Skip to content
brahmakumarisbkomshanti

brahmakumarisbkomshanti

Welcome to The Home of Godly Knowledge

  • HOME
  • RAJYOGA
  • LITRATURE
  • INDIAN FESTIVALS
  • CONTACT US
  • DISCLAMER
  • Home
  • Avyakt Murli-1986
  • (02)06-01-1986 “Sangam Age – The Age of Accumulation”

(02)06-01-1986 “Sangam Age – The Age of Accumulation”

January 15, 2026January 15, 2026omshantibk07@gmail.com

अव्यक्त मुरली-(02)06-01-1986 “संगमयुग – जमा करने का युग”

YouTube player

(प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

06-01-1986 “संगमयुग – जमा करने का युग”

आज सर्व बच्चों के तीनों काल को जानने वाले त्रिकालदर्शी बापदादा सभी बच्चों के जमा का खाता देख रहे हैं। यह तो सभी जानते ही हो कि सारे कल्प में श्रेष्ठ खाता जमा करने का समय सिर्फ यही संगमयुग है। छोटा-सा युग, छोटी-सी जीवन है। लेकिन इस युग, इस जीवन की विशेषता है जो अब ही जितना जमा करने चाहें वह कर सकते हैं। इस समय के श्रेष्ठ खाते के प्रमाण पूज्य पद भी पाते हो और फिर पूज्य सो पुजारी भी बनते हो। इस समय के श्रेष्ठ कर्मों का, श्रेष्ठ नॉलेज का, श्रेष्ठ सम्बन्ध का, श्रेष्ठ शक्तियों का, श्रेष्ठ गुणों का सब श्रेष्ठ खाते अभी जमा करते हो। द्वापर से भक्ति का खाता अल्पकाल का अभी-अभी किया, अभी-अभी फल पाया और खत्म हुआ। भक्ति का खाता अल्पकाल का इसलिए है क्योंकि अभी कमाया और अभी खाया। जमा करने का अविनाशी खाता जो जन्म-जन्म चलता रहे वह अविनाशी खाते जमा करने का अभी समय है। इसलिए इस श्रेष्ठ समय को पुरुषोत्तम युग या धर्माऊ युग कहा जाता है। परमात्म अवतरण युग कहा जाता है। डायरेक्ट बाप द्वारा प्राप्त शक्तियों का युग यही गाया हुआ है। इसी युग में ही बाप विधाता और वरदाता का पार्ट बजाते हैं। इसलिए इस युग को वरदानी युग भी कहा जाता है। इस युग में स्नेह के कारण बाप भोले भण्डारी बन जाते हैं। जो एक का पदमगुणा फल देता है। एक का पदमगुणा जमा होने का विशेष भाग्य अभी ही प्राप्त होता है। और युगों में जितना और उतना का हिसाब है। अन्तर हुआ ना! क्योंकि अभी डायरेक्ट बाप वर्से और वरदान दोनों रुप में प्राप्ति कराने के निमित्त हैं। भक्ति में भावना का फल है, अभी वर्से और वरदान का फल है। इसलिए इस समय के महत्व को जान, प्राप्तियों को जान, जमा के हिसाब को जान, त्रिकालदर्शी बन हर कदम उठाते रहते हो? इस समय का एक सेकेण्ड कितने साधारण समय से बड़ा है वह जानते हो? सेकेण्ड में कितना कमा सकते हो और सेकेण्ड में कितना गंवाते हो? यह अच्छी तरह से हिसाब जानते हो? वा साधारण रीति से कुछ कमाया कुछ गंवाया। ऐसा अमूल्य समय समाप्त तो नहीं कर रहे हो? ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी तो बने लेकिन अविनाशी वर्से और विशेष वरदानों के अधिकारी बने? क्योंकि इस समय के अधिकारी जन्म-जन्म के अधिकारी बनते हैं। इस समय के किसी न किसी स्वभाव वा संस्कार वा किसी सम्बन्ध के अधीन रहने वाली आत्मा जन्म-जन्म अधिकारी बनने के बजाए प्रजा पद के अधिकारी बनते हैं। राज्य अधिकारी नहीं। प्रजा पद अधिकारी बनते हैं। बनने आये हैं राजयोगी, राज्य अधिकारी लेकिन अधीनता के संस्कार कारण विधाता के बच्चे होते हुए भी राज्य अधिकारी नहीं बन सकते। इसलिए सदा यह चेक करो – स्व अधिकारी कहाँ तक बने हैं? जो स्व अधिकार नहीं पा सकते वो विश्व का राज्य कैसे प्राप्त करेंगे? विश्व के राज्य अधिकारी बनने का चैतन्य मॉडल, अभी स्व राज्य अधिकारी बनने से तैयार करते हो। कोई भी चीज़ का पहले मॉडल तैयार करते हो ना। तो पहले इस मॉडल को देखो।

