MURLI 07-07-2025/BRAHMAKUMARIS

(Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player

07-07-2025
प्रात:मुरली
ओम् शान्ति
“बापदादा”‘
मधुबन
“मीठे बच्चे – तुम बहुत रॉयल स्टूडेन्ट हो, तुम्हें बाप, टीचर और सतगुरू की याद में रहना है, अलौकिक खिदमत (सेवा) करनी है”
प्रश्नः- जो अपने आपको बेहद का पार्टधारी समझकर चलते हैं, उनकी निशानी सुनाओ?
उत्तर:- उनकी बुद्धि में कोई भी सूक्ष्म वा स्थूल देहधारी की याद नहीं होगी। वह एक बाप को और शान्तिधाम घर को याद करते रहेंगे क्योंकि बलिहारी एक की है। जैसे बाप सारी दुनिया की खिदमत करते हैं, पतितों को पावन बनाते हैं। ऐसे बच्चे भी बाप समान खिदमतगार बन जाते हैं।

ओम् शान्ति। पहले-पहले बाप बच्चों को सावधानी देते हैं। यहाँ बैठते हो तो अपने को आत्मा समझ बाप के आगे बैठे हो? यह भी बुद्धि में लाओ कि हम बाप के आगे भी बैठे हैं, टीचर के आगे भी बैठे हैं। नम्बरवन बात है – हम आत्मा हैं, बाप भी आत्मा है, टीचर भी आत्मा है, गुरू भी आत्मा है। एक ही है ना। यह नई बात तुम सुनते हो। तुम कहेंगे बाबा हम तो कल्प-कल्प यह सुनते हैं। तो बुद्धि में यह याद रहे, बाप पढ़ाते हैं, हम आत्मा इन आरगन्स द्वारा सुनती हैं। यह ज्ञान इस समय ही तुम बच्चों को मिलता है ऊंच ते ऊंच भगवान द्वारा। वह सभी आत्माओं का बाप है, जो वर्सा देते हैं। क्या ज्ञान देते हैं? सबकी सद्गति करते हैं यानी घर ले जाते हैं। कितने को ले जायेंगे? यह सब तुम जानते हो। मच्छरों सदृश्य सभी आत्माओं को जाना है। सतयुग में एक ही धर्म, पवित्रता-सुख-शान्ति सब रहता है। तुम बच्चों को चित्र पर समझाना बहुत सहज है। बच्चे भी नक्शे पर समझ जाते हैं ना। इंग्लैण्ड है, यह है फिर वह याद पड़ जाता है। यह भी ऐसे है। एक-एक स्टूडेन्ट को समझाना होता है, महिमा भी एक की है – शिवाए नम: ऊंच ते ऊंच भगवान। रचता बाप घर का बड़ा होता है ना। वह हद के, यह है सारे बेहद के घर का बाप। यह फिर टीचर भी है। तुमको पढ़ाते हैं। तो तुम बच्चों को बहुत खुशी रहनी चाहिए। तुम स्टूडेन्ट भी रॉयल हो। बाप कहते हैं मैं साधारण तन में आता हूँ। प्रजापिता ब्रह्मा भी जरूर यहाँ चाहिए। उन बिगर काम कैसे चल सकता। और जरूर बुजुर्ग ही चाहिए क्योंकि एडाप्टेड हैं ना। तो बुजुर्ग चाहिए। श्रीकृष्ण तो बच्चे-बच्चे बोल न सके। बुजुर्ग शोभता है। बच्चे को थोड़ेही कोई बाबा कहेंगे। तो बच्चों को भी बुद्धि में आना चाहिए हम किसके आगे बैठे हैं। अन्दर में खुशी भी होनी चाहिए। स्टूडेन्ट कहाँ भी बैठे होंगे उनकी बुद्धि में बाप भी याद आता है। टीचर भी याद पड़ता है। उनको तो बाप अलग, टीचर अलग होता है। तुम्हारा तो एक ही बाप-टीचर-गुरू है। यह बाबा भी तो स्टूडेन्ट है। पढ़ रहे हैं। सिर्फ लोन पर रथ दिया हुआ है और कोई फ़र्क नहीं। बाकी तुम्हारे मुआफिक ही है। इनकी आत्मा भी यही समझती है जो तुम समझते हो। बलिहारी है ही एक की। उनको ही प्रभू ईश्वर कहते हैं। यह भी कहते हैं अपने को आत्मा समझ एक परमात्मा को याद करो, बाकी सब सूक्ष्म वा स्थूल देहधारियों को भूल जाओ। तुम शान्तिधाम के रहने वाले हो। तुम हो बेहद के पार्टधारी। यह बातें और कोई भी नहीं जानते। दुनिया भर में किसको पता नहीं है, यहाँ जो आते हैं वह समझते जाते हैं। और बाप की सर्विस में आते जाते हैं। ईश्वरीय खिदमतगार ठहरे ना। बाप भी आये हैं खिदमत करने। पतितों को पावन बनाने की खिदमत करते हैं। राज्य गँवाकर फिर जब दु:खी होते हैं तो बाप को बुलाते हैं। जिसने राज्य दिया है, उनको ही बुलायेंगे।

