(44)“The best fortune of the Brahmins of the Confluence Age”

अव्यक्त मुरली-(44)“संगमयुगी ब्राह्मणों का श्रेष्ठ भाग्य”03-12-1983

(प्रश्न और उत्तर नीचे दिए गए हैं)

YouTube player

03-12-1983 “संगमयुगी ब्राह्मणों का श्रेष्ठ भाग्य”

आज रत्नागर बाप अपने सौदागर बच्चों को देख रहे हैं। सौदा सभी बच्चों ने किया है। किससे सौदा किया और किन्होंने किया है? दुनिया के हिसाब से तो बहुत भोले बच्चे हैं लेकिन भोले बच्चों ने चतुर-सुजान बाप को जाना। तो भोले हुए या चतुर हुए? दुनिया वाले जो अपने को अनेक बातों में चतुर समझते हैं उसके अन्तर में आप सबको भोले समझते हैं लेकिन आप सब उनको भोले कहते हो क्योंकि चतुर-सुजान बाप को जानने की समझ, चतुराई उन्हों में नहीं है। आप लोगों ने मूल को जान लिया और वह विस्तार में जा रहे हैं। आप सबने एक में पदम पा लिया और वह अरब-खरब गिनते ही रह गये। पहचानने की आंख, जिसको श्रेष्ठ नॉलेज की आंख कहते हैं, वह कल्प-कल्प किसको प्राप्त होती है? आप भोली आत्माओं को। वे क्या और क्यों, ऐसे और कैसे के विस्तार में ढूँढते ही रह जाते हैं और आप सभी ने “वो ही मेरा बाप है”, मेरा बाबा कहकर रत्नागर से सौदा कर लिया। ज्ञान सागर कहो, रत्नागर कहो, रत्नों की थालियां भर-भरकर दे रहे हैं। उन रत्नों से खेलते हो। रत्नों से पलते हो, रत्नों में झूलते हो, रत्न ही रत्न हैं, हिसाब कर सकते हो, कितने रत्न मिले हैं! अमृतवेले आंख खोलते बाप से मिलन मनाते रत्नों से खेलते हो ना। सारे दिन में धन्धा कौन सा करते हो! रत्नों का धन्धा करते हो ना! बुद्धि में ज्ञान रत्नों की प्वॉइंट्स गिनते हो ना। तो रत्नों के सौदागर रत्नों की खानों के मालिक हो। जितने कार्य में लगाओ उतने बढ़ते ही जाते। सौदा करना अर्थात् मालामाल बनना। तो सौदा करना आ गया है! सौदा कर लिया है वा अभी करना है? सौदागर नम्बरवार हैं वा सभी नम्बर वन हैं? लक्ष्य तो सभी का नम्बर वन है लेकिन नम्बर वन सदा रत्नों में इतना बिज़ी रहेगा जो और कोई बातों को देखने, सुनने और सोचने की फुर्सत ही नहीं होगी। माया भी बिजी देख वापस चली जायेगी। माया को बार-बार भगाने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। तो आज बापदादा एक तरफ बड़े-बड़े नामीग्रामी नॉलेजफुल कहलाने वाले बच्चों को देख रहे थे, क्या-क्या कर रहे हैं। अनेक बातों की समझ है, एक बात की समझ नहीं है। उसके अन्तर में ब्राह्मण बच्चों को देख रहे थे। बापदादा भी दोनों का अन्तर देख गीत गा रहे थे। आप भी वह गीत गाते हो। जो ब्रह्मा बाप को बहुत प्रिय लगता है, बापदादा बच्चों के प्रति गा रहे थे, जो आज ब्रह्मा बाप बहुत मस्ती में गा रहे थे – कितने भोले कितने प्यारे मीठे-मीठे बच्चे। जैसे आप लोग बाप के लिए गाते हो ना। बाप भी बच्चों के लिए यही गीत गाते, ऐसे ही इसी स्मृति-स्वरुप में किसके प्यारे हैं, किसके मीठे हैं, कौन बच्चों का गीत गाता है! यह स्मृति सदा निर्मान बनाए स्व-अभिमान के नशे में स्थित कर देती है। इसी नशे में कोई नुकसान नहीं। इतना नशा रहता है? आधा कल्प आपने भगवान के गीत गाये और अब भगवान गीत गा रहे हैं। दोनों तरफ के बच्चों को देख रहम और स्नेह दोनों आ रहे थे।

