MURLI 26-02-2025/BRAHMAKUMARIS

Short Questions & Answers Are given below (लघु प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player
26-02-2025
प्रात:मुरली
ओम् शान्ति
“बापदादा”‘
मधुबन
“मीठे बच्चे – तुम्हें अपार खुशी होनी चाहिए कि हम अभी पुराना कपड़ा छोड़ घर जायेंगे फिर नया कपड़ा नई दुनिया में लेंगे”
प्रश्नः- ड्रामा का कौन-सा राज़ अति सूक्ष्म समझने का है?
उत्तर:- यह ड्रामा जूँ मिसल चलता रहता है, टिक-टिक होती रहती है। जिसकी जो एक्ट चली वह फिर हूबहू 5 हज़ार वर्ष के बाद रिपीट होगी, यह राज़ बहुत सूक्ष्म समझने का है। जो बच्चे इस राज़ को यथार्थ नहीं समझते तो कह देते ड्रामा में होगा तो पुरूषार्थ कर लेंगे, वह ऊंच पद नहीं पा सकते।

ओम् शान्ति। बच्चों को बाप की पहचान मिली फिर बाप से वर्सा लेना है और पावन बनना है। कहते भी हैं – हे पतित-पावन आकर हमको पावन बनाओ क्योंकि समझते हैं हम पतित बुद्धि हैं। बुद्धि भी कहती है यह पतित आइरन एजड दुनिया है। नई दुनिया को सतोप्रधान, पुरानी दुनिया को तमोप्रधान कहा जाता है। तुम बच्चों को अभी बाप मिला है, भक्तों को भगवान् मिला है, कहते भी हैं भक्ति के बाद भगवान् आकर भक्ति का फल देते हैं क्योंकि मेहनत करते हैं तो फल भी मांगते हैं। भक्त क्या मेहनत करते हैं सो तो तुम जानते हो। तुम आधाकल्प भक्ति मार्ग में धक्के खाकर थक गये हो। भक्ति में बहुत मेहनत की है। यह भी ड्रामा में नूँध हैं। मेहनत की जाती है फायदे के लिए। समझते हैं भगवान् आकर भक्ति का फल दे, तो फल देने वाला फिर भी भगवान् ही रहा। भक्त भगवान को याद करते हैं क्योंकि भक्ति में दु:ख है, तो कहते हैं आकर हमारे दु:ख हरो, पावन बनाओ।

