MURLI 17-02-2025/BRAHMAKUMARIS

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player
17-02-2025
प्रात:मुरली
ओम् शान्ति
“बापदादा”‘
मधुबन
“मीठे बच्चे – बाप तुम्हारा मेहमान बनकर आया है तो तुम्हें आदर करना है, जैसे प्रेम से बुलाया है ऐसे आदर भी करना है, निरादर न हो”
प्रश्नः- कौन-सा नशा तुम बच्चों को सदा चढ़ा रहना चाहिए? यदि नशा नहीं चढ़ता है तो क्या कहेंगे?
उत्तर:- ऊंचे ते ऊंची आसामी इस पतित दुनिया में हमारा मेहमान बनकर आया है, यह नशा सदा चढ़ा रहना चाहिए। परन्तु नम्बरवार यह नशा चढ़ता है। कई तो बाप का बनकर भी संशयबुद्धि बन हाथ छोड़ जाते तो कहेंगे इनकी तकदीर।

ओम् शान्ति, ओम् शान्ति। दो बारी कहना पड़े। यह तो बच्चे जानते हैं कि एक है बाबा, दूसरा है दादा। दोनों इकट्ठे हैं ना। भगवान की महिमा भी कितनी ऊंची करते हैं परन्तु अक्षर कितना सिम्पुल है – गॉड फादर। सिर्फ फादर नहीं कहेंगे, गॉड फादर वह है ऊंच ते ऊंच। उनकी महिमा भी बहुत ऊंच है। उनको बुलाते भी पतित दुनिया में हैं। खुद आकर बतलाते हैं कि मुझे पतित दुनिया में ही बुलाते हैं परन्तु पतित-पावन वह कैसे है, कब आते हैं, यह किसको भी पता नहीं। आधाकल्प सतयुग-त्रेता में किसका राज्य था, कैसे हुआ, किसको यह पता नहीं है। पतित-पावन बाप आते भी जरूर हैं, उनको कोई पतित-पावन कहते, कोई लिबरेटर कहते हैं। पुकारते हैं कि स्वर्ग में ले चलो। सबसे ऊंच ते ऊंच है ना। उनको पतित दुनिया में बुलाते हैं कि आकर हम भारतवासियों को श्रेष्ठ बनाओ। उनका पोजीशन कितना बड़ा है। हाइएस्ट अथॉरिटी है। उनको बुलाते हैं, जबकि रावण राज्य है। नहीं तो इस रावण राज्य से कौन छुड़ावे? यह सब बातें तुम बच्चे सुनते हो तो नशा भी चढ़ा रहना चाहिए। परन्तु इतना नशा चढ़ता नहीं है। शराब का नशा सभी को चढ़ जाता है, यह नहीं चढ़ता है। इसमें है धारणा की बात, तकदीर की बात है। तो बाप है बहुत बड़ी आसामी। तुम्हारे में भी कोई-कोई को पूरा निश्चय रहता है। निश्चय अगर सबको होता तो संशय में आकर भागते क्यों? बाप को भूल जाते हैं। बाप के बने, फिर बाप के लिए कोई संशय बुद्धि नहीं हो सकता। परन्तु यह बाप है वन्डरफुल। गायन भी है आश्चर्यवत् बाबा को जानन्ती, बाबा कहन्ती, ज्ञान सुनन्ती, सुनावन्ती, अहो माया फिर भी संशयबुद्धि बनावन्ती। बाप समझाते हैं इन भक्ति मार्ग के शास्त्रों में कोई सार नहीं है। बाप कहते हैं मुझे कोई भी जानते नहीं। तुम बच्चों में भी मुश्किल कोई ठहर सकते हैं। तुम भी फील करते हो कि वह याद स्थाई ठहरती नहीं है। हम आत्मा बिन्दी हैं, बाबा भी बिन्दी है, वह हमारा बाप है, उनको अपना शरीर तो है नहीं। कहते हैं मैं इस तन का आधार लेता हूँ। मेरा नाम शिव है। मुझ आत्मा का नाम कभी बदलता नहीं है। तुम्हारे शरीर के नाम बदलते हैं। शरीर पर ही नाम पड़ते हैं। शादी होती है तो नाम बदल जाता है। फिर वह नाम पक्का कर लेते हैं। तो अब बाप कहते हैं तुम यह पक्का कर लो कि हम आत्मा हैं। यह बाप ने ही परिचय दिया है कि जब-जब अत्याचार और ग्लानि होती है तब मैं आता हूँ। कोई अक्षरों को भी