ब्रह्मा बाप को आज भारत के और विदेश के अन्जान बच्चे विशेष याद आ रहे थे। दुनिया वाले तो उन्हों को वी.आई.पी. कहते हैं लेकिन बाप उन बच्चों को वी.आई.पी. अर्थात् वेरी इनोसेन्ट पर्सन, इस रुप में देख रहे थे। आप सेन्ट हो वे इनोसेन्ट हैं लेकिन अभी उन्हों को भी अंचली दो। अंचली देने आती है! आपके लाइन में उन्हों का नम्बर अभी पीछे है वा आगे है? क्या समझते हो? (साइलेन्स की ड्रिल)

ऐसे विशेष साइलेन्स की शक्ति उन आत्माओं को दो। अभी संकल्प उठता है कि कोई सहारा, कोई नया रास्ता मिलना चाहिए। अभी चाह उत्पन्न हो रही है। अब राह दिखाना आप सबका कार्य है। “एकता और दृढ़ता” यह दो साधन हैं राह दिखाने के। संगठन की शुभ भावना ऐसी आत्माओं को भावना का फल दिलाने के निमित्त बनेगी। सर्व का शुभ संकल्प, उन आत्माओं में भी शुभ कार्य करने के संकल्प को उत्पन्न करेगा। इसी विधि को अभी से अपनाओ। फिर भी बड़ा कार्य सफल तब होता है जब सबके शुभ संकल्पों की आहुति पड़ती है। समझा। बापदादा तो यही सभी के प्रति कहते हैं कि कोई बच्चा वंचित न रह जाए। आप सभी तो मालामाल हो गये ना। अच्छा।

ऐसे श्रेष्ठ सौदा करने वाले श्रेष्ठ सौदागर, सदा रत्नों से पलने ओर खेलने वाले मास्टर रत्नागर, बाप के अति स्नेही सदा सहयोगी सिकीलधे, पहचानने के नेत्रधारी, सदा सेवाधारी, सदा मेरा बाबा के गीत गाने वाले, विशेष आत्माओं को बापदादा का याद-प्यार और नमस्ते।

पार्टियों से मुलाकात:-

मद्रास निवासियों प्रति:- सभी उमंग-उत्साह में हो ना। सभी के मन में एक ही उमंग-उत्साह है ना कि बाप को कैसे प्रत्यक्ष करें। अभी तो स्टेज भी तैयार कर रहे हो ना। स्टेज तैयार कर रहे हो प्रत्यक्षता का झण्डा लहराने के लिए। स्थूल झण्डा और भी लहराते हैं, आप सभी कौन सा झण्डा लहरायेंगे? कपड़े वाला झण्डा लहरायेंगे, क्या करेंगे? वह तो हुआ निमित्त मात्र लेकिन असली झण्डा कौन सा लहरायेंगे? बाप को प्रत्यक्ष करने का। बाप आये हैं यह आवाज फैलाने का झण्डा लहरायेंगे। इसकी तैयारी कर रहे हो ना। सभी आत्मायें जो वंचित हैं उन्हों को रोशनी मिल जाए, रास्ता मिल जाए। यही पुरुषार्थ सभी कर रहे हैं और आगे भी करना है। अभी से यह लहर फैलायेंगे तब उस समय चारों ओर यह लहर फैला सकेंगे। ऐसी तैयारी की है ना। सदा यह सोचो जो अब तक कहाँ नहीं हुआ है, वह हम करके दिखायेंगे। नया कुछ करना है। नई बात यही है जो सर्व आत्माओं को परिचय मिले और वह समझें, वर्णन करें, अनुभव करें कि बाप आ गये। अच्छा।

प्रश्न:- सबसे बड़ा खज़ाना कौन सा है? जिससे ही ज्ञान और योग की परख होती है?

उत्तर:- सबसे बड़ा खज़ाना है खुशी। चाहे कितना भी ज्ञान हो, योग हो लेकिन खुशी की प्राप्ति नहीं तो ज्ञान ठीक नहीं। कोई भी परिस्थिति आ जाए खुशी गायब नहीं हो सकती। अविनाशी बाप का अविनाशी खज़ाना मिला है इसलिए खुशी कभी गायब नहीं हो सकती। योग लगाते लेकिन खुशी नहीं तो योग ठीक नहीं। आपकी खुशी देख दूसरे आपसे पूछें कि क्या आपको मिला है, यही ज्ञान और योग की प्रत्यक्षता का साधन है।

प्रश्न:- किस लगन के आधार पर विघ्नों की समाप्ति स्वत: हो जाती है?

