Skip to content
brahmakumarisbkomshanti

brahmakumarisbkomshanti

Welcome to The Home of Godly Knowledge

  • HOME
  • RAJYOGA
  • LITRATURE
  • INDIAN FESTIVALS
  • CONTACT US
  • DISCLAMER
  • Home
  • BRAHMA KUMARIS MURLI
  • MURLI 28-06-2025/BRAHMAKUMARIS

MURLI 28-06-2025/BRAHMAKUMARIS

June 27, 2025July 4, 2025omshantibk07@gmail.com

(Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player
28-06-2025
प्रात:मुरली
ओम् शान्ति
“बापदादा”‘
मधुबन
“मीठे बच्चे – अपनी उन्नति के लिए रोज़ रात को सोने के पहले अपना पोतामेल देखो, चेक करो – हमने सारे दिन में कोई को दु:ख तो नहीं दिया?”
प्रश्नः- महान् सौभाग्यशाली बच्चों में कौन-सी बहादुरी होगी?
उत्तर:- जो महान् सौभाग्यशाली हैं वह स्त्री-पुरुष साथ में रहते भाई-भाई होकर रहेंगे। स्त्री-पुरुष का भान नहीं होगा। पक्के निश्चय बुद्धि होंगे। महान् सौभाग्यशाली बच्चे झट समझ जाते हैं – हम भी स्टूडेन्ट, यह भी स्टूडेन्ट, भाई-बहन हो गये, लेकिन यह बहादुरी चल तब सकती है जब अपने को आत्मा समझें।
गीत:- मुखड़ा देख ले प्राणी…….

ओम् शान्ति। यह बात रोज़-रोज़ बाप बच्चों को समझाते हैं कि सोने के समय अपना पोतामेल अन्दर देखो कि किसको दु:ख तो नहीं दिया और कितना समय बाप को याद किया? मूल बात यह है। गीत में भी कहते हैं अपने अन्दर देखो – हम कितना तमोप्रधान से सतोप्रधान बने हैं? सारे दिन में कितना समय याद किया अपने मीठे बाप को? कोई भी देहधारी को याद नहीं करना है। सभी आत्माओं को कहा जाता है अपने बाप को याद करो। अब वापिस जाना है। कहाँ जाना है? शान्तिधाम होकर नई दुनिया में जाना है। यह तो पुरानी दुनिया है ना। जब बाप आये तब स्वर्ग के द्वार खुलें। अभी तुम बच्चे जानते हो हम संगमयुग पर बैठे हैं। यह भी वन्डर है जो संगमयुग पर आकर स्टीमर में बैठकर फिर उतर जाते हैं। अब तुम संगमयुग पर पुरुषोत्तम बनने के लिए आकर नांव में बैठे हो, पार जाने के लिए। फिर पुरानी कलियुगी दुनिया से दिल उठा लेनी होती है। इस शरीर द्वारा सिर्फ पार्ट बजाना होता है। अभी हमको वापिस जाना है बड़ी खुशी से। मनुष्य मुक्ति के लिए कितना माथा मारते हैं परन्तु मुक्ति-जीवनमुक्ति का अर्थ नहीं समझते हैं। शास्त्रों के अक्षर सिर्फ सुने हुए हैं परन्तु वह क्या चीज़ है, कौन देते हैं, कब देते हैं, यह कुछ भी पता नहीं है। तुम बच्चे जानते हो बाबा आते हैं मुक्ति-जीवनमुक्ति का वर्सा देने के लिए। वह भी कोई एक बार थोड़ेही, अनेक बार। बेअन्त बार तुम मुक्ति से जीवनमुक्ति फिर जीवन बंध में आये हो। तुम्हें अभी यह समझ पड़ी कि हम आत्मा हैं, बाबा हम बच्चों को शिक्षा बहुत देते हैं। तुम भक्तिमार्ग में दु:ख में याद करते थे, परन्तु पहचानते नहीं थे। अभी मैंने तुमको अपनी पहचान दी है कि कैसे मुझे याद करो तो तुम्हारे विकर्म विनाश होंगे। अभी तक कितने विकर्म हुए हैं, वह अपना पोतामेल रखने से पता पड़ेगा। जो सर्विस में लगे रहते हैं उनको पता पड़ता है, बच्चों को सर्विस का शौक होता है। आपस में मिलकर राय कर निकलते हैं सर्विस पर, मनुष्यों का जीवन हीरे जैसा बनाने। यह कितना पुण्य का कार्य है। इसमें खर्चे आदि की भी कोई बात नहीं। सिर्फ हीरे जैसा बनने के लिए बाप को याद करना है। पुखराज परी, सब्ज परी भी जो नाम हैं, वह तुम हो। जितना याद में रहेंगे उतना हीरे जैसा बन जायेंगे। कोई माणिक जैसा, कोई पुखराज जैसा बनेंगे। 9 रत्न होते हैं ना। कोई ग्रहचारी होती है तो 9 रत्न की अंगूठी पहनते हैं। भक्ति मार्ग में बहुत टोटका देते हैं। यहाँ तो सब धर्म वालों के लिए एक ही टोटका है – मनमना-भव क्योंकि गॉड इज वन। मनुष्य से देवता बनने वा मुक्ति-जीवनमुक्ति पाने की तदबीर एक ही है, सिर्फ बाप को याद करना है, तकलीफ की कोई बात नहीं। सोचना चाहिए मुझे याद क्यों नहीं ठहरती। सारे दिन में इतना थोड़ा क्यों याद किया? जब इस याद से हम एवर हेल्दी, निरोगी बनेंगे तो क्यों न अपना चार्ट रख उन्नति को पायें। बहुत हैं जो 2-4 रोज़ चार्ट रख फिर भूल जाते हैं। कोई को भी समझाना बहुत सहज होता है। नई दुनिया को सतयुग और पुरानी को कलियुग कहा जाता है। कलियुग बदल सतयुग होगा। बदली होता है तब हम समझा रहे हैं।