तुम बच्चे जानते हो बाप सुखधाम का मालिक बनाने आये हैं। दुनिया में यह किसको पता नहीं है। हैं तो सब भारतवासी एक धर्म के। यह है ही मुख्य धर्म। सो जरूर जब न हो तब तो बाप आकर स्थापन करे। बच्चे समझते हैं भगवान जिसको सारी दुनिया अल्लाह गॉड कह पुकारती है, वह यहाँ ड्रामा अनुसार कल्प पहले मुआफिक आये हैं। यह है गीता का एपीसोड, जिसमें बाप आकर स्थापना करते हैं। गाया भी जाता है ब्राह्मण और देवी-देवता… क्षत्रिय नहीं कहते। ब्राह्मण देवी-देवता नम: कहते हैं क्योंकि क्षत्रिय तो फिर भी 2 कला कम हो गये ना। स्वर्ग कहा ही जाता है नई दुनिया को। त्रेता को नई दुनिया थोड़ेही कहेंगे। पहले-पहले सतयुग में है एकदम नई दुनिया। यह है पुराने ते पुरानी दुनिया। फिर नये ते नई दुनिया में जायेंगे। हम अब उस दुनिया में जाते हैं तब तो बच्चे कहते हैं हम नर से नारायण बनते हैं। कथा भी हम सत्य नारायण की सुनते हैं। प्रिन्स बनने की कथा नहीं कहते। सत्य नारायण की कथा है। वह नारायण को अलग समझते हैं। परन्तु नारायण की कोई जीवन कहानी तो है नहीं। ज्ञान की बातें तो बहुत हैं ना इसलिए 7 रोज़ दिये जाते हैं। 7 रोज़ भट्ठी में रहना पड़े। परन्तु ऐसे भी नहीं यहाँ भट्ठी में रहना है। ऐसे तो फिर भट्ठी का बहाना कर बहुत ढेर आ जाएं। पढ़ाई सवेरे और शाम को होती है। दोपहर में वायुमण्डल ठीक नहीं होता है। रात्रि का भी 10 से 12 तक बिल्कुल खराब टाइम है। यहाँ तुम बच्चों को भी मेहनत करनी है, याद में रह सतोप्रधान बनने की। वहाँ तो सारा दिन काम-धंधे में रहते हो। ऐसे भी बहुत होते हैं जो धंधा धोरी करते फिर पढ़ते भी हैं जास्ती अच्छी नौकरी करने के लिए। यहाँ भी तुम पढ़ते हो तो टीचर को याद करना पड़े जो पढ़ाते हैं। अच्छा, टीचर समझकर ही याद करो तो भी तीनों ही इकट्ठे याद आ जाते हैं – बाप, टीचर, गुरू, तुम्हारे लिए बहुत सहज है तो झट याद आने चाहिए। यह हमारा बाबा भी है, टीचर और गुरू भी है। ऊंच ते ऊंच बाप है जिससे हम स्वर्ग का वर्सा ले रहे हैं। हम स्वर्ग में जरूर जायेंगे। स्वर्ग की स्थापना जरूर होनी है। तुम पुरुषार्थ सिर्फ करते हो ऊंच पद पाने लिए। यह भी तुम जानते हो। मनुष्यों को भी पता पड़ेगा, तुम्हारा आवाज़ फैलता रहेगा। तुम ब्राह्मणों का अलौकिक धर्म है – श्रीमत पर अलौकिक सेवा में तत्पर रहना। यह भी मनुष्यों को पता पड़ जायेगा कि तुम श्रीमत पर कितना ऊंच काम कर रहे हो। तुम्हारे जैसी अलौकिक सर्विस कोई कर न सके। तुम ब्राह्मण धर्म वाले ही ऐसा कर्म करते हो। तो ऐसे कर्म में लग जाना चाहिए, इसमें ही बिजी रहना चाहिए। बाप भी बिजी रहते हैं ना। तुम राजधानी स्थापन कर रहे हो। वह तो पंचायत मिलकर सिर्फ पालना करती रहती है। यहाँ तुम गुप्त वेष में क्या कर रहे हो। तुम हो इनकागनीटो, अननोन वारियर्स, नान-वायोलेन्स। इनका अर्थ भी कोई समझते नहीं हैं। तुम हो डबल अहिंसक सेना। बड़ी हिंसा तो यह विकार की है, जो पतित बनाती है। इनको ही जीतना है। भगवानुवाच काम महाशत्रु है, इन पर जीत पाने से ही तुम जगतजीत बनेंगे। यह लक्ष्मी-नारायण जगतजीत हैं ना। भारत जगत जीत था। यह विश्व के मालिक कैसे बनें! यह भी बाहर वाले समझ न सकें। इस समझने में बुद्धि बड़ी विशाल चाहिए। बड़े-बड़े इम्तहान पढ़ने वालों की विशालबुद्धि होती है ना। तुम श्रीमत पर अपना राज्य स्थापन करते हो। तुम किसको भी समझा सकते हो विश्व में शान्ति थी ना, और कोई राज्य नहीं था। स्वर्ग में अशान्ति हो न सके। बहिश्त को कहते ही है गॉर्डन ऑफ अल्लाह। सिर्फ बगीचा थोड़ेही होगा। मनुष्य भी चाहिए ना। अभी तुम बच्चे जानते हो हम बहिश्त के मालिक बन रहे हैं। तुम बच्चों को कितना नशा रहना चाहिए और ऊंच ख्यालात होने चाहिए। तुम बाहर के कोई भी सुख को नहीं चाहते हो। इस समय तुमको बिल्कुल सिम्पुल रहना है। अभी तुम ससुरघर जाते हो। यह है पियरघर। यहाँ तुम्हें डबल पितायें मिले हैं। एक निराकार ऊंच ते ऊंच, दूसरा फिर साकार वह भी ऊंच ते ऊंच। अभी तुम ससुरघर विष्णुपुरी में जाते हो। उनको कृष्णपुरी नहीं कहेंगे। बच्चे की पुरी नहीं होती। विष्णुपुरी अर्थात् लक्ष्मी-नारायण की पुरी। तुम्हारा है राजयोग। तो जरूर नर से नारायण बनेंगे।