उत्तर:- एक बाप दूसरा न कोई, इसी लगन में मगन रहो तो विघ्न टिक नहीं सकता। विघ्न है तो लगन नहीं। विघ्न भल आयें लेकिन उसका प्रभाव न पड़े। जब स्वयं प्रभावशाली आत्मा बन जाते तो किसी का प्रभाव नहीं पड़ सकता। जैसे सूर्य को कोई कितना भी छिपाये तो छिप नहीं सकता! सदा चमकता रहता है। ऐसे ही प्रभावशाली आत्माओं को कोई भी प्रभाव अपने तरफ खींच नहीं सकता। तो सदा एक बाप दूसरा न कोई, इसी लगन में मगन रहने वाले, यही विशेष संगमयुग का अनुभव है।

प्रश्न:- संगमयुगी श्रेष्ठ पार्टधारी आत्माओं की निशानी क्या हैं?

उत्तर:- श्रेष्ठ पार्टधारी आत्मायें ऊंचे से ऊंचे बाप के साथ पार्ट बजाती है। और कोई कितना भी कई जन्म पुरुषार्थ करे लेकिन आप जैसा ऊंच पार्टधारी नहीं बन सकता। अन्य आत्मायें महात्मा बन सकती हैं, धर्म पिता बन सकती हैं। वह मैसेन्जर कहलाते हैं, आप बच्चे हो। कितना रात-दिन का फर्क है। ऐसे अपने श्रेष्ठ भाग्य को सदा स्मृति में रखते हो वा कभी भूलता, कभी याद रहता? जब हैं ही बच्चे तो भूल कैसे सकता। अविनाशी वर्सा प्राप्त होता है तो याद भी अविनाशी रहेगी। घर बैठे बिना मेहनत के बाप ने स्वयं आकर अपनी पहचान दी और अपना बनाया, आप लोग तो भटकते रहे। परिचय ही नहीं था, यथार्थ रुप का मालूम ही नहीं था, जिसको आया उसको ही बाप मान लिया। बड़ा भाई बाप समान हो सकता है लेकिन भाई से कोई वर्सा नहीं मिल सकता। पहचान न होने के कारण ढूँढते रहे। अब बाप ने अपना परिचय दिया तो ढूंढना खत्म हो गया। अभी अधिकारी बन गये। तो जो मिला है उसको बांटते रहो। अच्छा।

अध्याय : संगमयुगी ब्राह्मणों का श्रेष्ठ भाग्य

मुरली दिनांक : 03-12-1983


1. सौदागर बच्चे और सौदा

रत्नागर बाप आज अपने सौदागर बच्चों को देख रहे हैं।

  • बच्चों ने सौदा किससे किया? → रत्नागर बाप से

  • दुनिया वालों को ब्राह्मण बच्चे भोले नज़र आते हैं, पर वास्तव में वे चतुर-सुजान हैं।

  • उदाहरण : जैसे कोई सच्चा व्यापारी साधारण दिखे, पर उसका सौदा इतना अनमोल हो कि सबको मात दे दे।

 असली चतुराई यह है कि जिसने ज्ञान सागर को पहचान लिया, उसने मूल में पदम पा लिया। जबकि दुनिया अरब-खरब में भटकती रह गई।


2. रत्नों से भरा जीवन

बाबा कहते हैं –

  • आप रत्नों के सौदागर हो।

  • अमृतवेले की पहली कमाई क्या है? → ज्ञान रत्नों का खेल

  • दिन भर का धंधा कौन सा है? → रत्नों का व्यापार

उदाहरण : जैसे कोई हीरे की खान का मालिक गिन नहीं सकता कि उसके पास कितने हीरे हैं, वैसे ही आप बच्चे ज्ञान रत्नों की खान के मालिक हो।