कई बच्चों को यह भी पक्का निश्चय नहीं है कि यह वही निराकार बाप हमें ब्रह्मा तन में आकर पढ़ा रहे हैं। अरे ब्राह्मण हैं ना। ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ कहलाते हैं, उसका अर्थ ही क्या है, वर्सा कहाँ से मिलेगा! एडाप्शन तब होती है जब कुछ प्राप्ति होती है। तुम ब्रह्मा के बच्चे ब्रह्माकुमार-कुमारी क्यों बने हो? सचमुच बने हो या इसमें भी कोई को संशय हो पड़ता है। जो महान् सौभाग्यशाली बच्चे हैं वह स्त्री-पुरुष साथ में रहते भाई-भाई होकर रहेंगे। स्त्री-पुरुष का भान नहीं होगा। पक्के निश्चयबुद्धि नहीं हैं तो स्त्री-पुरुष की दृष्टि बदलने में भी टाइम लगता है। महान सौभाग्यशाली बच्चे झट समझ जाते हैं – हम भी स्टूडेन्ट, यह भी स्टूडेन्ट भाई-बहिन हो गये। यह बहादुरी चल तब सकती है जब अपने को आत्मा समझें। आत्मायें तो सब भाई-भाई हैं, फिर ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ बनने से भाई-बहन हो जाते हैं। कोई तो बन्धनमुक्त भी हैं, तो भी कुछ न कुछ बुद्धि जाती है। कर्मातीत अवस्था होने में टाइम लगता है। तुम बच्चों के अन्दर बहुत खुशी रहनी चाहिए। कोई भी झंझट नहीं। हम आत्मायें अब बाबा के पास जाती हैं पुराने शरीर आदि सब छोड़कर। हमने कितना पार्ट बजाया है। अब चक्र पूरा होता है। ऐसे-ऐसे अपने साथ बातें करनी होती है। जितना बात करते रहेंगे, उतना हर्षित भी रहेंगे और अपनी चलन को भी देखते रहेंगे – कहाँ तक हम लक्ष्मी-नारायण को वरने लायक बने हैं? बुद्धि से समझा जाता है – अभी थोड़े से समय में पुराना शरीर छोड़ना है। तुम एक्टर्स भी हो ना। अपने को एक्टर्स समझते हो। आगे नहीं समझते थे, अभी यह नॉलेज मिली है तो अन्दर में खुशी बहुत रहनी चाहिए। पुरानी दुनिया से वैराग्य, ऩफरत आनी चाहिए।