कोई भी नहीं जानते हैं कि अभी रावण राज्य है। रावण ने ही पतित बनाया है। कहते भी हैं राम राज्य चाहिए परन्तु वह कब, कैसे होना है – कोई को भी यह पता नहीं है। आत्मा अन्दर समझती है कि अब रावण राज्य है। यह है ही भक्ति मार्ग। भक्त बहुत नाच-तमाशे करते हैं। खुशी भी होती है, फिर रोते भी हैं। भगवान् के प्रेम में ऑसू आ जाते हैं परन्तु भगवान् को जानते नहीं। जिसके प्रेम में ऑसू आते हैं, उनको जानना चाहिए ना। चित्रों से तो कुछ मिल नहीं सकता। हाँ, बहुत भक्ति करते हैं तो साक्षात्कार होता है। बस वही उनके लिए खुशी की बात है। भगवान् खुद ही आकर अपना परिचय देते हैं कि मैं कौन हूँ। मैं जो हूँ, जैसा हूँ, दुनिया में कोई नहीं जानते। तुम्हारे में जो बाबा कहते हैं उनमें भी कोई पक्के हैं, कोई कच्चे हैं। देह-अभिमान टूटने में ही मेहनत लगती है। देही-अभिमानी बनना पड़े। बाप कहते हैं तुम आत्मा हो, तुम 84 जन्म भोग तमोप्रधान बनी हो। अभी आत्मा को तीसरा नेत्र मिला है। आत्मा समझ रही है। तुम बच्चों को सारे सृष्टि चक्र का नॉलेज बाप देते हैं। बाप नॉलेजफुल है तो बच्चों को भी नॉलेज देते हैं। कोई पूछे सिर्फ तुम ही 84 जन्म लेते हो? बोलो – हाँ, हमारे में कोई 84, कोई 82 जन्म लेते हैं। बहुत में बहुत 84 जन्म ही लेते हैं। 84 जन्म उनके हैं जो शुरू में आते हैं। जो अच्छी रीति पढ़कर ऊंच पद पाते हैं, वह जल्दी आयेंगे। माला में नजदीक पिरोये जायेंगे। जैसे नया घर बनता रहता है तो दिल में आता जल्दी बन जाये तो हम जाकर बैठें। तुम बच्चों को भी खुशी होनी चाहिए – अभी हमको यह पुराने कपड़े छोड़ नये लेने हैं। नाटक में एक्टर्स घण्टा आधा पहले से ही घड़ी को देखते रहते हैं, टाइम पूरा हो तो घर जायें। वह टाइम आ जाता है। तुम बच्चों के लिए बेहद की घड़ी है। तुम जानते हो जब कर्मातीत अवस्था को पायेंगे तो फिर यहाँ रहेंगे नहीं। कर्मातीत बनने लिए भी याद में रहना पड़े, बड़ी मेहनत है। नई दुनिया में तुम जाते हो फिर एक-एक जन्म में कला कम होती जाती है। नये मकान में 6 मास बैठो तो कुछ न कुछ दाग़ आदि हो जाते हैं ना। थोड़ा फर्क पड़ जाता है। तो वहाँ नई दुनिया में भी कोई तो पहले आयेंगे, कोई थोड़ा देरी से आयेंगे। पहले जो आयेंगे उनको कहेंगे सतोप्रधान फिर आहिस्ते-आहिस्ते कला कम होती जाती है। यह ड्रामा का चक्र जूँ मिसल चलता रहता है। टिक-टिक होती रहती है। तुम जानते हो सारी दुनिया में जिसकी जो भी एक्ट चलती है, यह चक्र फिरता रहता है। यह बड़ी सूक्ष्म बातें हैं समझने की। बाप अनुभव से सुनाते हैं।