तुम बच्चे हो सच्चे-सच्चे खुदाई खिदमतगार। बाबा सच्चा खुदाई खिदमतगार उसे कहते हैं जो कम से कम 8 घण्टा आत्म-अभिमानी रहने का पुरुषार्थ करते हैं। कोई कर्म-बन्धन न रहे तब खिदमतगार बन सकते हो और कर्मातीत अवस्था हो सकती है। नर से नारायण बनना है तो कर्मातीत अवस्था जरूर चाहिए। कर्मबन्धन होगा तो सज़ा खानी पड़ेगी। बच्चे खुद समझते हैं – याद की मेहनत बड़ी कड़ी है। युक्ति बहुत सहज है, सिर्फ बाप को याद करना है। भारत का प्राचीन योग मशहूर है। योग के लिए ही नॉलेज है, जो बाप आकर सिखलाते हैं। श्रीकृष्ण कोई योग थोड़ेही सिखलाते हैं। श्रीकृष्ण को फिर स्वदर्शन चक्र दे दिया है। वह भी चित्र कितना रांग है। अभी तुमको कोई चित्र आदि भी याद नहीं करना है। सब कुछ भूलो। कोई में बुद्धि न जाए, लाइन क्लीयर चाहिए। यह है पढ़ाई का समय। दुनिया को भूल अपने को आत्मा समझ और बाप को याद करना है, तब ही पाप नाश होंगे। बाप कहते हैं पहले-पहले तुम अशरीरी आये थे, फिर तुमको जाना है। तुम आलराउन्डर हो। वह होते हैं हद के एक्टर्स, तुम हो बेहद के। अभी तुम समझते हो हमने अनेक बार पार्ट बजाया है। अनेक बार तुम बेहद के मालिक बनते हो। इस बेहद के नाटक में फिर छोटे-छोटे नाटक भी अनेक बार चलते रहते हैं। सतयुग से कलियुग तक जो कुछ हुआ है वह रिपीट होता रहता है। ऊपर से लेकर अन्त तक तुम्हारी बुद्धि में है। मूलवतन, सूक्ष्मवतन और सृष्टि का चक्र, बस, और कोई धाम से तुम्हारा काम नहीं। तुम्हारा धर्म बहुत सुख देने वाला है। उनका जब समय आयेगा तब वह आयेंगे। नम्बरवार जैसे-जैसे आये हैं, ऐसे ही फिर जायेंगे। हम और धर्म का क्या वर्णन करेंगे। तुमको सिर्फ एक बाप की ही याद रहनी है। चित्र आदि यह सब भूलकर एक बाप को याद करना है। ब्रह्मा-विष्णु-शंकर को भी नहीं, सिर्फ एक को। वह समझते हैं परमात्मा लिंग है। अब लिंग समान कोई चीज़ हो कैसे सकती। वह भला ज्ञान कैसे सुनायेंगे। क्या प्रेरणा से कोई लाउड स्पीकर रखेंगे जो तुम सुनेंगे। प्रेरणा से तो कुछ होता नहीं। ऐसे नहीं, शंकर को प्रेरते हैं। यह सब ड्रामा में पहले से ही नूँध है। विनाश तो होने का है ही। जैसे तुम आत्मायें शरीर द्वारा बात करती हो, वैसे परमात्मा भी तुम बच्चों से बात करते हैं। उनका पार्ट ही दिव्य अलौकिक है। पतितों को पावन बनाने वाला एक ही बाप है। कहते हैं मेरा पार्ट सबसे न्यारा है। कल्प पहले जो आये होंगे वह आते रहेंगे। जो कुछ भी पास्ट हुआ ड्रामा, इसमें ज़रा भी फर्क नहीं। फिर पुरुषार्थ का ख्याल रखना है। ऐसे नहीं ड्रामा अनुसार हमारा कम पुरुषार्थ चलता है फिर तो पद भी बहुत कम हो पड़ेगा। पुरुषार्थ को तेज करना चाहिए। ड्रामा पर छोड़ नहीं देना है। अपने चार्ट को देखते रहो। बढ़ाते रहो। नोट रखो हमारा चार्ट बढ़ता जाता है, कम तो नहीं होता है। बहुत खबरदारी चाहिए। यहाँ तुम्हारा है ब्राह्मणों का संग। बाहर में सभी है कुसंग। वह सभी उल्टा ही सुनाते हैं। अब बाप तुमको कुसंग से निकालते हैं।