स्व अधिकारी अर्थात् सर्व कर्मेन्द्रियों रूपी प्रजा के राजा बनना। प्रजा का राज्य है या राजा का राज्य है? यह तो जान सकते हो ना! प्रजा का राज्य है तो राजा नहीं कहलायेंगे। प्रजा के राज्य में राजवंश समाप्त हो जाता है। कोई भी एक कर्मेन्द्रिय धोखा देती है तो स्व राज्य अधिकारी नहीं कहेंगे। ऐसे भी कभी नहीं सोचना कि एक दो कमजोरी तो होती ही हैं। सम्पूर्ण तो लास्ट में बनना है। लेकिन बहुत काल की एक कमजोरी भी समय पर धोखा दे देती है। बहुतकाल के अधीन बनने के संस्कार अधिकारी बनने नहीं देंगे। इसलिए अधिकारी अर्थात् स्व अधिकारी। अन्त में सम्पूर्ण हो जायेंगे, इस धोखे में नहीं रह जाना। बहुत काल का स्व अधिकार का संस्कार बहुतकाल के विश्व अधिकारी बनायेगा। थोड़े समय के स्व राज्य अधिकारी थोड़े समय के लिए ही विश्व राज्य अधिकारी बनेंगे। जो अभी बाप की समानता की आज्ञा प्रमाण बाप के दिलतख्तनशीन बनते हैं वो ही राज्य तख्तनशीन बनते हैं। बाप समान बनना अर्थात् बाप के दिल तख्तनशीन बनना। जैसे ब्रह्मा बाप सम्पन्न और समान बने ऐसे सम्पूर्ण और समान बनो। राज्य तख्त के अधिकारी बनो। किसी भी प्रकार के अलबेलेपन में अपना अधिकार का वर्सा वा वरदान कम नहीं प्राप्त करना। तो जमा का खाता चेक करो। नया वर्ष शुरु हुआ है ना। पिछला खाता चेक करो और नया खाता समय और बाप के वरदान से ज्यादा से ज्यादा जमा करो। सिर्फ कमाया और खाया, ऐसा खाता नहीं बनाओ! अमृतवेले योग लगाया जमा किया। क्लास में स्टडी कर जमा किया और फिर सारे दिन में परिस्थितियों के वश वा माया के वार के वश वा अपने संस्कारों के वश जो जमा किया वह युद्ध करते विजयी बनने में खर्च किया। तो रिजल्ट क्या निकली? कमाया और खाया, जमा क्या हुआ? इसलिए जमा का खाता सदा चेक करो और बढ़ाते चलो। ऐसे ही चार्ट में सिर्फ राइट नहीं करो। क्लास किया? हां। योग किया? लेकिन जैसे शक्तिशाली योग समय के प्रमाण होना चाहिए वैसे रहा? समय अच्छा पास किया, बहुत आनन्द आया, वर्तमान तो बना लेकिन वर्तमान के साथ जमा भी किया? इतना शक्तिशाली अनुभव किया? चल रहे हैं, सिर्फ यह चेक नहीं करो। किसी से भी पूछो कैसे चल रहे हो? तो कह देते बहुत अच्छे चल रहे हैं। लेकिन किस स्पीड में चल रहे हैं, यह चेक करो। चींटी की चाल चल रहे हैं वा राकेट की चाल चल रहे हैं? इस वर्ष सभी बातों में शक्तिशाली बनने की स्पीड को और परसेन्टेज को चेक करो। कितनी परसेन्टेज में जमा कर रहे हो? 5 रुपया भी कहेंगे जमा हुआ। 500 रुपया भी कहेंगे जमा हुआ! जमा तो किया लेकिन कितना किया? समझा क्या करना है।