पकड़ना नहीं है। बाप खुद कहते हैं मुझे पत्थर भित्तर में ठोक कितनी ग्लानि करते हैं, यह भी नई बात नहीं। कल्प-कल्प ऐसे पतित बन और ग्लानि करते हैं, तब ही मैं आता हूँ। कल्प-कल्प का मेरा पार्ट है। इसमें अदली-बदली हो नहीं सकती। ड्रामा में नूँध है ना। तुमको कई कहते हैं सिर्फ भारत में ही आता है! क्या भारत ही सिर्फ स्वर्ग बनेगा? हाँ। यह तो अनादि-अविनाशी पार्ट हो गया ना। बाप कितना ऊंच ते ऊंच है। पतितों को पावन बनाने वाला बाप कहते हैं मुझे बुलाते ही इस पतित दुनिया में हैं। मैं तो सदा पावन हूँ। मुझे पावन दुनिया में बुलाना चाहिए ना! परन्तु नहीं, पावन दुनिया में बुलाने की दरकार ही नहीं। पतित दुनिया में ही बुलाते हैं कि आकर पावन बनाओ। मैं कितना बड़ा मेहमान हूँ। आधाकल्प से मुझे याद करते आये हो। यहाँ कोई बड़े आदमी को बुलायेंगे, करके एक-दो वर्ष बुलायेंगे। फलाना इस वर्ष नहीं तो दूसरे वर्ष आयेगा। इनको तो आधाकल्प से याद करते आये हो। इनके आने का पार्ट तो फिक्स हुआ पड़ा है। यह किसको भी पता नहीं है। बहुत ऊंच ते ऊंच बाप है। मनुष्य बाप को एक ओर तो प्रेम से बुलाते हैं, दूसरी ओर महिमा में दाग़ लगा देते हैं। वास्तव में यह बड़े ते बड़ा गेस्ट ऑफ ऑनर (बड़ी महिमा वाला मेहमान) है, जिसकी ऑनर (महिमा) को दाग़ लगा दिया है, कह देते हैं वह पत्थर ठिक्कर सबमें हैं। कितनी हाइएस्ट अथॉरिटी है, बुलाते भी बहुत प्रेम से हैं, परन्तु हैं बिल्कुल बुद्धू। मैं ही आकर अपना परिचय देता हूँ कि मैं तुम्हारा फादर हूँ। मुझे गॉड फादर कहते हैं। जब सब रावण की कैद में हो जाते हैं तब ही बाप को आना होता है क्योंकि सब हैं भक्तियाँ अथवा ब्राइड्स – सीतायें। बाप है ब्राइडग्रुम – राम। एक सीता की बात नहीं है, सब सीताओं को रावण की जेल से छुड़ाते हैं। यह है बेहद की बात। यह है पुरानी पतित दुनिया। इसका पुराना होना फिर नया होना एक्यूरेट है, यह शरीर आदि तो कोई जल्दी पुराने हो जाते, कोई जास्ती टाइम चलते हैं। यह ड्रामा में एक्यूरेट नूँध है। पूरे 5 हज़ार वर्ष बाद फिर मुझे आना पड़ता है। मैं ही आकर अपना परिचय देता हूँ और सृष्टि चक्र का राज़ समझाता हूँ। किसको भी न मेरी पहचान है, न ब्रह्मा, विष्णु, शंकर की, न लक्ष्मी-नारायण की, न राम-सीता की पहचान है। ऊंच ते ऊंच एक्टर्स ड्रामा के अन्दर तो यही हैं। है तो मनुष्य की बात। कोई 8-10 भुजा वाले मनुष्य नहीं हैं। विष्णु को 4 भुजा क्यों दिखाते हैं? रावण के 10 शीश क्या हैं? यह किसको भी पता नहीं है। बाप ही आकर सारे वर्ल्ड के आदि-मध्य-अन्त का नॉलेज बताते हैं। कहते हैं मैं हूँ बड़े ते बड़ा गेस्ट, परन्तु गुप्त। यह भी सिर्फ तुम ही जानते हो। परन्तु जानते हुए भी फिर भूल जाते हो। उनका कितना रिगार्ड रखना चाहिए, उन्हें याद करना चाहिए। आत्मा भी निराकार, परमात्मा भी निराकार, इसमें फ़ोटो की भी बात नहीं। तुमको तो आत्मा निश्चय कर बाप को याद करना है, देह-अभिमान छोड़ना है। तुम्हें सदैव अविनाशी चीज़ को देखना चाहिए। तुम विनाशी देह को क्यों देखते हो! देही-अभिमानी बनो, इसमें ही मेहनत है। जितना