मनुष्यों ने कुसंग में आकर अपना रहन-सहन, अपनी पहरवाइस आदि सब बदल दी है, देश-वेष ही बदल दिया है, यह भी जैसे अपने धर्म की इनसल्ट की है। देखो कैसे-कैसे बाल बनाते हैं। देह-अभिमान हो जाता है। 100-150 रूपया देते हैं सिर्फ बाल बनाने के लिए। इसको कहा जाता है अति देह-अभिमान। वह फिर कभी ज्ञान उठा न सकें। बाबा कहते हैं बिल्कुल सिम्पुल बनो। ऊंची साड़ी पहनने से भी देह-अभिमान आता है। देह-अभिमान तोड़ने के लिए सब हल्का कर देना चाहिए। अच्छी चीज़ देह-अभिमान में लाती है। तुम इस समय वनवाह में हो ना। हर चीज़ से मोह हटाना है। बहुत साधारण रहना है। शादी आदि में भल रंगीन कपड़े आदि पहनकर जाओ, तोड़ निभाने अर्थ पहना, फिर घर में आकर उतार दिया। तुमको तो वाणी से परे जाना है। वानप्रस्थी सफेद पोश में होते हैं। तुम एक-एक छोटे-बड़े सब वानप्रस्थी हो। छोटे बच्चों को भी शिवबाबा की ही याद दिलानी है। इसमें ही कल्याण है। बस हमको अभी जाना है शिवबाबा के पास। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) सदा ध्यान रहे कि हमारी कोई भी चलन देह-अभिमान वाली न हो। बहुत सिम्पुल रहना है। किसी भी चीज़ में ममत्व नहीं रखना है। कुसंग से अपनी सम्भाल रखनी है।