गोल्डन जुबली की ओर जा रहे हो – यह सारा वर्ष गोल्डन जुबली का है ना! तो चेक करो हर बात में गोल्डन एजड अर्थात् सतोप्रधान स्टेज है? वा सतो अर्थात् सिल्वर एजड स्टेज है? पुरुषार्थ भी सतोप्रधान गोल्डन एजड हो। सेवा भी गोल्डन एजड हो। जरा भी पुराने संस्कार का अलाए (खाद) नहीं हो। ऐसे नहीं जैसे आजकल चांदी के ऊपर भी सोने का पानी चढ़ा देते हैं। बाहर से तो सोना लगता है लेकिन अन्दर क्या होता है? मिक्स कहेंगे ना! तो सेवा में भी अभिमान और अपमान का अलाए मिक्स न हो। इसको कहा जाता है गोल्डन एजड सेवा। स्वभाव में भी ईर्ष्या, सिद्ध और ज़िद का भाव न हो। यह है अलाए। इस अलाए को समाप्त कर गोल्डन एजड स्वभाव वाले बनो। संस्कार में सदा हाँ जी। जैसा समय, जैसी सेवा वैसे स्वयं को मोल्ड करना है अर्थात् रीयल गोल्ड बनना है। मुझे मोल्ड होना है। दूसरा करे तो मैं करुँ यह जिद्द हो जाती है। यह रीयल गोल्ड नहीं! यह अलाए समाप्त कर गोल्डन एजड बनो। सम्बन्ध में सदा हर आत्मा के प्रति शुभ भावना, कल्याण की भावना हो। स्नेह की भावना हो, सहयोग की भावना हो। कैसे भी भाव स्वभाव वाला हो लेकिन आपका सदा श्रेष्ठ भाव हो। इन सब बातों में स्व-परिवर्तन ही गोल्डन जुबली मनाना है। अलाए को जलाना अर्थात् गोल्डन जुबली मनाना। समझा – वर्ष का आरम्भ गोल्डन एजड स्थिति से करो। सहज है ना। सुनने के समय तो सब समझते हैं कि करना ही है लेकिन जब समस्या सामने आती तब सोचते यह तो बड़ी मुश्किल बात है। समस्या के समय स्व राज्य अधिकारीपन का अधिकार दिखाने का ही समय होता है। वार के समय ही विजयी बनना होता है। परीक्षा के समय ही नम्बरवन लेने का समय होता है। समस्या स्वरूप नहीं बनो लेकिन समाधान स्वरूप बनो। समझा, इस वर्ष क्या करना है? तब गोल्डन जुबली की समाप्ति सम्पन्न बनने की गोल्डन जुबली कही जायेगी। और क्या नवीनता करेंगे? बापदादा के पास सभी बच्चों के संकल्प तो पहुंचते ही हैं। प्रोग्राम में भी नवीनता क्या करेंगे? गोल्डन थॉट्स सुनाने की टापिक रखी है ना। सुनहरे संकल्प, सुनहरे विचार, जो सोना बना दें और सोने का युग लावें। यह टापिक रखी है ना। अच्छा, आज वतन में इस विषय पर रूह-रूहान हुई वो फिर सुनायेंगे। अच्छा।

सर्व वर्से और वरदान के डबल अधिकारी भाग्यवान आत्माओं को, सदा स्वराज्य अधिकारी श्रेष्ठ आत्माओं को, सदा स्वयं को गोल्डन एजड स्थिति में स्थित करने वाले रीयल गोल्ड बच्चों को, सदा स्व परिवर्तन की लगन से विश्व परिवर्तन में आगे बढ़ने वाले विशेष आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।