याद में रहेंगे उतना कर्मातीत अवस्था को पाए ऊंच पद पायेंगे। बाप बहुत ही सहज योग अर्थात् याद सिखलाते हैं। योग तो अनेक प्रकार के हैं। याद अक्षर ही यथार्थ है। परमात्मा बाप को याद करने में ही मेहनत है। कोई विरला सच बताते हैं कि हम इतना समय याद में रहा। याद करते ही नहीं हैं तो सुनाने में लज्जा आती है। लिखते हैं सारे दिन में एक घण्टा याद में रहे, तो लज्जा आनी चाहिए ना। ऐसा बाप जिसको दिन-रात याद करना चाहिए और हम सिर्फ एक घण्टा याद करते हैं! इसमें बड़ी गुप्त मेहनत है। बाप को बुलाते हैं तो दूर से आने वाला गेस्ट हुआ ना। बाप कहते हैं मैं नई दुनिया का गेस्ट नहीं बनता हूँ। आता ही पुरानी दुनिया में हूँ। नई दुनिया की स्थापना आकर करता हूँ। यह पुरानी दुनिया है, यह भी कोई यथार्थ नहीं जानते हैं। नई दुनिया की आयु ही नहीं जानते। बाप कहते हैं यह नॉलेज मैं ही आकर देता हूँ फिर ड्रामा अनुसार यह नॉलेज गुम हो जाती है। फिर कल्प बाद यह पार्ट रिपीट होगा। मुझे बुलाते हैं, वर्ष-वर्ष शिव जयन्ती मनाते हैं। जो होकर जाते हैं तो उनकी वर्ष-वर्ष वर्षी मनाते हैं। शिवबाबा की भी 12 मास बाद जयन्ती मनाते हैं परन्तु कब से मनाते आये हैं, यह किसको भी पता नहीं है। सिर्फ कह देते हैं कि लाखों वर्ष हुए। कलियुग की आयु ही लाखों वर्ष लिख दी है। बाप कहते हैं – यह है 5 हज़ार वर्ष की बात। बरोबर इन देवताओं का भारत में राज्य था ना। तो बाप कहते हैं – मैं भारत का बहुत बड़ा मेहमान हूँ, मुझे आधाकल्प से बहुत निमन्त्रण देते आये हो। जब बहुत दु:खी होते हैं, तो कहते हैं हे पतित-पावन आओ। मैं आया भी हूँ पतित दुनिया में। रथ तो हमको चाहिए ना। आत्मा है अकालमूर्त, उनका यह तख्त है। बाप भी अकालमूर्त है, इस तख्त पर आकर विराजमान होते हैं। यह बड़ी रमणीक बातें हैं। और कोई सुनें तो चक्रित हो जाए। अब बाप कहते हैं – बच्चे, मेरी मत पर चलो। समझो शिवबाबा मत देते हैं, शिवबाबा मुरली चलाते हैं। यह कहते हैं मैं भी उनकी मुरली सुनकर बजाऊंगा। सुनाने वाला तो वह है ना। यह नम्बरवन पूज्य सो फिर नम्बरवन पुजारी बना। अभी यह पुरूषार्थी है। बच्चों को हमेशा समझना चाहिए – हमको शिवबाबा की श्रीमत मिली है। अगर कोई उल्टी बात भी हुई तो वह सुल्टी कर देंगे। यह अटूट निश्चय है तो रेसपॉन्सिबुल शिवबाबा है। यह ड्रामा में नूँध है। विघ्न तो पड़ने ही हैं, बहुत कड़े-कड़े विघ्न पड़ते हैं। अपने बच्चों के भी विघ्न पड़ते हैं। तो हमेशा समझो कि शिवबाबा समझाते हैं, तो याद रहेगी। कई बच्चे समझते हैं यह ब्रह्मा बाबा मत देते हैं, परन्तु नहीं। शिवबाबा ही रेसपॉन्सिबुल हैं। परन्तु देह-अभिमान है तो घड़ी-घड़ी इनको ही देखते रहते हैं। शिवबाबा कितना बड़ा मेहमान है तो भी रेलवे आदि वाले थोड़ेही जानते हैं, निराकार को कैसे पहचानें वा समझें। वह तो बीमार हो न सके। तो बीमारी आदि का इनका कारण बताते हैं। वह क्या जानें इनमें कौन है? तुम बच्चे भी नम्बरवार जानते हो। वह सभी आत्माओं का बाप और यह फिर प्रजापिता मनुष्यों का बाप। तो यह दोनों (बापदादा) कितने बड़े गेस्ट हो गये।