2) याद की मेहनत से सर्व कर्मबन्धनों को तोड़ कर्मातीत बनना है। कम से कम 8 घण्टा आत्म-अभिमानी रह सच्चा-सच्चा खुदाई खिदमतगार बनना है।

वरदान:- विशाल बुद्धि विशाल दिल से अपने पन की अनुभूति कराने वाले मास्टर रचयिता भव
मास्टर रचयिता की पहली रचना – यह देह है। जो इस देह के मालिकपन में सम्पूर्ण सफलता प्राप्त कर लेते हैं, वे अपने स्नेह वा सम्पर्क द्वारा सर्व को अपनेपन का अनुभव कराते हैं। उस आत्मा के सम्पर्क से सुख की, दातापन की, शान्ति, प्रेम, आनंद, सहयोग, हिम्मत, उत्साह, उमंग किसी न किसी विशेषता की अनुभूति होती है। उन्हें ही कहा जाता है विशालबुद्धि, विशाल दिल वाले।
स्लोगन:- उमंग-उत्साह के पंखों द्वारा सदा उड़ती कला की अनुभूति करते चलो।

 

अव्यक्त इशारे – संकल्पों की शक्ति जमा कर श्रेष्ठ सेवा के निमित्त बनो

स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों से सम्पन्न बनाने के लिए ट्रस्टी बनकर रहो, ट्रस्टी बनना अर्थात् डबल लाइट फरिश्ता बनना। ऐसे बच्चों का हर श्रेष्ठ संकल्प सफल होता है। एक श्रेष्ठ संकल्प बच्चे का और हजार श्रेष्ठ संकल्प का फल बाप द्वारा प्राप्त हो जाता है। एक का हजार गुणा मिल जाता है।

“मीठे बच्चे – तुम बहुत रॉयल स्टूडेन्ट हो, तुम्हें बाप, टीचर और सतगुरू की याद में रहना है, अलौकिक खिदमत (सेवा) करनी है”

 प्रश्नोत्तर शैली में दिव्य ज्ञान


प्रश्न 1:बाबा हमें “रॉयल स्टूडेंट” क्यों कहते हैं?

उत्तर:क्योंकि हम खुद भगवान के बने हुए विद्यार्थी हैं। हमारा टीचर कोई साधारण नहीं, परमपिता परमात्मा शिव है। वह हमें बेहद ऊँची पढ़ाई पढ़ाते हैं – स्वर्ग के लिए राज्य पद की पढ़ाई! हम इस पढ़ाई द्वारा नर से नारायण बनते हैं। इसलिए हमारी बुद्धि, आचरण और सेवा सब कुछ रॉयल होना चाहिए।


प्रश्न 2:जो अपने को बेहद का पार्टधारी समझते हैं, उनकी क्या निशानी होगी?