मीटिंग में आये हुए डॉक्टर्स से – अव्यक्त बापदादा की मुलाकात

अपने श्रेष्ठ उमंग उत्साह द्वारा अनेक आत्माओं को सदा खुश बनाने की सेवा में लगे हुए हो ना। डाक्टर्स का विशेष कार्य ही है हर आत्मा को खुशी देना। पहली दवाई खुशी है। खुशी आधी बीमारी खत्म कर देती है। तो रूहानी डाक्टर्स अर्थात् खुशी की दवाई दने वाले। तो ऐसे डॉक्टर हो ना। एक बार भी खुशी की झलक आत्मा को अनुभव हो जाए तो वह आत्मा सदा खुशी की झलक से आगे उड़ती रहेगी। तो सभी को डबल लाइट बनाए उड़ाने वाले डाक्टर्स हो ना। वह बेड से उठा देते हैं। बेड में सोने वाले पेशेन्ट को उठा देते हैं, चला देते हैं। आप पुरानी दुनिया से उठाए नई दुनिया में बिठा दो। ऐसे प्लैन बनाये हैं ना। रूहानी इन्स्ट्रुमेन्ट्स यूज करने का प्लैन बनाया है? इन्जेक्शन क्या है, गोलियां क्या हैं, ब्लड देना क्या है। यह सब रूहानी साधन बनाये हैं! किसको ब्लड देने की आवश्यकता है तो रूहानी ब्लड कौन-सा देना है? हार्ट पेशेन्ट को कौन-सी दवाई देनी है? हार्ट पेशेन्ट अर्थात् दिलशिकस्त पेशेन्ट। तो रूहानी सामग्री चाहिए। जैसे वह नई-नई इन्वेन्शन करते हैं, वो साइन्स के साधन से इन्वेन्शन करते हैं। आप साइलेन्स के साधनों से सदाकाल के लिए निरोगी बना दो। जैसे उन्हों के पास सारी लिस्ट है – यह इन्स्ट्रुमेन्ट हैं, यह इन्स्ट्रुमेन्ट है। ऐसे ही आपकी भी लिस्ट हो लम्बी। ऐसे डॉक्टर्स हो। एवरहेल्दी बनाने के इतने बढ़िया साधन हों। ऐसे आक्यूपेशन अपना बनाया है? सभी डाक्टर्स ने अपने-अपने स्थान पर ऐसा बोर्ड लगाया है एवरहेल्दी एवरवेल्दी बनने का? जैसे अपने वह आक्यूपेशन लिखते हो ऐसे ही यह लिखत हो जिसे देखकर समझें कि यह क्या है – अन्दर जाकर देखे। आकर्षण करने वाला बोर्ड हो। लिखत ऐसी हो जो परिचय लेने के बिना कोई रह न सके। वैसे बुलाने की आवश्यकता न हो लेकिन स्वयं ही आपके आगे न चाहते भी पहुंच जाएं, ऐसा बोर्ड हो। वह तो लिखते हैं एम. बी. बी. एस., फलाने-फलाने आप फिर अपना ऐसा बोर्ड पर रूहानी आक्यूपेशन लिखो जिससे वह समझें कि यह स्थान जरूरी है। ऐसी अपनी रूहानी डिग्री बनाई है या वो ही डिग्रियां लिखते हो?

(सेवा का श्रेष्ठ साधन क्या होना चाहिए) सेवा का सबसे तीखा साधन है – समर्थ संकल्प से सेवा। समर्थ संकल्प भी हों, बोल भी हों और कर्म भी हों। तीनों साथ-साथ कार्य करें। यही शक्तिशाली साधन है। वाणी में आते हो तो शक्तिशाली संकल्प की परसेन्टेज कम हो जाती है या वह परसेन्टेज होती है तो वाणी की शक्ति में फर्क पड़ जाता है। लेकिन नहीं। तीनों ही साथ-साथ हों। जैसे कोई भी पेशेन्ट को एक ही साथ कोई नब्ज देखता है, कोई ऑपरेशन करता है… इकट्ठा-इकट्ठा करते हैं। नब्ज देखने वाला पीछे देखे और ऑपरेशन वाला पहले कर ले तो क्या होगा? इकट्ठा-इकट्ठा कितना कार्य चलता है। ऐसे ही रूहानियत के भी सेवा के साधन इकट्ठा-इकट्ठा साथ-साथ चलें। बाकी सेवा के प्लैन बनाये हैं, बहुत अच्छा। लेकिन ऐसा कोई साधन बनाओ जो सभी समझे कि हाँ यह रूहानी डाक्टर सदा के लिए हेल्दी बनाने वाले हैं। अच्छा।