तुम बेहद के संन्यासी, राजयोगी हो। इस पुराने शरीर का भी बुद्धि से संन्यास करना है। आत्मा समझती है – इनसे बुद्धि नहीं लगानी है। बुद्धि से इस पुरानी दुनिया, पुराने शरीर का संन्यास किया है। अभी हम आत्मायें जाती हैं, जाकर बाप से मिलेंगी। सो भी तब होगा जब एक बाप को याद करेंगे। और किसको याद किया तो स्मृति जरूर आयेगी। फिर सज़ा भी खानी पड़ेगी और पद भी भ्रष्ट हो जायेगा। जो अच्छे-अच्छे स्टूडेन्ट होते हैं वह अपने साथ प्रतिज्ञा कर लेते हैं कि हम स्कॉलरशिप लेकर ही छोड़ेंगे। तो यहाँ भी हर एक को यह ख्याल में रखना है कि हम बाप से पूरा राज्य-भाग्य लेकर ही छोड़ेंगे। उनकी फिर चलन भी ऐसे ही रहेगी। आगे चल पुरुषार्थ करते-करते गैलप करना है। वह तब होगा जब रोज़ शाम को अपनी अवस्था को देखेंगे। बाबा के पास समाचार तो हर एक का आता है ना। बाबा हर एक को समझ सकते हैं, किसको तो कह देते कि तुम्हारे में वह नहीं दिखाई पड़ता है। यह लक्ष्मी-नारायण बनने जैसी शक्ल दिखाई नहीं पड़ती। चलन, खान-पान आदि तो देखो। सर्विस कहाँ करते हो! फिर क्या बनेंगे! फिर दिल में समझते हैं – हम कुछ करके दिखायें। इसमें हर एक को इन्डीपिन्डेंट अपनी तकदीर ऊंच बनाने के लिए पढ़ना है। अगर श्रीमत पर नहीं चलते तो फिर इतना ऊंच पद भी नहीं पा सकेंगे। अभी पास नहीं हुए तो कल्प कल्पान्तर नहीं होंगे। तुमको सब साक्षात्कार होंगे – हम किस पद पाने के लायक हैं? अपने पद का भी साक्षात्कार करते रहेंगे। शुरू में भी साक्षात्कार करते थे फिर बाबा सुनाने के लिए मना कर देते थे। पिछाड़ी में सब पता पड़ेगा कि हम क्या बनेंगे फिर कुछ नहीं कर सकेंगे। कल्प-कल्पान्तर की यह हालत हो जायेगी। डबल सिरताज, डबल राज्य-भाग्य पा नहीं सकेंगे। अभी पुरुषार्थ करने की मार्जिन बहुत है, त्रेता के अन्त तक 16108 की बड़ी माला बननी है। यहाँ तुम आये ही हो नर से नारायण बनने का पुरुषार्थ करने। जब कम पद का साक्षात्कार होगा तो उस समय जैसे ऩफरत आने लगेगी। मुँह नीचे हो जायेगा। हमने तो कुछ भी पुरुषार्थ नहीं किया। बाबा ने कितना समझाया कि चार्ट रखो यह करो इसलिए बाबा कहते थे जो भी बच्चे आते हैं सबके फ़ोटोज़ हों। भल ग्रुप का ही इकट्ठा फोटो हो। पार्टियाँ ले आते हो ना। फिर उसमें डेट फिल्म आदि सब लगी हो। फिर बाबा बतलाते रहेंगे कौन गिरे? बाबा के पास समाचार तो सब आते हैं, बतलाते रहेंगे। कितनों को माया खींच ले गई। खत्म हो गये। बच्चियां भी बहुत गिरती हैं। एकदम दुर्गति को पा लेती हैं, बात मत पूछो इसलिए बाबा कहते हैं – बच्चे, खबरदार रहो। माया कोई न कोई रूप धरकर पकड़ लेती है। कोई के नाम-रूप के तरफ देखो भी नहीं। भल इन आंखों से देखते हो परन्तु बुद्धि में एक बाप की याद है। तीसरा नेत्र मिला है, इसलिए कि बाप को ही देखो और याद करो। देह अभिमान को छोड़ते जाओ। ऐसे भी नहीं आंखे नीचे करके कोई से बात करनी है। ऐसा कमज़ोर नहीं बनना है। देखते हुए बुद्धि का योग अपने बील्वेड माशुक की तरफ हो। इस दुनिया को देखते हुए अन्दर में समझते हैं यह तो कब्रिस्तान होना है। इनसे क्या कनेक्शन रखेंगे। तुमको ज्ञान मिलता है – उसको धारण कर उस पर चलना है।