उत्तर:ऐसे बच्चों की बुद्धि में कोई देहधारी नहीं होगा – न सूक्ष्म, न स्थूल। उनकी याद में बस एक शिवबाबा और शान्तिधाम रहेगा। वह समझते हैं – बलिहारी तो बस एक की ही है, वही परमात्मा, वही बाप, वही टीचर, वही गुरू! जैसे बाबा पतितों को पावन बनाने की सेवा में लगे हैं, वैसे बच्चे भी बाप समान खिदमतगार बन जाते हैं।


प्रश्न 3:हमारी याद कैसी होनी चाहिए?

उत्तर:हमारी याद होनी चाहिए तीन रूपों में एक बाप की –

  1. बाप के रूप में – जो हमें वर्सा देते हैं।

  2. टीचर के रूप में – जो हमें बेहद की पढ़ाई पढ़ाते हैं।

  3. सतगुरू के रूप में – जो हमारी सद्गति कर घर ले जाते हैं।

इन तीनों रूपों की एक ही आत्मा है – परमपिता परमात्मा शिव, जो इस समय साधारण तन में आकर पढ़ाते हैं। इसलिए हम उनकी याद में स्थिर रहें – एक बाप, दूसरा न कोई।


प्रश्न 4:ब्रह्मा बाबा का क्या रोल है, और क्यों बाबा कहते हैं कि बुज़ुर्ग चाहिए?

उत्तर:ब्रह्मा बाबा वह साकार माध्यम हैं जिसमें शिवबाबा प्रवेश करते हैं। वह एडाप्टेड बच्चा है, इसलिए बुज़ुर्ग होना जरूरी है। श्रीकृष्ण तो बच्चा है, उसे “बाबा” कहा नहीं जा सकता। बुज़ुर्ग ब्रह्मा के तन द्वारा ही पढ़ाई, स्थापना और सेवा होती है।


प्रश्न 5:बाबा सच्चा खुदाई खिदमतगार किसे कहते हैं?

उत्तर:बाबा कहते हैं, सच्चे खुदाई खिदमतगार वही हैं जो कम से कम 8 घंटे आत्म-अभिमानी स्थिति में रहते हैं और सेवा में तत्पर हैं। ऐसे बच्चे ही कर्मातीत बन सकते हैं और सज़ा से बच सकते हैं। वह डबल अहिंसक सेना बनते हैं – जिसमें विकारों की हिंसा को जीतना ही असली युद्ध है।


प्रश्न 6:पुराने दुनिया से नये दुनिया तक की यात्रा हमें कैसे समझ में आती है?

उत्तर:हम बच्चों की बुद्धि में पूरा ड्रामा स्पष्टरूप से बैठा है –
मूलवतन – हमारा शान्तिधाम
सूक्ष्मवतन – फरिश्ता बनने की जगह
सतयुग से कलियुग तक का चक्र – बेहद का नाटक, जो अब पुनः रिपीट हो रहा है।
हम जानते हैं – अभी हम पुरानी दुनिया से नये, स्वर्ग की ओर जा रहे हैं।


प्रश्न 7:हम किसे याद करें, और किसे नहीं?

उत्तर:बाबा स्पष्ट कहते हैं – “सिर्फ एक मुझे याद करो।”
न ब्रह्मा, न विष्णु, न शंकर… सिर्फ एक निराकार परमात्मा शिव।
क्योंकि वही सत्य ज्ञान का सागर, पतित-पावन, सद्गति दाता है।
बाकी सब हैं देहधारी – उन्हें भूलना है।


प्रश्न 8:ब्रह्मण जीवन की सबसे ऊंच सेवा क्या है?