पार्टियों से:- 1- जो अनेक बार विजयी आत्मायें हैं, उन्हों की निशानी क्या होगी? उन्हें हर बात बहुत सहज और हल्की अनुभव होगी। जो कल्प-कल्प की विजयी आत्मायें नहीं उन्हें छोटा-सा कार्य भी मुश्किल अनुभव होगा। सहज नहीं लगेगा। हर कार्य करने के पहले स्वयं को ऐसे अनुभव करेंगे जैसे यह कार्य हुआ ही पड़ा है। होगा या नहीं होगा, यह क्वेश्चन नहीं उठेगा। हुआ ही पड़ा है, यह महसूसता सदा रहेगी। पता है सदा सफलता है ही, विजय है ही – ऐसे निश्चयबुद्धि होंगे। कोई भी बात नई नहीं लगेगी, बहुत पुरानी बात है। इसी स्मृति से स्वयं को आगे बढ़ाते रहेंगे।

2- डबल लाइट बनने की निशानी क्या होगी? डबल लाइट आत्मायें सदा सहज उड़ती कला का अनुभव करती है। कभी रूकना और कभी उड़ना ऐसे नहीं। सदा उड़ती कला के अनुभवी ऐसी डबल लाइट आत्मायें ही डबल ताज के अधिकारी बनती हैं। डबल लाइट वाले स्वत: ही ऊंची स्थिति का अनुभव करते हैं। कोई भी परिस्थिति आवे, याद रखो हम डबल लाइट हैं। बच्चे बन गये अर्थात् हल्के बन गये। कोई भी बोझ नहीं उठा सकते।

अध्याय : संगमयुग – जमा करने का युग

(अव्यक्त मुरली – 06 जनवरी 1986)


 भूमिका : त्रिकालदर्शी बापदादा और जमा का खाता

आज त्रिकालदर्शी बापदादा सभी बच्चों के जमा के खाते को देख रहे हैं।
सारे कल्प में श्रेष्ठ खाता जमा करने का समय सिर्फ यही संगमयुग है।

यह छोटा-सा युग और छोटी-सी जीवन है,
लेकिन इसी जीवन में जन्म-जन्म का भाग्य बनाया जाता है।

 जो अभी जमा किया – वही भविष्य बना।
 जो अभी गंवाया – वही राज्य पद से दूर ले गया।


 संगमयुग – अविनाशी कमाई का समय

बापदादा कहते हैं —

यह युग है
✔ अविनाशी खाता जमा करने का
✔ वर्से और वरदान पाने का
✔ पदमगुणा फल कमाने का

भक्ति में —
कमाया और खाया, फल आया और खत्म हुआ।

ज्ञान में —
कमाया और जमा हुआ,
जो जन्म-जन्म चलता रहेगा।

इसीलिए इस युग को कहा जाता है —
पुरुषोत्तम युग, धर्माऊ युग, वरदानी युग


 एक सेकेण्ड की कीमत

बापदादा पूछते हैं —

क्या जानते हो कि
इस समय का एक सेकेण्ड कितना अमूल्य है?

एक सेकेण्ड में —
✔ पदमगुणा जमा हो सकता है
✔ पदमगुणा गंवाया भी जा सकता है

प्रश्न यह नहीं है कि
“चल कैसे रहे हो?”
प्रश्न है कि
चींटी की चाल या रॉकेट की चाल?


 स्वराज्य अधिकारी बनो

विश्व का राज्य पाने से पहले
स्वराज्य अधिकारी बनना जरूरी है।

स्वराज्य अधिकारी अर्थात् —
✔ कर्मेन्द्रियों पर राज्य
✔ संस्कारों पर विजय
✔ माया पर जीत

जो अपने स्वभाव के अधीन है
वह राज्य का अधिकारी नहीं बन सकता।

 पहले मॉडल बनो – फिर विश्व मॉडल बनाओ।


 राजयोगी = राज्य अधिकारी

आप बने हैं —
राजयोगी अर्थात् राज्य अधिकारी

लेकिन यदि —
किसी स्वभाव, संस्कार या सम्बन्ध के अधीन हो
तो राज्य पद प्रजा पद बन जाता है।

इसलिए चेक करो —
मैं कितना स्व-अधिकारी बना हूँ?


 जमा का चार्ट कैसे चेक करें?

सिर्फ यह मत लिखो —
✔ योग किया
✔ क्लास की
✔ सेवा की

बल्कि यह चेक करो —
✔ कितना शक्तिशाली योग किया?
✔ कितना जमा हुआ?
✔ कितना खर्च हुआ?