बाप कहते हैं जो कुछ होता है ड्रामा में नूँध है, मैं भी ड्रामा के बंधन में बांधा हुआ हूँ। नूँध बिगर कुछ कर नहीं सकता हूँ। माया भी बड़ी दुश्तर है। राम और रावण दोनों का पार्ट है। ड्रामा में रावण चैतन्य होता तो कहता – मैं भी ड्रामा अनुसार आता हूँ। यह दु:ख और सुख का खेल है। सुख है नई दुनिया में, दु:ख है पुरानी दुनिया में। नई दुनिया में थोड़े मनुष्य, पुरानी दुनिया में कितने ढेर मनुष्य हैं। पतित-पावन बाप को ही बुलाते हैं कि आकर पावन दुनिया बनाओ क्योंकि पावन दुनिया में बहुत सुख था इसलिए ही कल्प-कल्प पुकारते हैं। बाप सबको सुख देकर जाते हैं। अभी फिर पार्ट रिपीट होता है। दुनिया कभी खलास नहीं होती। खलास होना इम्पॉसिबुल है। समुद्र भी दुनिया में है ना। यह थर्ड फ्लोर तो है ना। कहते हैं जलमई, पानी-पानी हो जाता है फिर भी पृथ्वी फ्लोर तो है ना। पानी भी तो है ना। पृथ्वी फ्लोर कोई विनाश नहीं हो सकता। जल भी इस फ्लोर में होता है। सेकण्ड और फर्स्ट फ्लोर, सूक्ष्मवतन और मूलवतन में तो जल होता नहीं। यह बेहद सृष्टि के 3 फ्लोर हैं, जिसको तुम बच्चों के सिवाए कोई भी नहीं जानते। यह खुशी की बात सबको खुशी से सुनानी है। जो पूरे पास होते हैं, उनका ही अतीन्द्रिय सुख गाया हुआ है। जो रात-दिन सर्विस पर तत्पर हैं, सर्विस ही करते रहते हैं उन्हें बहुत खुशी रहती है। कोई-कोई ऐसे दिन भी आते हैं जो मनुष्य रात को भी जागते हैं परन्तु आत्मा थक जाती है तो सोना होता है। आत्मा के सोने से शरीर भी सो जाता है। आत्मा न सोये तो शरीर भी न सोये। थकती आत्मा है। आज मैं थका पड़ा हूँ – किसने कहा? आत्मा ने। तुम बच्चों को आत्म-अभिमानी हो रहना है, इसमें ही मेहनत है। बाप को याद नहीं करते, देही-अभिमानी नहीं रहते, तो देह के सम्बन्धी आदि याद आ जाते हैं। बाप कहते हैं तुम नंगे आये थे फिर नंगे जाना है। यह देह के सम्बन्ध आदि भूल जाओ। इस शरीर में रहते मुझे याद करो तो सतोप्रधान बनेंगे। बाप कितनी बड़ी अथॉरिटी है। बच्चों के सिवाए कोई जानते ही नहीं। बाप कहते हैं मैं हूँ गरीब निवाज़, सभी साधारण हैं। पतित-पावन बाप आया है, यह जान लें तो पता नहीं कितनी भीड़ हो जाए। बड़े-बड़े आदमी आते हैं तो कितनी भीड़ हो जाती है। तो ड्रामा में इनका पार्ट ही गुप्त रहने का है। आगे चल आहिस्ते-आहिस्ते प्रभाव निकलेगा और विनाश हो जायेगा। सब थोड़ेही मिल सकते हैं। याद करते हैं ना तो उनको बाप का परिचय मिल जायेगा। बाकी पहुँच नहीं पायेंगे। जैसे बांधेली बच्चियां मिल नहीं पाती हैं, कितने अत्याचार सहन करती हैं। विकार को छोड़ नहीं सकते हैं। कहते हैं सृष्टि कैसे चलेगी? अरे, सृष्टि का बोझ बाप पर है कि तुम पर? बाप को जान लेवें तो फिर ऐसे प्रश्न न पूछें। बोलो, पहले बाप को तो जानो फिर तुम सब कुछ जान जायेंगे। समझाने की भी युक्ति चाहिए। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) सदा ही हाइएस्ट अथॉरिटी बाप की याद में रहना है। विनाशी देह को न देख देही-अभिमानी बनने की मेहनत करनी है। याद का सच्चा-सच्चा चार्ट रखना है।