तुम जानते हो यह पढ़ाई फिर 5 हज़ार वर्ष बाद रिपीट होगी। यह बना-बनाया खेल है। इस चक्र का किसको पता नहीं है। इसका क्रियेटर, डायरेक्टर, मुख्य एक्टर कौन है – कुछ भी नहीं जानते। अभी तुम बच्चों को पता है – हम 84 जन्म भोग अब वापिस जाते हैं। हम आत्मा हैं। देही-अभिमानी बनें तब खुशी का पारा चढ़े। वह है हद का नाटक, यह है बेहद का। बाबा हम आत्माओं को पढ़ा रहे हैं, यह नहीं बतायेंगे कि फलाने समय यह होगा। बाबा से कोई भी बात पूछते हैं तो कहते हैं ड्रामा में जो कुछ बताने का है वह बता देते हैं, ड्रामा अनुसार जो उत्तर मिलना था सो मिल गया, बस उस पर चल पड़ना है। ड्रामा बिगर बाप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। कई बच्चे कहते हैं ड्रामा में होगा तो पुरूषार्थ कर लेंगे, वह कभी ऊंच पद पा नहीं सकते। बाप कहते हैं पुरूषार्थ तुमको करना है। ड्रामा तुमको पुरूषार्थ कराता है कल्प पहले मुआफिक। कोई ड्रामा पर ठहर जाते हैं कि जो ड्रामा में होगा, तो समझा जाता है इनकी तकदीर में नहीं है। अब तुमको स्मृति आई है – हम आत्मा हैं, हम यह पार्ट बजाने आये हैं। आत्मा भी अविनाशी है, पार्ट भी अविनाशी है। 84 जन्मों का पार्ट आत्मा में नूँधा हुआ है फिर वही पार्ट बजायेंगे। इसको कहा जाता है कुदरत। कुदरत का और क्या विस्तार करेंगे। अब मुख्य बात है – पावन जरूर बनना है। यही फिकरात है। कर्म करते हुए बाप की याद में रहना है। तुम एक माशूक के आशिक हो ना। एक माशूक को सब आशिक याद करते हैं। वह माशूक कहते हैं अभी मुझे याद करो। मैं तुमको पावन बनाने आया हूँ। तुम मुझे ही पतित-पावन कहते हो फिर मुझे भूल कर गंगा को क्यों पतित-पावनी कहते हो? अभी तुमने समझा है तो वह सब छोड़ दिया है। तुम समझते हो बाप ही पतित-पावन है। अब पतित-पावन श्रीकृष्ण को समझ कभी याद नहीं करेंगे। परन्तु भगवान् कैसे आते हैं – यह कोई नहीं जानते। श्रीकृष्ण की आत्मा जो सतयुग में थी वह अनेक रूप धारण करते-करते अभी तमोप्रधान बनी है फिर सतोप्रधान बनती है। शास्त्रों में यह भूल कर दी है। यह भी भूल जब हो तब तो हम आकर अभुल बनायें ना। यह भूलें भी ड्रामा में हैं, फिर भी होंगी। अब तुमको समझाया है, शिव भगवानुवाच। भगवान् कहते भी शिव को हैं। भगवान् तो एक ही होता है। सब भक्तों को फल देने वाला एक भगवान्। उनको कोई भी जान नहीं सकते। आत्मा कहती है ओ गॉड फादर। वो लौकिक फादर तो यहाँ है फिर भी उस बाप को याद करते हैं, तो आत्मा के दो फादर हो जाते हैं। भक्ति मार्ग में उस फादर को याद करते रहते हैं। आत्मा तो है ही। इतनी सब आत्माओं को अपना-अपना पार्ट मिला हुआ है। एक शरीर छोड़ फिर दूसरा ले पार्ट बजाना होता है। यह सब बातें बाप ही समझाते हैं। कहते भी हैं हम यहाँ पार्ट बजाने आये हैं। यह एक माण्डवा है। उनमें यह चांद-सितारे आदि सब बत्तियां हैं। इन सूर्य, चांद, सितारों को मनुष्य देवता कह देते हैं क्योंकि यह बहुत अच्छा काम करते हैं, रिमझिम करते हैं, किसको तकलीफ नहीं देते हैं, सबको सुख देते हैं। बहुत काम करते हैं इसलिए इनको देवता कह देते। अच्छा काम करने वाले को कहते हैं ना – यह तो जैसे देवता है। अब वास्तव में देवतायें तो सतयुग में थे। सब सुख देने वाले थे। सबकी प्रीत थी इसलिए देवताओं से उनकी भेंट की है। देवताओं के गुण भी गाये जाते हैं। उन्हों के आगे जाकर गाते हैं – हम निर्गुण हारे में कोई गुण नाही, आप ही तरस परोई….. आपको तो तरस पड़ता होगा। बाप कहते हैं तरस पड़ा है तब तो फिर से आया हूँ, तुमको गुणवान बनाने। तुम पूज्य थे, अब पुजारी बने हो फिर पूज्य बनो। हम सो का अर्थ भी तुमको समझाया है। मनुष्य तो कह देते – आत्मा सो परमात्मा, परमात्मा सो आत्मा। बाप कहते हैं यह रांग है। तुम आत्मा निराकार थी फिर सो देवता, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र बनी। अभी सो ब्राह्मण वर्ण में आई हो। आत्मा पहले सतोप्रधान, सतो, रजो, तमो में आती है। अभी तुम बच्चे समझते हो यह नॉलेज बाबा कल्प-कल्प संगमयुग पर हमको आकर देते हैं। बरोबर भारत स्वर्ग था, वहाँ कितने थोड़े मनुष्य होंगे। अभी कलियुग है। सब धर्म आ गये हैं। सतयुग में थोड़ेही कोई धर्म था। वहाँ होता ही है एक धर्म। बाकी सब आत्मायें चली जाती हैं। तुम जानते हो अभी इस पुरानी दुनिया का विनाश सामने खड़ा है। बाप राजयोग सिखला रहे हैं। कोई भी आये, बोलो यह बेहद की घड़ी है। बाप ने दिव्य दृष्टि दे यह घड़ी बनवाई है। जैसे वह घड़ी तुम घड़ी-घड़ी देखते हो, अब यह बेहद की घड़ी याद पड़ती है। बाप ब्रह्मा द्वारा एक धर्म की स्थापना, शंकर द्वारा आसुरी दुनिया का विनाश कराते हैं। बुद्धि भी कहती है – चक्र फिरना जरूर है। कलियुग के बाद सतयुग आयेगा। अभी मनुष्य भी बहुत हैं, उपद्रव भी बहुत होते रहते हैं। मूसल भी वही हैं। शास्त्रों में तो कितनी कथायें बना दी हैं। बाप आकर वेदों-शास्त्रों का सार समझाते हैं। मुख्य धर्म भी 4 हैं। यह ब्राह्मण धर्म है पांचवा। सबसे ऊंच ते ऊंच यह है छोटा धर्म। यज्ञ की सम्भाल करने वाले ब्राह्मण हैं। यह ज्ञान यज्ञ है। उपद्रव को मिटाने के लिए यज्ञ रचते हैं, वह समझते हैं – यह लड़ाई आदि न लगे। अरे लड़ाई नहीं लगेगी तो सतयुग कैसे आयेगा, इतने सब मनुष्य कहाँ जायेंगे! हम सब आत्माओं को ले जाते हैं तो जरूर शरीर यहाँ छोड़ना पड़े। तुम पुकारते भी हो – हे बाबा, आकर हमको पतित से पावन बनाओ।