कमाया और खाया — यह खाता नहीं
कमाया और जमा किया — यही राज्य पद बनाता है।


 गोल्डन एजड जीवन – रीयल गोल्ड बनो

यह वर्ष गोल्डन जुबली का वर्ष है।
हर क्षेत्र में गोल्डन एजड स्थिति होनी चाहिए —

✔ स्वभाव गोल्डन
✔ सेवा गोल्डन
✔ सम्बन्ध गोल्डन
✔ संस्कार गोल्डन

अलॉय नहीं — रीयल गोल्ड बनो।

जैसे —
सोने पर पानी चढ़ा हो तो बाहर से सोना
लेकिन अन्दर मिक्स

वैसे सेवा में —
अभिमान, ईर्ष्या, ज़िद — अलॉय हैं
इन्हें जलाना ही गोल्डन जुबली मनाना है।


 समस्या नहीं — समाधान स्वरूप बनो

समस्या के समय ही —
✔ स्वराज्य अधिकारी की पहचान होती है
✔ विजयी बनने का समय होता है
✔ नम्बर वन आने का अवसर होता है

समस्या स्वरूप नहीं
समाधान स्वरूप बनो।


 गोल्डन थॉट्स – सुनहरा युग लाने वाले विचार

गोल्डन संकल्प ऐसे हों —
जो आत्मा को सोना बना दें
और सोने का युग ले आयें।


 रूहानी डॉक्टर बनो (डॉक्टर्स से विशेष संदेश)

डॉक्टर का कार्य —
बीमारी मिटाना
लेकिन रूहानी डॉक्टर का कार्य —
आत्मा को एवरहेल्दी बनाना

पहली दवा — खुशी
खुशी आधी बीमारी मिटा देती है।

आप —
रूहानी इंजेक्शन दो
रूहानी ब्लड दो
रूहानी हार्ट टॉनिक दो

ताकि आत्मा उड़ती कला में आ जाए।


 डबल लाइट आत्माओं की पहचान

डबल लाइट आत्माएँ —
✔ सदा हल्की
✔ सदा उड़ती कला में
✔ सदा विजयी

उन्हें हर कार्य सहज लगता है
क्योंकि उन्हें पता है —
“विजय निश्चित है।”


 समापन संदेश

नया वर्ष = नया खाता
नया पुरुषार्थ = नई कमाई
नया लक्ष्य = स्वराज्य से विश्वराज्य

अलॉय जलाओ
रीयल गोल्ड बनो
जमा बढ़ाओ
राज्य पद पाओ


 Murli Notes Summary

 अव्यक्त मुरली – 06 जनवरी 1986

मुख्य संदेश:

✔ संगमयुग = जमा करने का युग
✔ एक सेकेण्ड = पदमगुणा कमाई
✔ स्वराज्य अधिकारी बनो
✔ रीयल गोल्ड जीवन
✔ गोल्डन एजड सेवा
✔ समाधान स्वरूप बनो
✔ डबल लाइट अवस्था
✔ रूहानी डॉक्टर बनकर सेवा करो

प्रश्न 1: संगमयुग को “जमा करने का युग” क्यों कहा गया है?

उत्तर:
क्योंकि पूरे कल्प में श्रेष्ठ खाता जमा करने का यही एकमात्र समय है।
इस छोटे-से जीवन में जो जमा किया जाता है वही जन्म-जन्म का भाग्य बनता है।
जो अभी जमा किया – वही भविष्य बना,
जो अभी गंवाया – वही राज्य पद से दूर ले गया।


 प्रश्न 2: संगमयुग में किस प्रकार की कमाई होती है?

उत्तर:
संगमयुग में अविनाशी कमाई होती है –
✔ वर्से की कमाई
✔ वरदान की कमाई
✔ पदमगुणा फल की कमाई

यह कमाई जन्म-जन्म साथ चलती है।


 प्रश्न 3: भक्ति और ज्ञान की कमाई में क्या अन्तर है?

उत्तर:
भक्ति में —
कमाया और खाया, फल आया और समाप्त हुआ।

ज्ञान में —
कमाया और जमा हुआ,
जो जन्म-जन्म चलता रहता है।


 प्रश्न 4: संगमयुग को पुरुषोत्तम, धर्माऊ और वरदानी युग क्यों कहा जाता है?