2) दिन-रात सर्विस में तत्पर रह अपार खुशी में रहना है। तीनों लोकों का राज़ सबको खुशी से समझाना है। शिव-बाबा जो श्रीमत देते हैं उसमें अटूट निश्चय रखकर चलना है, कोई भी विघ्न आये तो घबराना नहीं है, रेसपॉन्सिबुल शिवबाबा है, इसलिए संशय न आये।

वरदान:- श्रेष्ठ वेला के आधार पर सर्व प्राप्तियों के अधिकार का अनुभव करने वाले पदमापदम भाग्यशाली भव
जो श्रेष्ठ वेला में जन्म लेने वाले भाग्यशाली बच्चे हैं, वह कल्प पहले की टचिंग के आधार पर जन्मते ही अपने पन का अनुभव करते हैं। वह जन्मते ही सर्व प्रापर्टी के अधिकारी होते हैं। जैसे बीज में सारे वृक्ष का सार समाया हुआ है ऐसे नम्बरवन वेला वाली आत्मायें सर्व स्वरूप की प्राप्ति के खजाने के आते ही अनुभवी बन जाते हैं। वे कभी ऐसे नहीं कहेंगे कि सुख का अनुभव होता, शान्ति का नहीं, शान्ति का होता सुख का व शक्ति का नहीं। सर्व अनुभवों से सम्पन्न होते हैं।
स्लोगन:- अपने प्रसन्नता की छाया से शीतलता का अनुभव कराने के लिए निर्मल और निर्मान बनो।

 

अव्यक्त-इशारे:- एकान्तप्रिय बनो एकता और एकाग्रता को अपनाओ

सर्व सम्बन्ध, सर्व रसनायें एक से लेने वाला ही एकान्त-प्रिय हो सकता है, जब एक द्वारा सर्व रसनाएं प्राप्त हो सकती हैं तो अनेक तरफ जाने की आवश्यकता ही क्या है? सिर्फ एक शब्द भी याद रखो तो उसमें सारा ज्ञान आ जाता, स्मृति भी आ जाती, सम्बन्ध भी आ जाता, स्थिति भी आ जाती और साथ-साथ जो प्राप्ति होती है वह भी उस एक शब्द से स्पष्ट हो जाती। एक की याद, स्थिति एकरस और ज्ञान भी सारा एक की याद का ही मिलता है। प्राप्ति भी जो होती है वह भी एकरस रहती है।

शीर्षक:“मीठे बच्चे – बाप तुम्हारा मेहमान बनकर आया है तो तुम्हें आदर करना है, जैसे प्रेम से बुलाया है वैसे आदर भी करना है, निरादर न हो”

प्रश्न और उत्तर:

प्रश्न 1: कौन-सा नशा तुम बच्चों को सदा चढ़ा रहना चाहिए? यदि नशा नहीं चढ़ता है तो क्या कहेंगे?
उत्तर: ऊंचे ते ऊंची आसामी इस पतित दुनिया में हमारा मेहमान बनकर आया है, यह नशा सदा चढ़ा रहना चाहिए। परन्तु नम्बरवार यह नशा चढ़ता है। कई तो बाप का बनकर भी संशयबुद्धि बन हाथ छोड़ जाते हैं तो कहेंगे इनकी तकदीर।

प्रश्न 2: बाप को मनुष्य किस प्रकार से बुलाते हैं और फिर किस प्रकार से उनका निरादर करते हैं?
उत्तर: बाप को मनुष्य प्रेम से बुलाते हैं, उनकी महिमा करते हैं, परंतु फिर उन्हीं को पत्थर-भित्तर में ठोक ग्लानि भी करते हैं। बाप को बुलाने वाले खुद ही उनकी सच्ची पहचान भूल जाते हैं और अविनाशी बाप को विनाशी रूप में पूजने लगते हैं।

प्रश्न 3: बाप सबसे बड़ा गेस्ट क्यों है?
उत्तर: बाप सबसे बड़ा गेस्ट (मेहमान) इसलिए है क्योंकि वह आधाकल्प से याद किए जाते हैं और एक नियत समय पर आकर पतित दुनिया को पावन बनाते हैं। वह नई दुनिया का गेस्ट नहीं बनते, बल्कि पुरानी दुनिया में ही आकर नई दुनिया की स्थापना करते हैं।

प्रश्न 4: बाप को क्यों पतित दुनिया में ही बुलाया जाता है?
उत्तर: बाप को पतित दुनिया में इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि पावन दुनिया में उनकी आवश्यकता नहीं होती। मनुष्य जब पूरी तरह से पतित और दुखी हो जाते हैं, तब ही बाप को पुकारते हैं कि हे पतित-पावन, आकर हमें पावन बनाओ।

प्रश्न 5: बाप कौन-सी सबसे गुप्त बात समझाते हैं, जो मनुष्य नहीं जानते?
उत्तर: बाप सबसे गुप्त बात यह समझाते हैं कि यह सृष्टि चक्र 5000 वर्षों का है और कल्प-कल्प वही पार्ट रिपीट होता है। मनुष्य यह नहीं जानते कि सतयुग-त्रेता में कौन शासन करता था, कब बाप आते हैं, और बाप का कार्य क्या होता है।

प्रश्न 6: आत्म-अभिमानी बनने में सबसे बड़ी मेहनत क्या है?
उत्तर: आत्म-अभिमानी बनने में सबसे बड़ी मेहनत यह है कि विनाशी देह को न देखकर अविनाशी आत्मा की स्मृति में रहना है। देह-अभिमान छोड़कर बाप को याद करना ही सबसे बड़ी तपस्या है, जिसमें बहुत गुप्त मेहनत है।

प्रश्न 7: बाप हमें कौन-सा श्रेष्ठ रीति से योग सिखाते हैं?
उत्तर: बाप हमें सहज योग अर्थात् सदा उनकी याद में रहने का तरीका सिखाते हैं। योग के अनेक प्रकार हैं, परंतु सबसे श्रेष्ठ योग है बाप की याद, क्योंकि यही हमें सतोप्रधान बनाता है और ऊंच पद दिलाता है।

प्रश्न 8: शिवबाबा की श्रीमत पर चलने से कौन-से गुण विकसित होते हैं?
उत्तर: शिवबाबा की श्रीमत पर चलने से आत्मा में दृढ़ता, अटूट निश्चय, सेवा-भावना और अपार खुशी का विकास होता है। इससे आत्मा सदा हल्की, प्रसन्न और सर्व प्राप्तियों का अनुभव करने वाली बनती है।

प्रश्न 9: माया से बचने के लिए बाप की कौन-सी बात सदा याद रखनी चाहिए?
उत्तर: माया से बचने के लिए बाप की यह बात सदा याद रखनी चाहिए कि “रेस्पॉन्सिबल शिवबाबा है।” यदि कोई भी विघ्न आए तो घबराना नहीं है, संशय में नहीं आना है, बल्कि शिवबाबा की श्रीमत पर दृढ़ रहना है।