बाप कहते हैं हमको जरूर पुरानी दुनिया का विनाश कराना होगा। पावन दुनिया है ही सतयुग, सबको मुक्तिधाम ले जाता हूँ। सब काल को तो बुलाते हैं ना। यह नहीं समझते कि हम तो कालों के काल को बुलाते हैं। बाप कहते हैं यह भी ड्रामा में नूँध है। आत्माओं को छी-छी दुनिया से निकाल शान्तिधाम ले जाता हूँ। यह तो अच्छी बात है ना। तुमको मुक्ति में जाकर फिर जीवन-मुक्ति में आना है फिर जीवनबंध में। इतने सब सतयुग में तो नहीं आयेंगे फिर नम्बरवार आयेंगे इसलिए अब शान्तिधाम और सुखधाम को याद करो। पिछाड़ी में जो आते हैं, उन्हों का तो पार्ट ही थोड़ा है। पहले जरूर वह सुख पायेंगे। तुम्हारा पार्ट सबसे ऊंच है। तुम बहुत सुख पाते हो। धर्म स्थापक तो सिर्फ धर्म की स्थापना करते, किसी को लिबरेट नहीं करते। बाप तो भारत में आकर सबको ज्ञान देते हैं। वही सबका पतित-पावन है, सबको लिबरेट करते हैं। और धर्म स्थापक कोई सद्गति करने नहीं आते, वह आते हैं धर्म स्थापन करने। वह कोई शान्तिधाम-सुखधाम में नहीं ले जाते, सबको शान्तिधाम, सुखधाम में बाप ही ले जाते हैं। जो दु:ख से छुड़ाए सुख देते हैं, उनके ही तीर्थ होते हैं। मनुष्य समझते नहीं, वास्तव में सच्चा तीर्थ तो एक बाबा का ही है। महिमा भी एक की ही है। सब उनको पुकारते हैं – हे लिबरेटर आओ। भारत ही सच्चा तीर्थ है, जहाँ बाप आकर सबको मुक्ति-जीवनमुक्ति देते हैं। तो तुम फिर भक्ति मार्ग में उनके बड़े-बड़े मन्दिर बनाते हो। हीरे-जवाहरों के मन्दिर बनाते हो। सोम-नाथ का मन्दिर कितना खूबसूरत बनाते हैं और अभी देखो बाबा कहाँ बैठे हैं, पतित शरीर में, पतित दुनिया में। तुम ही पहचानते हो। तुम बाबा के मददगार बनते हो। औरों को रास्ता बताने में जो मदद करेगा उनको ऊंच पद मिलेगा। यह तो कायदा है। बाप कहते हैं मेहनत करो। बहुतों को रास्ता बताओ कि बाप और वर्से को याद करो। 84 का चक्र तो सामने हैं, यह है जैसे अन्धों के आगे आइना। यह ड्रामा हूबहू रिपीट होता है फिर भी मुझे कोई नहीं जानेगा। ऐसे नहीं कि मेरा मन्दिर लूटते हैं तो मैं कुछ करूँ। ड्रामा में लूटने का ही है, फिर भी लूट ले जायेंगे। मुझे बुलाते ही हैं पतित से पावन बनाओ तो मैं आकर तुम बच्चों को पढ़ाता हूँ। ड्रामा में विनाश की भी नूँध है, सो फिर भी होगा। मैं कोई फूंक नहीं देता हूँ कि विनाश हो जाए। यह मूसल आदि बने हैं – यह भी ड्रामा में नूध है। मैं भी ड्रामा के बंधन में बांधा हुआ हूँ। मेरा पार्ट सबसे बड़ा है – सृष्टि को बदलना, पतित से पावन बनाना। अब समर्थ कौन? मैं या ड्रामा? रावण को भी ड्रामा अनुसार आना ही है। जो नॉलेज मेरे में है, वह आकर देता हूँ। तुम शिवबाबा की सेना हो। रावण पर जीत पाते हो। बाप कहते हैं सेन्टर्स खोलते रहो। मैं आता हूँ पढ़ाने। मैं कुछ लेता नहीं हूँ। पैसे जो कुछ हैं वह इसमें सफल करो। ऐसे भी नहीं सब खलास कर भूख मरो। भूख कोई मर नहीं सकता। बाबा ने सब कुछ दिया फिर भूख मरते हैं क्या? तुम भूख मरते हो क्या? शिवबाबा का भण्डारा है। आजकल तो दुनिया में देखो कितने मनुष्य भूख मरते रहते हैं। अभी तुम बच्चों को तो बाप से पूरा वर्सा लेने का पुरूषार्थ करना है। यह है रूहानी नेचर क्योर। बिल्कुल सिम्पुल बात सिर्फ मुख से कहते हैं मन्मनाभव। आत्मा को क्योर करते हैं इसलिए बाप को अविनाशी सर्जन भी कहते हैं। कैसा अच्छा ऑपरेशन सिखलाते हैं। मुझे याद करो तो तुम्हारे सब दु:ख दूर हो जायेंगे। चक्रवर्ती राजा बन जायेंगे। इन कांटों के जंगल में रहते हुए ऐसे समझो कि हम फूलों के बगीचे में जा रहे हैं। घर जा रहे हैं। एक-दो को याद दिलाते रहो। अल्लाह को याद करो तो बे बादशाही मिल जायेगी। अच्छा!