उत्तर:श्रीमत पर चलकर, आत्म-अभिमानी रहकर, शिवबाबा की याद में रहने की सेवा ही सबसे ऊँची सेवा है।
हम जो सेवा करते हैं वह है –

  • आत्माओं को शान्तिधाम याद दिलाना,

  • परमात्मा शिव को पहचानना,

  • विकारों से मुक्त बनना और बनाना।
    यह सेवा अलौकिक और गुप्त है – दुनिया जिसे नहीं समझती, पर इससे ही स्वर्ग की स्थापना होती है।


प्रश्न 9:हमारे नशे और ख्यालात कैसे होने चाहिए?

उत्तर:हमें नशा रहना चाहिए –

  • हम भगवान के बच्चे हैं,

  • हम स्वर्ग के मालिक बन रहे हैं,

  • हम बेहद के एक्टर्स हैं,

  • हम स्वयं को और विश्व को पावन बनाने की सेवा में लगे हैं।

हमें ऊँचे ख्यालात रखने हैं –

  • अब हमें घर जाना है,

  • कर्मातीत बनना है,

  • विश्व की सबसे श्रेष्ठ आत्मा बनना है।


प्रश्न 10:इस पढ़ाई की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

उत्तर:यह कोई साधारण पढ़ाई नहीं, यह राजयोग की दिव्य पढ़ाई है –
जिसमें हम स्वयं भगवान से पढ़ते हैं
यहाँ न कोई स्कॉलर, न कोई गुरू…
बस एक ही टीचर – परमपिता परमात्मा शिव

मीठे बच्चे!
अब समय है – खुद को सच्चा रॉयल स्टूडेंट सिद्ध करने का।
 एक बाप की याद में रहकर,
 श्रीमत पर चलते हुए,
 अलौकिक सेवा में तत्पर रहो –
ताकि कर्मातीत बनकर, नर से नारायण की यात्रा पूरी हो जाए।

ओम् शान्ति।

मीठे बच्चे, ब्रह्माकुमारी मुरली, आज की मुरली, रॉयल स्टूडेन्ट्स, बाप टीचर सतगुरू, बेहद की सेवा, अलौकिक सेवा, आत्मा का ज्ञान, बाप की याद, शिवबाबा की सेवा, कर्मातीत अवस्था, ब्रह्मा बाबा, स्वदर्शन चक्र, श्रीकृष्ण का रहस्य, गीता ज्ञान, संगमयुग का ज्ञान, ब्रह्माकुमारी ज्ञान, श्रीमत, ईश्वरीय सेवा, बेहद का पार्ट, आत्म-अभिमानी अवस्था, विश्व की स्थापना, सच्चे खिदमतगार, सत्य नारायण की कथा, योग की परिभाषा, भारतीय प्राचीन योग, आध्यात्मिक सेवा, परमात्मा की याद, स्वर्ग की स्थापना, ब्रह्मा विष्णु शिव रहस्य, शिवबाबा का रथ, नर से नारायण, ब्रह्मण जीवन शैली, सतयुग की दुनिया, विश्व परिवर्तन, गुप्त सेवा, नॉन वायोलेंस आर्मी, काम महाशत्रु, विकारों की जीत, जगतजीत बनना,

Sweet children, Brahma Kumari Murli, Today’s Murli, Royal students, Father, Teacher, Satguru, unlimited service, supernatural service, knowledge of the soul, remembrance of the Father, service of Shiv Baba, karmateet stage, Brahma Baba, Sudarshan Chakra, secret of Shri Krishna, knowledge of the Gita, knowledge of the Confluence Age, Brahma Kumari knowledge, Shrimat, divine service, unlimited part, soul conscious stage, establishment of the world, true servers, story of Satya Narayan, definition of yoga, ancient Indian yoga, spiritual service, remembrance of the Supreme Soul, establishment of heaven, Brahma Vishnu Shiva secret, Shiv Baba’s chariot, from man to Narayan, Brahmin lifestyle, world of the Golden Age, world transformation, secret service, non-violence army, lust is the greatest enemy, victory over the vices, becoming conquerors of the world,