
प्रश्न: शक्ति सेना का क्या अर्थ है?
उत्तर: शक्ति सेना का अर्थ है – सर्व-शक्तियों से सम्पन्न आत्माओं का संगठन।
प्रश्न: शक्ति सेना का नाम किस आधार पर रखा गया है?
उत्तर: यह नाम कर्त्तव्य के आधार पर रखा गया है, जो आत्माओं को शक्ति प्रदान करने का दायित्व निभाती हैं।
सर्व-शक्ति सम्पन्न बनने की युक्तियां
प्रश्न: बाबा ने कौन-सी स्मृति सदा रखने की सलाह दी?
उत्तर: बाबा ने कहा कि सदा यह स्मृति में रखो कि बाप का नाम क्या है और बाप की महिमा क्या है।
प्रश्न: आत्मा को बाप के समान बनने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर: आत्मा को बाप के समान बनने के लिए बाप के कार्यों को अपनाना और उनका अनुसरण करना चाहिए।
निराधार होकर पुरुषार्थ
प्रश्न: शक्ति सेना को किस प्रकार का पुरुषार्थ करना चाहिए?
उत्तर: शक्ति सेना को निराधार होकर पुरुषार्थ करना चाहिए, बिना किसी आधार की प्रतीक्षा किए स्वयं की उन्नति करनी चाहिए।
प्रश्न: बाबा ने किस प्रकार की स्थिरता बनाए रखने की बात कही?
उत्तर: बाबा ने कहा कि हर वक्त भट्ठी में रहना चाहिए और एक सेकंड में ऑर्डर मिलने पर तैयार हो जाना चाहिए।
अगर आप इसमें और जोड़ना या संशोधन चाहते हैं, तो बताइए!
शक्ति सेना, आध्यात्मिक योद्धा, आत्मिक शक्ति, ब्रह्माकुमारीज, बापदादा, शिव बाबा, दिव्य शक्ति, पुरुषार्थ, आत्मा की उन्नति, सर्वशक्तिमान, निराधार पुरुषार्थ, चढ़ती कला, आध्यात्मिक संगठन, रूहानी पंडे, दिव्य कर्म, आध्यात्मिक साधना, भट्ठी में रहना, देही-अभिमानी, आत्मा का उत्थान, ईश्वरीय स्मृति, शक्ति सम्पन्न आत्मा
Shakti Sena, spiritual warrior, spiritual power, Brahma Kumaris, BapDada, Shiv Baba, divine power, effort, progress of the soul, Almighty Authority, baseless effort, ascending stage, spiritual organisation, spiritual pandit, divine karma, spiritual practice, living in the furnace, soul conscious, upliftment of the soul, Godly remembrance, soul full of power