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) ऊंच पद पाने के लिए बाप का पूरा-पूरा मददगार बनना है। अन्धों को रास्ता दिखाना है। बेहद की घड़ी को सदा याद रखना है।

2) यज्ञ की सम्भाल करने के लिए सच्चा-सच्चा ब्राह्मण बनना है। पैसे आदि जो हैं उन्हें सफल कर बाप से पूरा-पूरा वर्सा लेना है।

वरदान:- मनमनाभव की विधि द्वारा बन्धनों के बीज को समाप्त करने वाले नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप भव
बन्धनों का बीज है सम्बन्ध। जब बाप के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ लिए तो और किसी में मोह कैसे हो सकता। बिना सम्बन्ध के मोह नहीं होता और मोह नहीं तो बंधन नहीं। जब बीज को ही खत्म कर दिया तो बिना बीज के वृक्ष कैसे पैदा होगा। यदि अभी तक बंधन है तो सिद्ध है कि कुछ तोड़ा है, कुछ जोड़ा है इसलिए मनमनाभव की विधि से मन के बन्धनों से भी मुक्त नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप बनो फिर यह शिकायतें समाप्त हो जायेंगी कि क्या करें बंधन है, कटता नहीं।
स्लोगन:- ब्राह्मण जीवन का सांस उमंग-उत्साह है इसलिए किसी भी परिस्थिति में उमंग-उत्साह का प्रेशर कम न हो।