तुम बच्चे जब प्रदर्शनी आदि समझाते हो तो हज़ार बार मुख से बाबा-बाबा निकलना चाहिए। बाबा को याद करने से तुम्हारा कितना फायदा होगा। शिवबाबा कहते हैं मामेकम् याद करो तो विकर्म विनाश होंगे। शिवबाबा को याद करो तो तमोप्रधान से सतोप्रधान बन जायेंगे। बाबा कहते हैं मुझे याद करो। यह भूलो मत। बाप का डायरेक्शन मिला है मनमनाभव। बाप ने कहा है यह ‘बाबा’ शब्द खूब अच्छी तरह से घोटते रहो। सारा दिन बाबा-बाबा करते रहना चाहिए। दूसरी कोई बात नहीं। नम्बरवन मुख्य बात ही यह है। पहले बाप को जानें, इसमें ही कल्याण है। यह 84 का चक्र समझना तो बहुत इज़ी है। बच्चों को प्रदर्शनी में समझाने का बहुत शौक होना चाहिए। अगर कहाँ देखें हम नहीं समझा सकते हैं तो कह सकते हैं हम अपनी बड़ी बहन को बुलाते हैं क्योंकि यह भी पाठशाला है ना। इसमें कोई कम, कोई जास्ती पढ़ते हैं। इस कहने में देह अभिमान नहीं आना चाहिए। जहाँ बड़ा सेन्टर हो वहाँ प्रदर्शनी भी लगा देनी चाहिए। चित्र लगा हुआ हो – गेट वे टू हेविन। अब स्वर्ग के द्वार खुल रहे हैं। इस होवनहार लड़ाई से पहले ही अपना वर्सा ले लो। जैसे मन्दिर में रोज़ जाना होता है, वैसे तुम्हारे पीछे पाठशाला है। चित्र लगे हुए होंगे तो समझाने में सहज होगा। कोशिश करो हम अपनी पाठशाला को चित्रशाला कैसे बनायें? भभका भी होगा तो मनुष्य आयेंगे। बैकुण्ठ जाने का रास्ता, एक सेकण्ड में समझने का रास्ता। बाप कहते हैं तमोप्रधान तो कोई बैकुण्ठ में जा न सके। नई दुनिया में जाने लिये सतोप्रधान बनना है, इसमें कुछ भी खर्चा नहीं। न कोई मन्दिर वा चर्च आदि में जाने की दरकार है। याद करते-करते पवित्र बन सीधा चले जायेंगे स्वीट होम। हम गैरन्टी करते हैं तुम इमप्योर से प्योर ऐसे बन जायेंगे। गोले में गेट बड़ा रहना चाहिए। स्वर्ग का गेट कैसे खुलता है। कितना क्लीयर है। नर्क का गेट बन्द होना है। स्वर्ग में नर्क का नाम नहीं होता है। कृष्ण को कितना याद करते हैं। परन्तु यह किसको मालूम नहीं पड़ता कि वह कब आते हैं, कुछ भी नहीं जानते। बाप को ही नहीं जानते हैं। भगवान हमको फिर से राजयोग सिखलाते हैं – यह याद रहे तो भी कितनी खुशी होगी। यह भी खुशी रहे हम गॉड फादरली स्टूडेन्ट हैं। यह भूलना क्यों चाहिए। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) सारा दिन मुख से बाबा-बाबा निकलता रहे, कम से कम प्रदर्शनी आदि समझाते समय मुख से हज़ार बार बाबा-बाबा निकले।