प्रश्न 10: सर्व प्राप्तियों के अधिकारी बनने के लिए कौन-सी विशेषता अपनानी चाहिए?
उत्तर: सर्व प्राप्तियों के अधिकारी बनने के लिए श्रेष्ठ वेला (संगमयुग) की पहचान करनी चाहिए और सदा बाप की याद में रहना चाहिए। जो श्रेष्ठ वेला में जन्म लेते हैं, वे सहज रूप से सर्व प्राप्तियों का अनुभव करते हैं और पदमापदम भाग्यशाली बनते हैं।

प्रश्न 11: आत्मा की सच्ची प्रसन्नता किससे प्राप्त होती है?
उत्तर: आत्मा की सच्ची प्रसन्नता बाप की याद और सेवा से प्राप्त होती है। जब आत्मा सेवा में तत्पर रहती है, तो उसमें अतीन्द्रिय सुख का अनुभव होता है और उसकी स्थिति स्थायी रूप से प्रसन्नचित्त बनी रहती है।

प्रश्न 12: बाप को जानने के बाद मनुष्य को कौन-से प्रश्न नहीं करने चाहिए?
उत्तर: बाप को जानने के बाद मनुष्य को यह प्रश्न नहीं करने चाहिए कि “सृष्टि कैसे चलेगी?”, “क्या सब पावन बन सकते हैं?”, आदि। बाप को जान लेने के बाद हर उत्तर अपने-आप स्पष्ट हो जाता है।

प्रश्न 13: बाप को बुलाने वाले कौन हैं और बाप किस स्थिति में आकर कार्य करते हैं?
उत्तर: बाप को बुलाने वाले वे हैं जो रावण की कैद में हैं अर्थात् पतित आत्माएँ। बाप तब आते हैं जब सब भक्तियाँ अथवा ब्राइड्स (सीताएँ) रावण की जेल में होती हैं और उन्हें छुड़ाने के लिए ब्राइडग्रुम (राम) को आना पड़ता है।

प्रश्न 14: नई दुनिया की स्थापना के लिए बाप क्या कार्य करते हैं?
उत्तर: नई दुनिया की स्थापना के लिए बाप ज्ञान और योग का पाठ पढ़ाते हैं, जिससे आत्माएँ पावन बनकर स्वर्ग के अधिकारी बनती हैं। वह पुरानी दुनिया को समाप्त कर नई दुनिया की नींव रखते हैं।

प्रश्न 15: बाप का सबसे बड़ा कार्य क्या है?
उत्तर: बाप का सबसे बड़ा कार्य है पतित आत्माओं को पावन बनाना, सत्य ज्ञान देना, सृष्टि चक्र का राज़ समझाना, और बच्चों को सर्व प्राप्तियों का अधिकारी बनाना।

प्रश्न 16: देह-अभिमान छोड़ने की विधि क्या है?
उत्तर: देह-अभिमान छोड़ने की विधि यह है कि आत्मा सदा अपनी अविनाशी स्वरूप में स्थित रहे, अपने नश्वर शरीर को न देखे, और सदा “मैं आत्मा हूँ” इस स्मृति में टिका रहे।

प्रश्न 17: बाप के प्रति कौन-सा व्यवहार रखना चाहिए?
उत्तर: बाप के प्रति सदा ऊंचे सम्मान और आदर का व्यवहार रखना चाहिए। जैसे प्रेम से उन्हें बुलाया है, वैसे ही उनका आदर करना चाहिए और उनकी श्रीमत पर दृढ़ रहना चाहिए।

प्रश्न 18: बाप का पार्ट हमेशा गुप्त क्यों रहता है?
उत्तर: बाप का पार्ट हमेशा गुप्त रहता है क्योंकि यह ड्रामा की रचना में नूँध है कि बाप को सर्व के लिए गुप्त रहना है और धीरे-धीरे उनका प्रभाव प्रकट होता है।