3. असली बिज़नेस = रत्नों का व्यापार

  • सौदा करना = मालामाल बनना।

  • नम्बर वन सौदागर वही है जो इतना बिज़ी हो कि माया को पास आने का समय ही न मिले।

  • माया बिज़ी देखकर लौट जाती है।


4. भोले और प्यारे बच्चों का गीत

ब्रह्मा बाप को आज बच्चों की विशेष याद आई।

  • बाप बच्चों के लिए गीत गाते हैं – “कितने भोले कितने प्यारे बच्चे”

  • आधा कल्प बच्चों ने भगवान के गीत गाए, अब भगवान बच्चों के गीत गा रहे हैं।

 यही स्मृति आत्मा को निर्मान और स्वाभिमानी बना देती है।


5. वी.आई.पी. आत्माएँ

  • दुनिया वाले वी.आई.पी. = Very Important Person कहते हैं।

  • बाबा के अनुसार वी.आई.पी. = Very Innocent Person

  • अभी उन्हें भी “अंचली” देनी है यानी उन्हें भी ज्ञान का सहारा देना है।


6. संगठन और शुभ संकल्प की शक्ति

  • संगठन की एकता और दृढ़ता से अनजान आत्माओं को राह मिलेगी।

  • शुभ संकल्पों की आहुति से बड़े कार्य सफल होते हैं।

  • बाबा का कहना – “कोई बच्चा वंचित न रह जाए।”


7. विशेष मुलाकात (मद्रास निवासी)

  • आप आत्माओं का कार्य है – बाप की प्रत्यक्षता का झण्डा लहराना।

  • असली झण्डा कपड़े का नहीं, बल्कि वह संदेश है – “बाप आ गये हैं।”

  • यही नई बात है, यही असली सेवा है।


 प्रश्नोत्तर (Murli Q&A)

प्रश्न 1: सबसे बड़ा खज़ाना कौन सा है?
उत्तर: खुशी।
 चाहे कितना भी ज्ञान और योग हो, अगर खुशी नहीं तो योग अधूरा है। आपकी खुशी ही ज्ञान-योग की प्रत्यक्षता है।


प्रश्न 2: किस लगन से विघ्न समाप्त हो जाते हैं?
उत्तर:एक बाप दूसरा न कोई” की लगन से।
 विघ्न आ सकते हैं लेकिन प्रभाव नहीं डाल सकते। जैसे सूर्य को कोई छिपा नहीं सकता।


प्रश्न 3: संगमयुगी श्रेष्ठ पार्टधारी आत्माओं की निशानी क्या है?
उत्तर: वे ऊंचे से ऊंचे बाप के साथ पार्ट बजाती हैं।
 महात्मा, धर्मपिता, मैसेंजर बन सकते हैं, लेकिन बच्चे केवल आप हो।

डिस्क्लेमर:यह वीडियो ब्रह्माकुमारियों की अव्यक्त मुरली से प्रेरित आध्यात्मिक विचार प्रस्तुत करता है। इसका उद्देश्य केवल आत्मिक उत्थान, सकारात्मकता और जीवन में शांति का अनुभव कराना है। यह किसी भी धर्म, सम्प्रदाय या परंपरा की आलोचना नहीं करता। कृपया इसे आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सुनें।

संगमयुगी ब्राह्मणों का श्रेष्ठ भाग्य, 03 दिसंबर 1983 की मुरली, ब्रह्माकुमारीज मुरली, रत्नों का व्यापार, रत्नों का सौदा, ज्ञान रत्न, संगमयुग का भाग्य, भोले और प्यारे बच्चे, ब्राह्मण जीवन, संगमयुगी सौदागर, वी.आई.पी आत्माएँ, very innocent person, आध्यात्मिक संगठन, शुभ संकल्प की शक्ति, मद्रास निवासियों की मुलाकात, बाप की प्रत्यक्षता का झंडा, अव्यक्त मुरली, ब्रह्माकुमारीज ज्ञान, शिवबाबा के रत्न, जीवन का असली सौदा,

The best fortune of the Brahmins of the Confluence Age, Murli of 03 December 1983, Brahma Kumaris Murli, trade of gems, deal of gems, gems, fortune of the Confluence Age, innocent and loving children, Brahmin life, Confluence Age merchants, VIP souls, very innocent person, spiritual organization, power of good thoughts, meeting of the residents of Madras, flag of the Father’s revelation, Avyakt Murli, Brahma Kumaris knowledge, gems of Shiv Baba, real deal of life,