2) इन आंखों से सब कुछ देखते हुए, एक बाप की याद हो, आपस में बात करते हुए तीसरे नेत्र द्वारा आत्मा को और आत्मा के बाप को देखने का अभ्यास करना है।

वरदान:- हर सेकण्ड और संकल्प को अमूल्य रीति से व्यतीत करने वाले अमूल्य रत्न भव
संगमयुग के एक सेकण्ड की भी बहुत बड़ी वैल्यु है। जैसे एक का लाख गुणा बनता है वैसे यदि एक सेकण्ड भी व्यर्थ जाता है तो लाख गुणा व्यर्थ जाता है – इसलिए इतना अटेन्शन रखो तो अलबेलापन समाप्त हो जायेगा। अभी तो कोई हिसाब लेने वाला नहीं है लेकिन थोड़े समय के बाद पश्चाताप होगा क्योंकि इस समय की बहुत वैल्यु है। जो अपने हर सेकण्ड, हर संकल्प को अमूल्य रीति से व्यतीत करते हैं वही अमूल्य रत्न बनते हैं।
स्लोगन:- जो सदा योगयुक्त हैं वो सहयोग का अनुभव करते विजयी बन जाते हैं।

 

अव्यक्त इशारे-आत्मिक स्थिति में रहने का अभ्यास करो, अन्तर्मुखी बनो

आत्मा शब्द स्मृति में आने से ही रूहानियत के साथ शुभ-भावना भी आ जाती है। पवित्र दृष्टि हो जाती है। चाहे भल कोई गाली भी दे रहा हो लेकिन यह स्मृति रहे कि यह आत्मा तमोगुणी पार्ट बजा रही है तो उससे ऩफरत नहीं करेंगे, उसके प्रति भी शुभ भावना बनी रहेगी।

मीठे बच्चे – अपनी उन्नति के लिए रोज़ रात को सोने के पहले अपना पोतामेल देखो, चेक करो – हमने सारे दिन में कोई को दु:ख तो नहीं दिया?”


प्रश्नोत्तरी रूप में आत्म-चिंतन व अभ्यास हेतु प्रश्नोत्तर श्रृंखला


प्रश्न 1:रोज़ रात को सोने से पहले आत्म-पोतामेल क्यों देखना चाहिए?

उत्तर:क्योंकि इससे हमें यह पता चलता है कि हमने सारे दिन में कोई गलत कर्म तो नहीं किया, किसी को दु:ख तो नहीं दिया। साथ ही यह भी समझ पड़ता है कि हमने कितना समय बाबा को याद किया। यही आत्मचिंतन हमारी आत्मिक उन्नति का आधार है।


प्रश्न 2:महान् सौभाग्यशाली बच्चों में कौन-सी बहादुरी होती है?

उत्तर:वे स्त्री-पुरुष साथ में रहते हुए भाई-भाई होकर रहते हैं। उनके अंदर देह-अभिमान नहीं होता, वे पक्के निश्चयबुद्धि होते हैं। वे जानते हैं – हम आत्माएं हैं, सब भाई-भाई हैं, ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ हैं, इसलिए हमारी दृष्टि भी पवित्र बनती है।


प्रश्न 3:सच्चे ब्राह्मण बनने की पहचान क्या है?