 

अव्यक्त इशारे:- एकान्तप्रिय बनो एकता और एकाग्रता को अपनाओ

जितना सेवा की हलचल में आते हो उतना बिल्कुल अण्डरग्राउण्ड चले जाओ। कोई भी नई इन्वेंशन और शक्तिशाली इन्वेंशन अन्डरग्राउण्ड ही करते हैं तो एकान्तवासी बनना ही अन्डरग्राउण्ड है। जो भी समय मिले, इकट्ठा एक घण्टा वा आधा घण्टा समय नहीं मिलेगा लेकिन बीच में 5 मिनट भी मिले तो सागर के तले में चले जाओ। इससे संकल्पों पर ब्रेक लग सकेगी फिर वाणी में आना चाहेंगे तो भी नहीं आ सकेंगे।

मीठे बच्चे – तुम्हें अपार खुशी होनी चाहिए कि हम अभी पुराना कपड़ा छोड़ घर जायेंगे फिर नया कपड़ा नई दुनिया में लेंगे

प्रश्न 1:ड्रामा का कौन-सा राज़ अति सूक्ष्म समझने का है?

उत्तर:यह ड्रामा जूँ मिसल चलता रहता है, टिक-टिक होती रहती है। जिसकी जो एक्ट चली, वह फिर हूबहू 5000 वर्ष के बाद रिपीट होगी। यह राज़ बहुत सूक्ष्म समझने का है। जो बच्चे इस राज़ को यथार्थ नहीं समझते, वे कहते हैं कि “ड्रामा में होगा तो पुरूषार्थ कर लेंगे,” लेकिन ऐसे बच्चे ऊंच पद प्राप्त नहीं कर सकते।


प्रश्न 2:भक्त भगवान को क्यों पुकारते हैं?

उत्तर:भक्त समझते हैं कि भगवान ही आकर भक्ति का फल देंगे। भक्ति में बहुत मेहनत की जाती है, और जब दु:ख आता है, तो वे भगवान से कहते हैं – “आकर हमारे दु:ख हर लो और हमें पावन बना दो।” परंतु भक्त भगवान को सही रीति से नहीं जानते।


प्रश्न 3:राम राज्य कब और कैसे स्थापित होगा?

उत्तर:राम राज्य की इच्छा तो सभी करते हैं, परंतु यह कब और कैसे होगा, यह कोई नहीं जानता। अभी रावण राज्य है, जिसमें आत्माएं पतित हो चुकी हैं। राम राज्य तब स्थापित होगा जब बाप आकर रावण राज्य को समाप्त करेंगे और हमें पावन बनाएंगे।


प्रश्न 4:देह-अभिमान से मुक्त होने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर:बाप कहते हैं कि देही-अभिमानी बनो, यानी स्वयं को आत्मा समझो। आत्मा को तीसरा नेत्र मिला है, जिससे अब वह सृष्टि चक्र का ज्ञान प्राप्त कर सकती है। देह-अभिमान छोड़ने के लिए याद में रहना आवश्यक है।


प्रश्न 5:84 जन्म कौन लेते हैं?

उत्तर:84 जन्म वे आत्माएँ लेती हैं, जो शुरू में सत्युग में आती हैं। कोई 84, कोई 82 जन्म लेते हैं, लेकिन जो अच्छी रीति पढ़कर ऊंच पद पाते हैं, वे पहले आकर उच्चतम स्थिति प्राप्त करते हैं।


प्रश्न 6:बाप हमें क्या सिखाते हैं और किसलिए आए हैं?

उत्तर:बाप हमें यह सिखाने आए हैं कि हम आत्मा हैं, और हमें अपने घर (शांतिधाम) वापस जाना है। वह हमें पावन बनाने के लिए मनमनाभव का मंत्र देते हैं और समझाते हैं कि यह सृष्टि चक्र ड्रामा अनुसार रिपीट होता है।


प्रश्न 7:भगवान को पतित-पावन क्यों कहा जाता है?