उत्तर:
क्योंकि यह युग आत्मा को श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बनाने वाला युग है।
यहाँ पुरुषोत्तम बनने का पुरुषार्थ होता है,
धर्म की स्थापना होती है
और वरदानों की वर्षा होती है।


 प्रश्न 5: इस समय का एक सेकेण्ड इतना अमूल्य क्यों है?

उत्तर:
क्योंकि एक सेकेण्ड में —
✔ पदमगुणा जमा हो सकता है
✔ पदमगुणा गंवाया भी जा सकता है

इसलिए प्रश्न यह नहीं कि चल कैसे रहे हो,
प्रश्न यह है — चींटी की चाल या रॉकेट की चाल?


 प्रश्न 6: स्वराज्य अधिकारी किसे कहा जाता है?

उत्तर:
स्वराज्य अधिकारी वह है जो —
✔ कर्मेन्द्रियों पर राज्य करता है
✔ संस्कारों पर विजय पाता है
✔ माया पर जीत प्राप्त करता है

जो अपने स्वभाव के अधीन है,
वह राज्य का अधिकारी नहीं बन सकता।


 प्रश्न 7: राजयोगी का सही अर्थ क्या है?

उत्तर:
राजयोगी का अर्थ है — राज्य अधिकारी।
यदि कोई स्वभाव, संस्कार या सम्बन्ध के अधीन है
तो वह राज्य पद नहीं, प्रजा पद का अधिकारी बनता है।


 प्रश्न 8: अपना जमा खाता कैसे चेक करें?

उत्तर:
सिर्फ यह मत देखो कि —
✔ योग किया
✔ क्लास की
✔ सेवा की

बल्कि यह चेक करो —
✔ कितना शक्तिशाली योग किया?
✔ कितना जमा हुआ?
✔ कितना खर्च हुआ?

कमाया और खाया — यह खाता नहीं,
कमाया और जमा किया — यही राज्य पद बनाता है।


प्रश्न 9: गोल्डन एजड जीवन का अर्थ क्या है?

उत्तर:
गोल्डन एजड जीवन का अर्थ है —
✔ स्वभाव गोल्डन
✔ सेवा गोल्डन
✔ सम्बन्ध गोल्डन
✔ संस्कार गोल्डन

अलॉय नहीं, रीयल गोल्ड बनना ही सच्ची गोल्डन जुबली है।


 प्रश्न 10: सेवा में अलॉय क्या हैं?

उत्तर:
सेवा में —
अभिमान, ईर्ष्या, ज़िद, आकर्षण — अलॉय हैं।
इन्हें जलाना ही आत्मा को रीयल गोल्ड बनाना है।


 प्रश्न 11: समस्या के समय हमारी पहचान कैसे होती है?

उत्तर:
समस्या के समय ही —
✔ स्वराज्य अधिकारी की पहचान होती है
✔ विजयी बनने का अवसर मिलता है
✔ नम्बर वन बनने का चांस मिलता है

समस्या स्वरूप नहीं, समाधान स्वरूप बनना ही श्रेष्ठता है।


 प्रश्न 12: गोल्डन थॉट्स किसे कहा जाता है?

उत्तर:
गोल्डन संकल्प वे हैं —
जो आत्मा को सोना बना दें
और सोने का युग ले आयें।


 प्रश्न 13: रूहानी डॉक्टर का कार्य क्या है?

उत्तर:
रूहानी डॉक्टर का कार्य है —
आत्मा को एवरहेल्दी बनाना।

पहली दवा — खुशी
क्योंकि खुशी आधी बीमारी मिटा देती है।


प्रश्न 14: डबल लाइट आत्माओं की पहचान क्या है?

उत्तर:
डबल लाइट आत्माएँ —
✔ सदा हल्की रहती हैं
✔ सदा उड़ती कला में रहती हैं
✔ सदा विजयी होती हैं

उन्हें हर कार्य सहज लगता है क्योंकि वे जानते हैं —
“विजय निश्चित है।”


 प्रश्न 15: इस अध्याय का मुख्य संदेश क्या है?