उत्तर:सच्चे ब्राह्मण वही हैं जिन्हें यह पक्का निश्चय है कि निराकार शिवबाबा ही ब्रह्मा के तन में आकर हमें पढ़ा रहे हैं। वे निश्चयपूर्वक ब्रह्माकुमार-कुमारी बनते हैं और बाप से पूरा वर्सा लेने का पुरुषार्थ करते हैं।


प्रश्न 4:बाबा को याद करने की मुख्य विधि क्या है?

उत्तर:मन में बार-बार “बाबा… बाबा…” कहना, जैसे दिल से पुकारना। बाबा कहते हैं – “मामेकम् याद करो”। यही एक टोटका है जिससे आत्मा के विकर्म विनाश होंगे और आत्मा सतोप्रधान बन जायेगी।


प्रश्न 5:जो बच्चे रोज़ रात को अपना चार्ट देखते हैं, उन्हें क्या लाभ होता है?

उत्तर:उन्हें पता चलता है कि वे कहाँ तक पुरुषार्थ कर रहे हैं। कितनी उन्नति हो रही है। इससे आत्मा में खुशी, चेतना और सुधार की भावना बनी रहती है। वे बाबा के अनुसार अपने को सही कर आगे बढ़ते हैं।


प्रश्न 6:जो स्टूडेंट्स पक्के हैं, उनकी चलन कैसी होती है?

उत्तर:वे अपने साथ प्रतिज्ञा करते हैं कि हमें बाबा से राज्य-भाग्य जरूर लेना है। उनकी दिनचर्या, खान-पान, बोलचाल, सेवा, सब बाप के श्रीमत पर आधारित होती है। वे दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।


प्रश्न 7:क्यों कहा गया है कि “अपने साथ बातें करते रहो”?

उत्तर:क्योंकि इससे हम अपनी आत्मा की स्थिति को समझते हैं – क्या मैं लक्ष्मी-नारायण बनने लायक बन रहा हूँ? इससे हमारी स्मृति स्थाई होती है और आत्मिक खुशी बनी रहती है।


प्रश्न 8:अगर कोई आत्मा कम पुरुषार्थ करती है तो अंत में क्या अनुभव होता है?

उत्तर:जब उसे अपने पद का साक्षात्कार होगा तो उसे अन्दर ही अन्दर ग्लानि और अफसोस होगा – “मैंने पुरुषार्थ क्यों नहीं किया?” उस समय कुछ भी करने का समय नहीं रहेगा।


प्रश्न 9:बाबा किस टोटके को सब धर्मवालों के लिए एक समान बताते हैं?

उत्तर:“मामेकम् याद करो” – यही एक ऐसा दिव्य टोटका है जिससे मनुष्य देवता बन सकता है और मुक्ति-जीवनमुक्ति पा सकता है।


प्रश्न 10:बाबा की मुख्य श्रीमत क्या है जो हर बच्चे को हमेशा याद रखनी चाहिए?

उत्तर:“मनमनाभव” – एक बाबा को याद करो, इसी में कल्याण है। यही मुख्य बात है, बाकी सारी बातें उसके बाद आती हैं।


प्रश्न 11:ज्ञान की गहराई से पुरानी दुनिया से वैराग्य कैसे आता है?

उत्तर:जब आत्मा यह समझ लेती है कि यह पुरानी दुनिया अब कब्रिस्तान बनने वाली है, और हमें बाप के पास लौटना है, तब स्वाभाविक ही वैराग्य आता है। देह और देह संबंधी आकर्षण छूटने लगते हैं।


प्रश्न 12:कर्मातीत अवस्था पाने में सबसे बड़ी बाधा क्या है?

उत्तर:देह-अभिमान और नाम-रूप की स्मृति। जब तक देह का भान है, तब तक दृष्टि भी शुद्ध नहीं हो सकती। एक बाप की याद में टिकना ही इसका इलाज है।


प्रश्न 13:बाबा के अनुसार कौन-सा पुण्य का सबसे बड़ा कार्य है?