उत्तर:भगवान को ही पतित-पावन कहा जाता है क्योंकि वही आकर आत्माओं को पतित से पावन बनाते हैं। भक्त गलती से गंगा आदि को पतित-पावनी मान लेते हैं, लेकिन वास्तव में एकमात्र भगवान शिव ही पतित से पावन बनाने वाले हैं।


प्रश्न 8:हमारा सबसे बड़ा पुरूषार्थ क्या है?

उत्तर:हमारा सबसे बड़ा पुरूषार्थ है – पावन बनना। कर्म करते हुए बाप की याद में रहना ही मुख्य साधना है। हम सभी एक माशूक (प्रेमी) के आशिक (प्रेम करने वाले) हैं, इसलिए हमें सिर्फ एक को ही याद करना है।


प्रश्न 9:हमारी आत्मा में कौन सा पार्ट नूँधा हुआ है?

उत्तर:हमारी आत्मा में 84 जन्मों का पूरा पार्ट नूँधा हुआ है। जो भी पार्ट हमने कल्प पहले निभाया था, वही हूबहू रिपीट होगा। इसे ही कुदरत का नियम कहा जाता है।


प्रश्न 10:हमें किन दो चीजों को विशेष रूप से याद रखना चाहिए?

उत्तर:हमें शांतिधाम और सुखधाम को विशेष रूप से याद रखना चाहिए। पहले हम शांतिधाम (मुक्तिधाम) में जाएंगे, फिर सुखधाम (स्वर्ग) में प्रवेश करेंगे।


प्रश्न 11:बाप हमें कौन सा वरदान देते हैं?

उत्तर:बाप हमें यह वरदान देते हैं – “मनमनाभव की विधि द्वारा बन्धनों के बीज को समाप्त करने वाले नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप भव।” जब हम बाप के साथ सर्व संबंध जोड़ लेते हैं, तो किसी भी अन्य बंधन का मोह नहीं रहता।


प्रश्न 12:हमारा सच्चा तीर्थ कौन-सा है?

उत्तर:हमारा सच्चा तीर्थ भारत है, क्योंकि यहीं बाप आकर सबको मुक्ति और जीवनमुक्ति देते हैं। बाक़ी तीर्थ स्थान मनुष्यों द्वारा बनाए गए हैं, लेकिन असली तीर्थ बाप के आने से ही बनता है।


प्रश्न 13:मनुष्यों की मुख्य गलती क्या है, जिसे सुधारने बाप आते हैं?

उत्तर:मनुष्यों की मुख्य गलती यह है कि वे आत्मा को परमात्मा समझ लेते हैं और यह भूल जाते हैं कि आत्मा अनेक जन्मों से पतित होती आई है। बाप आकर इस गलती को सुधारते हैं और हमें सच्चा ज्ञान देते हैं।


प्रश्न 14:हम बाप के मददगार कैसे बन सकते हैं?

उत्तर:हम बाप के मददगार तब बन सकते हैं जब हम अंधों को रास्ता दिखाएँ, अर्थात बाप और वर्से की सही पहचान दें। जो अधिक सेवा करेगा, वह ऊंच पद पाएगा।


प्रश्न 15:अभी हमें क्या करना चाहिए?

उत्तर:हमें आत्मा को क्योर करने के लिए बाप को याद करना चाहिए। यह रूहानी नेचर क्योर है, जिससे हमारे सभी दु:ख समाप्त हो जाते हैं और हम चक्रवर्ती राजा बन सकते हैं।


धारण करने योग्य मुख्य बातें:

1️⃣ ऊंच पद पाने के लिए बाप का पूरा-पूरा मददगार बनना है और बेहद की घड़ी को सदा याद रखना है।
2️⃣ सच्चा-सच्चा ब्राह्मण बनकर यज्ञ की सम्भाल करनी है और अपने संसाधनों का सही उपयोग करना है।


वरदान:“मनमनाभव की विधि द्वारा बन्धनों के बीज को समाप्त करने वाले नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप भव।”

स्लोगन:“ब्राह्मण जीवन का सांस उमंग-उत्साह है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में उमंग-उत्साह का प्रेशर कम न हो।”.1