उत्तर:
नया वर्ष = नया खाता
नया पुरुषार्थ = नई कमाई
नया लक्ष्य = स्वराज्य से विश्वराज्य

अलॉय जलाओ
रीयल गोल्ड बनो
जमा बढ़ाओ
राज्य पद पाओ

Disclaimer

यह वीडियो ब्रह्माकुमारीज़ की अव्यक्त मुरली (06 जनवरी 1986) पर आधारित आध्यात्मिक अध्ययन एवं आत्मिक उन्नति हेतु प्रस्तुत किया गया है।
इसका उद्देश्य आत्मा को राजयोग, स्व-परिवर्तन और ईश्वरीय ज्ञान के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन की ओर प्रेरित करना है।
यह किसी भी प्रकार के अंधविश्वास या धार्मिक विवाद को बढ़ावा नहीं देता।
सभी दर्शकों से निवेदन है कि इसे आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखें और आत्मचिन्तन करें।

संगमयुग, जमा करने का युग, अव्यक्त मुरली, बापदादा, त्रिकालदर्शी बाप, आत्मिक कमाई, अविनाशी खाता, पदमगुणा फल, पुरुषोत्तम युग, वरदानी युग, एक सेकेण्ड की कीमत, स्वराज्य अधिकारी, राजयोगी जीवन, राज्य पद, रूहानी उन्नति, गोल्डन एजड जीवन, रीयल गोल्ड, आत्मिक शक्ति, समाधान स्वरूप, गोल्डन संकल्प, रूहानी डॉक्टर, डबल लाइट आत्मा, उड़ती कला, आत्मिक जागृति, ब्रह्माकुमारी ज्ञान, ईश्वरीय मुरली, राजयोग, सेवा भाव, नवयुग, भाग्य निर्माण,Confluence Age, the age of accumulation, Avyakt Murli, BapDada, the Trikaldarshi Father, spiritual earnings, imperishable account, multimillionfold fruit, Purushottam Age, the age of blessings, the price of one second, self-sovereign, Rajyogi life, state position, spiritual progress, golden aged life, real gold, spiritual power, embodiment of solutions, golden resolution, spiritual doctor, double light soul, flying art, spiritual awakening, Brahma Kumari knowledge, divine Murli, Rajyoga, spirit of service, new age, fortune building,

Avyakt Murli-1986 Tagged # Spiritual progress, #BapDada, Avyakt Murli, Brahma Kumari knowledge, Confluence Age, Divine Murli, double light soul, embodiment of solutions, flying art, fortune building, golden aged life, golden resolution, imperishable account, multimillionfold fruit, new age, Purushottam Age, Rajyoga, Rajyogi life, real gold, self-sovereign, spirit of service, spiritual awakening, Spiritual Doctor, spiritual earnings, spiritual power, state position, the age of accumulation, the age of blessings, the price of one second, the Trikaldarshi Father, अविनाशी खाता, अव्यक्त मुरली, आत्मिक कमाई, आत्मिक जागृति, आत्मिक शक्ति, ईश्वरीय मुरली, उड़ती कला, एक सेकेण्ड की कीमत, गोल्डन एजड जीवन, गोल्डन संकल्प, जमा करने का युग, डबल लाइट आत्मा, त्रिकालदर्शी बाप, नवयुग, पदमगुणा फल, पुरुषोत्तम युग, बापदादा, ब्रह्माकुमारी ज्ञान, भाग्य निर्माण, राजयोग, राजयोगी जीवन, राज्य पद, रीयल गोल्ड, रूहानी उन्नति, रूहानी डॉक्टर, वरदानी युग, संगमयुग, समाधान स्वरूप, सेवा भाव, स्वराज्य अधिकारी

Post navigation

(01) 01-01-1986 “The New Year: A year to become spiritually powerful”
2-3: In Jainism, the liberated soul and in B.K. knowledge, the Supreme Soul — are they one and the same?

Related Posts

Avyakt Murli-1986/HTML/Murli Video/Question Answer
(09)16-02-1986 “The year of golden opportunities for effort and transformation”

अव्यक्त मुरली-(09)16-02-1986 गोल्डन जुबली वर्ष में गोल्डन दुनिया और गोल्डन लाइट के स्वीट होम का अनुभव कराना। (प्रश्न और उत्तर…

(06)18-01-1986 “The power of mental strength and fearlessness”

अव्यक्त मुरली-(06)18-01-1986 “मन्सा शक्ति तथा निर्भयता की शक्ति” (प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं) 18-01-1986 “मन्सा शक्ति तथा निर्भयता…

Copyright © 2026 brahmakumarisbkomshanti | Ace News by Ascendoor | Powered by WordPress.