उत्तर:दूसरों को ज्ञान देना, उनका जीवन हीरे जैसा बनाना। सेवा करना सबसे महान पुण्य है। इसमें खर्च भी कुछ नहीं, केवल याद और ज्ञान के खज़ाने देना है।


प्रश्न 14:बाबा स्टूडेंट्स के फोटो क्यों मंगवाते थे?

उत्तर:ताकि जब भी कोई गिर जाए या माया खींच ले जाए, तो बाबा पहचान सकें और समझा सकें। फोटो देखकर बाबा बतला देते थे – “इसका भविष्य क्या बनेगा?” यह उनके साक्षात्कार और दूरदर्शिता का आधार भी बनता था।


प्रश्न 15:सच्चे राजयोगी की पहचान क्या है?

उत्तर:वह बुद्धि से शरीर, संसार और देह के संबंधों का संन्यास करता है। वह जानता है कि मैं आत्मा हूँ और अब बाबा के पास लौट रहा हूँ। उसकी दृष्टि और स्थिति बहुत ऊँची होती है।


 निष्कर्ष (Conclusion):हर रात सोने से पहले आत्म-पोतामेल ज़रूर देखें। यह अभ्यास आत्मा को सजग, सशक्त और सतोप्रधान बनाने वाला है। अपने बाबा को याद करते हुए हीरा समान आत्मा बनें और अपने राज्य-भाग्य की पक्की सीट रिज़र्व करें।

मीठे बच्चे, आत्मा का पोतामेल, रात को आत्मचिंतन, बाबा की याद, ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी, ब्रह्मा द्वारा शिक्षा, आत्मा का ज्ञान, मनमनाभव, विकर्म विनाश, परमात्मा की याद, आत्म साक्षात्कार, संगमयुग की पहचान, पुरुषार्थ की गहराई, कर्मातीत अवस्था, ब्रह्मा बाबा की मुरली, शिवबाबा का पाठ, योगबल से पावनता, हीरे जैसा जीवन, मुक्ति जीवनमुक्ति का ज्ञान, ब्रह्मा कुमारों का कर्तव्य, याद की शक्ति, सेवा और चार्ट, लक्ष्मी नारायण की प्राप्ति, सतयुग कलियुग अंतर, संकल्पों की शक्ति, स्वराज्य प्राप्ति, तीसरा नेत्र, देही अभिमानी जीवन, राजयोग संन्यास, माया से सावधान, पवित्र दृष्टि, ब्रह्मा की संतानों की बहादुरी, ब्रह्मा द्वारा अडॉप्शन, बाबा के बच्चे, पाठशाला का ज्ञान, गेटवे टू हेवेन, स्वर्ग के द्वार, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, 84 जन्मों का चक्र, भक्ति से ज्ञान मार्ग, संगम पर महान सौभाग्य, आत्म उन्नति, ब्रह्माकुमारों की जीवनशैली, भाई-बहन संबंध, बाबा का श्रीमत, ब्रह्मा का अवतरण, शिवबाबा का अवतरण, ज्ञान की गहराई, मुरली सार, ब्रह्माकुमार मुरली, BK Dr Surender Sharma,

Sweet children, soul’s account, Self-introspection at night, remembrance of Baba, Brahma Kumar Brahma Kumari, teachings by Brahma, knowledge of the soul, Manmanaabhav, destruction of sins, remembrance of the Supreme Soul, Self-realisation, recognition of the Confluence Age, depth of effort, karmateet stage, Brahma Baba’s murli, ShivBaba’s recitation, purity through the power of yoga, a life like a diamond, knowledge of liberation and liberation-in-life, the duty of Brahma Kumars, power of remembrance, service and chart, attainment of Lakshmi Narayan, difference between the golden age and the iron age, power of thoughts, attainment of self-sovereignty, third eye, soul conscious life, Rajyoga sannyas, beware of Maya, pure vision, bravery of Brahma’s children, adoption by Brahma, Baba’s children, knowledge of the school, gateway to heaven, gates of heaven, spiritual exhibition, cycle of 84 births, path of knowledge through devotion, great fortune at the confluence age, self-progress, lifestyle of Brahma Kumars, brother-sister relationship, Shrimat of Baba, incarnation of Brahma, incarnation of ShivBaba, depth of knowledge, murli Essence, Brahmakumar Murli, BK Dr Surender Sharma,