प्रश्न 19: कौन-सी आत्माएँ सच्चे भाग्यशाली कहलाती हैं?
उत्तर: वे आत्माएँ सच्चे भाग्यशाली कहलाती हैं जो संगमयुग की श्रेष्ठ वेला में जन्म लेकर सदा बाप की श्रीमत पर चलती हैं, सर्व प्राप्तियों की अधिकारी बनती हैं और अनुभवों से सम्पन्न रहती हैं।

प्रश्न 20: सच्ची सेवा क्या है और कैसे करनी चाहिए?
उत्तर: सच्ची सेवा यह है कि बाप के ज्ञान को खुशी और सत्यता के साथ सबको सुनाया जाए, बाप की याद में रहने की विधि सिखाई जाए और अपने आचरण से दूसरों को प्रेरणा दी जाए।

बाप, मेहमान, आदर, प्रेम, नशा, संशयबुद्धि, तकदीर, गॉड फादर, पतित-पावन, लिबरेटर, स्वर्ग, हाइएस्ट अथॉरिटी, रावण राज्य, धारणा, विश्वास, योग, श्रीमत, ज्ञान, आत्मा, परमात्मा, देही-अभिमानी, सृष्टि चक्र, भक्ति मार्ग, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर, लक्ष्मी-नारायण, राम-सीता, गुप्त ज्ञान, सेवा, तपस्या, सत्य, पुरूषार्थ, भाग्यशाली, शिवबाबा, रेसपॉन्सिबुल, अविनाशी, विनाशी, नई दुनिया, पुरानी दुनिया, पत्थर भित्तर, सुख-शांति, ब्राइड्स, ब्राइडग्रुम, बेहद, संगमयुग, निर्विघ्न, अतीन्द्रिय सुख, प्रसन्नता, अव्यक्त, एकता, एकाग्रता, निश्चय, संशय, ड्रामा, सृष्टि, मूलवतन, सूक्ष्मवतन, निर्वाणधाम, निर्विकार, तपस्वी, संकल्प, सिद्धि, श्रद्धा, समर्पण, आत्म-अभिमान, अचल, अडोल, अव्यक्त-इशारे, निर्मल, निर्मान, शक्तिशाली, निर्वैर, सहज योग, सत्यता, शीतलता, प्राप्ति, स्मृति, उच्च पद, पदमापदम, भाग्य, गुह्य ज्ञान, सर्विस, सतयुग, त्रेता, कलियुग, द्वापर, आत्म-स्वरूप, देह-अभिमान, सेवा धारी, आदि-मध्य-अन्त, आनंद, आनंदमयी, मनन, चिंतन, जागृति, अडोल स्थिति, विजय माला, अचल स्थिति, अविनाशी पद, निर्वाण, शिव जयन्ती, ब्रह्मा बाबा, दादा, मात-पिता, गुडमॉर्निंग, ओम् शान्ति,

Father, guest, respect, love, intoxication, doubtful mind, destiny, God Father, Purifier, Liberator, heaven, highest authority, Ravan’s kingdom, perception, faith, yoga, shrimat, knowledge, soul, God, soul-conscious, world cycle, path of devotion, Brahma, Vishnu, Shankar, Lakshmi-Narayan, Ram-Sita, secret knowledge, service, penance, truth, effort, fortunate, Shivbaba, Responsible, indestructible, perishable, new world, old world, stone wall, happiness-peace, brides, bridegroom, limitless, confluence age, uninterrupted, transcendental happiness, happiness, latent, unity, concentration, determination, doubt, drama, creation, original world, subtle world, nirvanadham, disorderless, ascetic, resolution, accomplishment, devotion, dedication, self-respect, immovable, Unshakable, latent gestures, pure, fearless, powerful, fearless, spontaneous yoga, truthfulness, Coolness, attainment, memory, high status, Padmapadam, fortune, secret knowledge, service, Satyayuga, Treta, Kaliyuga, Dwapara, self-form, body-consciousness, service bearer, beginning-middle-end, joy, blissful, contemplation, contemplation, awakening, unshakable state, victory garland, unshakable state, imperishable position, nirvana, Shiva Jayanti, Brahma Baba, grandfather, mother-father, good morning, Om Shanti,