मीठे बच्चे, खुशी, पुराना कपड़ा, नया कपड़ा, नई दुनिया, ड्रामा, एक्ट रिपीट, पुरुषार्थ, बाप की पहचान, वर्सा, पावन, पतित, भक्त, भगवान, भक्ति मार्ग, रावण राज्य, राम राज्य, आत्मा, देही-अभिमानी, सृष्टि चक्र, नॉलेज, 84 जन्म, माला, कर्मातीत अवस्था, याद, मेहनत, सतयुग, तमोप्रधान, सतोप्रधान, नाटक, ड्रामा चक्र, अनुभव, शिवबाबा, ब्रह्मा, ब्राह्मण, ज्ञान यज्ञ, माशूक, पतित-पावन, श्रीकृष्ण, धर्म, विनाश, मुक्ति, जीवन-मुक्ति, बेहद की घड़ी, लिबरेटर, तीर्थ, भारत, राजयोग, अल्लाह, नष्टोमोहा, स्मृति स्वरूप, मनमनाभव, उमंग-उत्साह, अव्यक्त इशारे, यज्ञ, मददगार, स्वर्ग, सत्य, साधना, साधक, संकल्प, अज्ञान, प्रकाश, दिव्य दृष्टि, आत्मिक प्यार, संतुष्टि, श्रेष्ठता, सच्चाई, त्याग, तपस्या, वैराग्य, सेवा, समर्पण, स्वराज्य, मास्टर सर्वशक्तिमान, एकरस स्थिति, परमधाम, शिव शक्ति, आत्मा अभिमान, शुभ भावना, शुभ कामना, श्रेष्ठ कर्म, महादानी, करुणा, शक्तिशाली संकल्प, भाग्यशाली आत्मा, निरहंकारी, आत्म-स्मृति, स्व-परिवर्तन, विश्व-परिवर्तन, तीव्र पुरूषार्थ, संगमयुगी जीवन, रूहानी यात्रा, स्वराज्य अधिकारी, फरिश्ता अवस्था, निर्मल बुद्धि, पवित्रता, दिव्यता, स्नेह, साकार से अव्यक्त, सत्यता, सुख-शांति, सर्व आत्माओं का कल्याण, योगबल, अलौकिक अनुभव, आत्मिक संकल्प, सफलता, मास्टर मुक्तिधाम नाथ, मास्टर सुखधाम नाथ, मास्टर ज्ञान सूर्य, मास्टर विश्व कल्याणकारी।

Sweet children, happiness, old clothes, new clothes, new world, drama, act repeat, effort, Father’s recognition, inheritance, pure, sinful, devotee, God, path of devotion, kingdom of Ravan, kingdom of Rama, soul, soul conscious, world cycle, knowledge, 84 births, rosary, karmateet stage, remembrance, effort, golden age, tamopradhan, satopradhan, drama, drama cycle, experience, ShivBaba, Brahma, Brahmin, knowledge yagya, beloved, purifier of the sinful, Shri Krishna, religion, destruction, liberation, life-liberation, unlimited moment, Liberator, pilgrimage, Bharat, Rajyoga, Allah, destroyer of attachment, embodiment of awareness, Manmanaabhav, zeal and enthusiasm, subtle gestures, yagya, helper, heaven, truth, sadhana, seeker, thoughts, ignorance, light, divine vision, soulful love, satisfaction, superiority, truthfulness, renunciation, tapasya, detachment, service, surrender, self-sovereignty, master almighty authority, constant stage, Paramdham (abode of the Supreme Abroad), Shiv Shakti, soul. Pride, good feelings, good wishes, best deeds, great donor, compassion, powerful resolve, fortunate soul, egoless, self-remembering, self-transformation, world transformation, intense effort, confluence-aged life, spiritual journey, master of self-rule, angelic state, pure intellect, purity, divinity, affection, inexpressible from corporeal, truthfulness, happiness-peace, welfare of all souls, power of yoga, supernatural experience, spiritual resolve, success, master. Muktidham Nath, Master Sukhdham Nath, Master Sun of Knowledge, Master World Benefactor.