 

BRAHMA KUMARIS MURLI MURILI 2025 Tagged "बाबा की याद", “Remembrance of Baba”, 84 जन्मों का चक्र, a life like a diamond, adoption by Brahma, attainment of Lakshmi Narayan, attainment of self-sovereignty, Baba's Children, beware of Maya, BK Dr Surender Sharma, Brahma Baba's Murli, Brahma Kumar Brahma Kumari, Brahmakumar Murli, bravery of Brahma’s children, brother-sister relationship, Cycle of 84 births, Depth of effort, depth of knowledge, destruction of sins, difference between the golden age and the iron age, gates of heaven, gateway to heaven, great fortune at the confluence age, incarnation of Brahma, Incarnation of Shivbaba, karmateet stage, knowledge of liberation and liberation-in-life, knowledge of the school, knowledge of the soul, lifestyle of Brahma Kumars, Manmanaabhav, Murli essence, path of knowledge through devotion, power of remembrance, Power of Thoughts, pure vision, Purity through the power of yoga, Rajyoga sannyas, Recognition of the Confluence Age, remembrance of the Supreme Soul, self progress, Self-introspection at night, self-realisation, service and chart, ShivBaba’s recitation, shrimat of Baba, Soul-conscious Life, soul's account, spiritual exhibition, Sweet children, teachings by Brahma, the duty of Brahma Kumars, third eye, आत्म उन्नति, आत्म-साक्षात्कार, आत्मा का ज्ञान, आत्मा का पोतामेल, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, कर्मातीत अवस्था, गेटवे टू हेवेन, ज्ञान की गहराई, तीसरा नेत्र, देही अभिमानी जीवन, परमात्मा की याद, पवित्र दृष्टि, पाठशाला का ज्ञान, पुरुषार्थ की गहराई, बाबा का श्रीमत, बाबा के बच्चे, ब्रह्मा का अवतरण, ब्रह्मा की संतानों की बहादुरी, ब्रह्मा कुमारों का कर्तव्य, ब्रह्मा द्वारा अडॉप्शन, ब्रह्मा द्वारा शिक्षा, ब्रह्मा बाबा की मुरली, ब्रह्माकुमार मुरली, ब्रह्माकुमार-ब्रह्माकुमारी, ब्रह्माकुमारों की जीवनशैली, भक्ति से ज्ञान मार्ग, भाई-बहन संबंध, मनमनाभव, माया से सावधान, मीठे बच्चे, मुक्ति जीवनमुक्ति का ज्ञान, मुरली सार, याद की शक्ति, योगबल से पावनता, राजयोग संन्यास, रात को आत्मचिंतन, लक्ष्मी नारायण की प्राप्ति, विकर्म विनाश, शिवबाबा का अवतरण, शिवबाबा का पाठ, संकल्पों की शक्ति, संगम पर महान सौभाग्य, संगमयुग की पहचान, सतयुग कलियुग अंतर, सेवा और चार्ट, स्वराज्य प्राप्ति, स्वर्ग के द्वार, हीरे जैसा जीवन

Post navigation

Ravana is still alive
MURLI 29-06-2025/BRAHMAKUMARIS

Related Posts

MURLI 05-07-2025/BRAHMAKUMARIS

(Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं) 05-07-2025 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘…

MURLI 30-06-2025/BRAHMAKUMARIS

(Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं) 30-06-2025 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘…

MURLI 19-02-2025/BRAHMAKUMARIS

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं) 19-02-2025 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा”‘…

Copyright © 2025 brahmakumarisbkomshanti | Ace News by Ascendoor | Powered by WordPress.